होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

Maruti Alto K10 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, ऐसे करें अप्लाई

Featured Image

admin

Updated At 11 Jan 2024 at 09:31 PM

Follow us on

राजेश सचदेवा
दिल्ली।
Maruti Alto K10 Big Discount: सभी के दिल पर राज करने वाली मारुति सुजुकी इस Festival Season में अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर के साथ डिस्काउंट दे रही है। वैसे तो इस Festival Season में सिर्फ मारुती सजुकी ही नहीं सभी कंपनिया ही ऑफर के साथ अच्छा डिस्काउंट दे रही है। अगर बात करें Maruti के गाड़ियों की लाइनअप की तो इस में आप को एक से एक बेहतर और अपडेट फीचर के साथ गाड़ियाँ है। अगर बात करें सबसे सस्ती और जबरदस्त कार तो इसमें सबसे आगे मारुती को ही देखोगे और इसमें सबसे सस्ती और जबरदस्त K10 है। Maruti Company की तरफ से Alto K10 में ग्राहकों को 49 हजार का हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिन लोगो को कम बजट में बेहतरीन कार की जरूरत है तो मारुति ऑल्टो K10 सबसे बेहतर विकल्प है। Maruti Alto K10 Big Discount

Maruti Alto K10

Maruti Alto K10 Price List In India

Alto K10 को Indian Market में कुल 4 Varient के साथ पेश किया जाता है जिसमे आपको LXI, VXI, STD और VXI+ शामिल है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो ये 3.99 लाख रूपए से शुरू होकर 5.96 लाख रुपए लगभग एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है।

Advertisement Here
EngineModelMileageTransmissionFuelPrice (Ex-Showroom)Waiting Time
998ccAlto K10 VXI24.39 KmplManualPetrol5.06 Lac2 Month
998ccAlto K10 STD24.39 KmplManualPetrol3.99 Lac2 Month
998ccAlto K10 VXI Plus24.39 KmplManualPetrol5.35 Lac2 Month
998ccAlto K10 LXI24.39 KmplManualPetrol4.83 Lac2 Month
Maruti Alto K10 Big Discount

मारुती अल्टो K10 का जबरदस्त इंजन

हचबैक को Power देने के लिए 1.0 लीटर Duel Jet Petrol Engine का प्रयोग किया जाता है, जोकि 67 bhp और 89 nm का Tark जनरेट करती हैं। इसमें आप को 5 Speed Manual और 5 Speed Gear Box की सुविधा मिलती है। इसको पेट्रोल के साथ CNG के साथ भी पेश किया गया है इसमें आपको 57Bhp और 82Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Maruti Alto K10 Big Discount

Maruti Alto K10 Mileage

अब बात करते है इसके Mileage की इसमें आप को आइडल Engine Start स्टॉप Technology की भी पेशकश करती है। Maruti दावा करती है कि Manual Transmission के साथ 24.39 KM प्रति लीटर की Mileage देती है जबकि MT Gear Box 24.90 KM प्रति लीटर की Mileage देती है, जो की बहुत ही बढ़िया Mileage देने वाली गाडी है।

Advertisement Here
Maruti Alto K10 Big Discount
Maruti Alto K10 Features

सबसे पहले बात करते है इसके फीचर क्युकी किसी भी गाडी को खास बनाने के लिए सबसे एहम रोल फीचर का है। इस Alto K10 में आपको 7 Inch Touch Infotainment System, Manual AC Control, बिना चाबी के एंट्री और Digital Instrument Cluster के इलावा Manual Adjustable ORVM के साथ पेश किया जाता है।

यह भी पढ़े :

Advertisement Here

Maruti Alto K10 Safety Features

अब बात करते है सेफ्टी की जो की सबसे अधिक और सबसे एहम फीचर है। इसमें सुरक्षा को देखते हुए आप को 2 AirBags, ABS के साथ EBD Reverse Parking Camera जैसी खास सुरक्षा सुविधा दी गई है। Maruti Alto K10 Big Discount

Advertisement Here
https://www.youtube.com/watch?v=alo_BCdekxI
Maruti Alto K10 Competition

इसका मुकाबला Indian मार्किट में Renault Kwid के साथ हो सकता है। आप को बता दे कि इतनी ही कीमत पर और वो भी मारुती की S Presso का नाम आता है। इसके इलावा अगर आप ने Alto K10 लेने के बारे में सोच रहे है तो इसकी 2 महीने की वेटिंग पीरियड चल रही है।  

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment