Lungs Damage Symptoms: फेफड़ो ख़राब होने से पहले देता है 9 तरह के संकेत
admin
Updated At 25 Jan 2024 at 05:03 AM
Lungs Damage Symptoms: इस तरह की हो प्रॉब्लम तो न करें इग्नोर
फेफड़े हमारे शरीर (Lungs Damage Symptoms) का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग हैं जो हमारे शरीर में ऑक्सीजन को फ़िल्टर करके पुरे शरीर में पहुँचाने का काम करते है। फेफड़ों के ख़राब होने के लक्षणों को पहचानना बहुत ही जरुरी होता है क्योंकि जल्दी पता लगाने से फेफड़ो का इलाज सही समय पर किया जा सकता है। दरअसल यदि आपको हेल्दी रहना है तो अपने फेफड़ों की सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि आपके लंग्स ही ऑक्सीजन को फिल्टर करके आपके शरीर तक पहुंचाते हैं। Lungs Damage Symptoms In Hindi
इसके इलावा अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, टीबी, आईएलडी, फेफड़ों का कैंसर तक की बिमारिओ का शिकार हो सकते है। अक्सर लोग इस बीमारी को शुरुआती तौर पर समझ नहीं पाते और जब समस्या बढ़ जाती है तो इसे संभालना मुश्किल हो जाता है। इस लेख के माध्यम से आप को फेफड़ो से जुड़े संकेतो के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेंगे। बस आप ने इस लेख को पूरा पढना है।
लगातार खांसी: अगर आप को लगातार खांसी हो रही है जो कई हफ्तों से हो रही है और अगर इसमें बलगम या खून निकलता हो, तो यह फेफड़ों में प्रॉब्लम होने के कारन हो सकते है। खांसी से छाती में घर-घराहट या तेज आवाज भी हो सकती है।
छाती में दर्द(Pain in chest Symptoms of Lungs Damage):
अगर आप की छाती में कई दिनों से दर्द महसूस हो रहा है तो इसे आप नार्मल में न लेकर जाये क्यूंकि ये फेफड़ो की प्रॉब्लम हो सकती है।
सांस लेने में दिकत: अगर आप को लम्बे समय से साँस लेने में दिकत हो रही है या सांस फूलना महसूस होना, खासकर शारीरिक गतिविधि के दौरान या आराम करते समय, फेफड़ों की प्रॉब्लम होने के संकेत हो सकता है। यह लक्षण समय के साथ खराब हो सकता है। Fefde Kharab Hone Ke Lakshan
यह खबर भी पढ़े :
- Liver Problem Symptoms: लीवर कमजोर के लक्षण, सही समय पर करें इलाज
- ग्रीन टी पीने से अनेको फायदे, कई बीमारियों से मिलता है छुटकारा
- Coconut Water Health Benefits: एक ऐसा पानी जो सेंकडो बीमारियों पर भारी
- Raisins Benefits : किशमिश ऐसा खजाना, जो करेगा आपको अनेकों फायदे
थकान: अगर आप अच्छी तरह से आराम करने के बाद भी आपको थकान या कमजोरी हो रही है तो ये फेफड़ों की प्रॉब्लम से जुड़ी हो सकती है। फेफड़ों की बीमारियाँ जो ऑक्सीजन का सेवन कम करती हैं और फेफड़ों की कार्यप्रणाली को ख़राब करती हैं।
बलगम आना: अगर किसी वियक्ति को करीब एक महीने से खांसी के कारन बलगम आने की प्रॉब्लम हो रही तो फ़ौरन डॉक्टर को दिखाए क्यूंकि ये लक्षण फेफड़ो के ख़राब होने के संकेत हो सकते है। ऐसे में इसे बिलकुल भी अनदेखा न करें। lungs damage
वजन कम होना: अगर आप का वजन तेजी से कम हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें क्यूंकि ये ट्यूमर के खतरा भी हो सकता है। अगर आप के साथ कुछ ऐसा हो रहा है तो इसे इग्नौर न करें। Lungs Damage Symptoms
आवाज में बदलाव:
अगर आप की आवाज में एक दम तबदीली आने लगे या बोलने में दिकत आ रही हो तो ये फेफड़ो की प्रॉब्लम हो सकती है। इस तरह के संकेत दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे क्युकी ये खतरनाक साबित हो सकता है।
सीढ़ियां चढ़ने में प्रॉब्लम आना: अगर आपको सीढ़ियां चढ़ने में कोई परेशानी आ रही है यानी साँस फुल रही है तो ये श्वसन प्रणाली में गड़बड़ी के संकेत हो सकते है। इस तरह के लक्षण फेफड़ों में दिकत होने के संकेत भी हो सकते है। अगर आप को सीढ़ियां के चढ़ने में दिकत हो रही है तो इसको नार्मल न ले फोरन डॉक्टर से संपर्क कर इसका इलाज ले। Lungs Issue
खांसी खून: अगर आपको लगातार खांसी हो रही है और खांसी के कारण खून खून आ रहा है, तो यह आपके रेस्पिरेटरी सिस्टम की खराबी की ओर इशारा करता है। आप आप ऐसे में घरेलू इलाज के भरोसे बिल्कुल भी ना रहे डॉक्टर या विशेषज्ञ से तुरंत संपर्क करें।
इस लेख में आप को फेफड़ो में दिकत के संकेतो के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है अगर आप को इस तरह की कोई परेशानी है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। दी स्टेट हेडलाइंस इस की कोई पुष्टि नहीं करता और न ही कोई जिमेवारी लेगा है। Lungs Damage Symptoms
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment