Lava Storm 5G Launch Date in India इस कीमत पर मिलेगा आपको यह धाकड़ फोन
admin
Updated At 07 Jan 2024 at 10:07 PM
Lava Storm 5G Launch Date in India: लावा कंपनी लगातार एक से लेकर एक धाकड़ फोन Indian Market में लॉन्च कर रही है। हाल ही में Lava Yuva 3 प्रो धाकड़ फोन को लांच किया था। इस जबरदस्त फोन के लॉन्चिंग और सक्सेस होने पर लावा ने अपना जबरदस्त Lava Storm 5G को लेकर आ रही है। यह फोन Indian Market में लांच हो चूका है। लावा का इस जबरदस्त फोन के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। Lava Storm 5G Launch Date in India
Lava Storm 5G Camera
सबसे पहले बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ फोन के कैमरे के बारे में, इस जबरदस्त धाकड़ फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। डे नाइट फोटो क्लिक करने के लिए इसमें जबरदस्त LED Flash Light देखन को मिलती है। इसके ही साथ ही इसमें AI फीचर भी मिलने वाले हैं। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर का खास ख्याल रखते हुए इसमें 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है और डे नाइट सेल्फी लेने के लिए इसमें जबरदस्त फ्रंट पर LED Flash Light भी दी गई है। Lava Storm 5G Launch Date in India
Lava Storm 5G Display I Lava Storm 5G Launch Date in India
इस जबरदस्त धांसू फोन में आपको बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है इस मोबाइल में आपको 6.78 Inch की बड़ी साइज आईपीएस एलसीडी डिस्पले स्क्रीन दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1080x2460 और पिक्सल डेंसिटी 396 PPI है। इस मोबाइल को जबरदस्त स्पीड और स्मूथ चलाने के लिए कंपनी की तरफ से 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस मोबाइल में आगे की तरफ पंच होल स्क्रीन की सुविधा भी दी गई है। Lava Storm 5G Launch Date in India
Lava Storm 5G Processor
अब बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ फोन के प्रोसेसर के बारे में इसमें अपडेट जबरदस्त मीडियाटेक कंपनी का मीडियाटेक Dimensity 6080 का प्रोसेसर दिया गया है। जो की एक जबरदस्त पावरफुल processor है। Lava Storm 5G Launch Date in India
Unleash the fury of STORM 5G - Stylish. Disruptive. Stunning.
— Lava Mobiles (@LavaMobile) December 22, 2023
Strike everyone with the power of STORM 5G. #StormUnleashed #Storm5G #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/K3opWa3T9O
Lava Storm 5G Specification
Features | Specification |
Storage | 128 GB |
Processor | MediaTek Dimensity 6080 |
Display | 6.78 Inch |
Battery | 5000 mAh |
Charger | 33 W |
Flash Light | Yes |
Finger Print | Yes |
Face Lock | Yes |
Lava Storm 5G Battery & Charger
इस जबरदस्त धाकड़ फोन को ओर खास बनाने के लिए कंपनी की तरफ से 5000 mAh माह की बड़ी बैटरी को इनबिल्ट किया गया है। इस जबरदस्त बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 33 W का चार्जर भी दिया गया है और इसके साथ यूएसबी टाइप सी केवल भी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि इस मोबाइल की बैटरी को फुल चार्ज यानि 0 से लेकर 100 प्रतिशत चार्ज करने पर लगभग 50 से 60 मिनट का समय लग सकता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 11 से लेकर 12 घंटे तक लगातार इस फोन को यूज़ किया जा सकता है।
Lava Storm 5G Launch Date in India
लावा का जबरदस्त धाकड़ फोन Indian Market में 22 दिसंबर 2023 को लॉन्च हो चुका है। इसको लेकर कंपनी की तरफ से ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर टीज़र भी पोस्ट किया गया है।
Lava Storm 5G Price in India
लावा की तरफ से यह धाकड़ फोन को बहुत ही कम रेट में Indian Market में उतार रहे हैं। क्योंकि इसमें खास बात यह है कि यह 5G मोबाइल है और लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ लांच किया गया है। इस जबरदस्त धाकड़ फोन का प्राइस Indian Market में 12 हजार में लॉन्च हुआ है। इस मोबाइल को आप अमेज़न की वेबसाइट पर खरीद सकते हैं।
Lava Storm 5G Rivals
लावा की तरफ से यह धाकड़ फोन इंडियन मार्केट में उतार दिया गया है। अगर बात करें इसका मुकाबला Indian Market में रियलमी सी स्टार्ट और सैमसंग गैलेक्सी m14 से हो सकता है।
यह भी पढ़े:
- iQOO Neo 9 Launch Date in India 150W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो रहा है यह फोन
- Poco C51 Flipkart Offer: यह धाकड़ फ़ोन सिर्फ 5000 में खरीदें
- Poco M6 5G Launch Date in India, इतनी कीमत में लांच हुआ पोको का ये धाकड़ फ़ोन
- OnePlus 12 Launch Date in India 24GB रैम के साथ हो रहा ये फ़ोन लांच
- Moto G Power 5G 2024 ख़तरनाक लुक वाला फ़ोन भारत में हो रहा लांच
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment