Lava Yuva 3 Pro Launch Date in India धांसू फीचर के साथ लांच हुआ Lava का फ़ोन
admin
Updated At 08 Jan 2024 at 08:53 PM
Lava Yuva 3 Pro Launch Date in India: लावा का जबरदस्त फ़ोन सिर्फ 8999 रूपए में लांच हो चूका है। इस फ़ोन में आपके लिए 50 MP का धाकड़ कैमरा दिया गया है। LAVA स्मार्टफोन कंपनी ने पिछले काफी समय में मोबाइल मार्किट में अपनी पकड़ अच्छी बना रखी है। आप को बता दे कि LAVA स्मार्ट फ़ोन कंपनी भारत की है। आज इस आर्टिकल में Lava के नए फ़ोन YUVA 3 Pro के बारे में बताने की कोशिश कर रहे है।
Lava Yuva 3 Pro Camera
सबसे पहले बात करते है इस जबरदस्त फ़ोन के कैमरे के बारे में क्यूंकि कैमरा एक ऐसा फीचर है जो की किसी भी मोबाइल को अलग लुक देता है। YUVA 3 Pro में आप को बहुत ही जबरदस्त धाकड़ कैमरा मिल रहा है। इस बजट में आप को 50 MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है और सेल्फी कैमरे में आप को 8 MP का कैमरा मिलता है। इस फ़ोन में डे नाईट फ़ोन लेने के लिए जबरदस्त LED फ़्लैश लाइट दी गई है। इस फ़ोन में डे नाईट सेल्फी फोटो लेने के लिए अलग से डिस्प्ले में ही फ़्लैश लाइट लगाई गई है जो कि इस फ़ोन को खास बनाता है।
लावा युवा 3 प्रो डिस्प्ले I Lava Yuva 3 Pro Launch Date in India
Lava Yuva 3 Pro Display: लावा के इस नए स्मार्ट फ़ोन में बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलती है। इस फ़ोन में 6.5 Inch की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है। इस डिस्प्ले का रेजोलुशन 720x1600 और Pixel Density 270 PPI भी मिलती है। इसके इलावा इस फ़ोन को फ़ास्ट और स्मूथ चलने के लिए 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फ़ोन में Bezel Less के साथ पंच होल डिस्प्ले भी शामिल किया गया है।
लावा युवा 3 प्रो प्रोसेसर
Lava Yuva 3 Pro Processor: इस फ़ोन कंपनी के इस मॉडल LAVA YUVA 3 Pro में प्रोसेसर पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इस धाकड़ फ़ोन में जबरदस्त प्रोसेसर Unisoc T616 का इस्तेमाल किया गया है। जो कि जबरदस्त धाकड़ प्रोसेसर की कैटागोरी में सबसे बढ़िया प्रोसेसर माना जाता है।
लावा युवा 3 प्रो बैटरी और चार्जर
Lava Yuva 3 Pro Battery & Charger: इस जबरदस्त स्मार्ट फ़ोन को खास बनाने के लिए इस फ़ोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी इन्सर्ट की गई है। इस धाकड़ जबरदस्त बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 18 W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है और इस में USB Type C का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी दावा करती है कि इस फ़ोन को फुल चार्ज यानी 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने के लिए सिर्फ 35 से 40 मिनट का समय लगता है। ये फ़ोन फुल चार्ज होने के बाद लगभग लगातार 11 से 12 घंट तक यूज़ किया जा सकता है।
Introducing Yuva 3 Pro: The Gold Standard of smartphone is finally here!
Price: ₹8,999
Available at your nearby retail outlets & Lava E-store #Yuva3Pro #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/7MY0X8rK0mAdvertisement Here— Lava Mobiles (@LavaMobile) December 14, 2023
लावा युवा 3 प्रो भारत में लांच की तारीख
Lava Yuva 3 Pro Launch Date in India: लावा का ये जबरदस्त फ़ोन LAVA YUVA 3 Pro 14 दिसंबर 2023 को Indian Market में उतार चूका है। जिसको लेकर लावा यूजर बहुत ही खुश नजर आ रहे है। LAVA YUVA 3 Pro बहुत ही जल्द विश्व की सबसे बड़ी स्मार्ट फ़ोन सेल वेबसाइट अमेज़न और फ्लिप्कार्ट पर देखने को मिल जायेगा।
लावा युवा 3 प्रो भारत में कीमत
Lava Yuva 3 Pro Price in India: लावा का यह फ़ोन LAVA YUVA 3 Pro का प्राइस कंपनी की तरफ से सिर्फ 8999 रूपए रखा है। इस को लेकर LAVA का ऑफिसियल X हैंडल पर इसका टीजर भी Tweet किया है। इसके इलावा ये नए फ़ोन के प्राइस के बारे में भी जानकारी दिखाई गई है।
लावा युवा 3 प्रो स्पेसिफिकेशन
Lava Yuva 3 Pro Specification: अब बात करते है इस जबरदस्त फ़ोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Features | Specifications |
Model | LAVA YUVA 3 Pro |
Processor | UNISOC T616 |
Storage | 128 GB |
RAM | 8GB |
Display | 6.5 |
Battery | 5000 mAh |
Fingerprint | Yes |
Face Lock | Yes |
लावा युवा 3 प्रो राइवल
Lava Yuva 3 Pro Rivals: अब अंतिम में बात करते है इस जबरदस्त मोबाइल का मुकाबला Indian Market में Redmi 13C के साथ हो सकता है। रेड्मी की तरफ से ये फ़ोन हाल ही में लांच किया गया है।
यह भी पढ़े :
- Vivo X100 Pro 5G Launch Date in India: 12GB RAM के साथ हो रहा है लांच
- Huawei Mate 60 RS Ultimate ये फ़ोन iPhone देगा टक्कर, देंखे फीचर्स
- Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G: आ गया स्मार्ट फ़ोन का बाप धांसू फीचर के साथ
- Nothing Phone 3 Pricing and Release Date जबरदस्त लुक के साथ होगा यह फ़ोन लांच
- Amazon Laptop Deals: i5 MI Laptop पर मिल रही है 39% की भारी छुट
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment