Maruti Alto K10 अपने ग्रहको को दे रहा 54 हजार का भारी डिस्काउंट

Maruti Alto K10: मारुति सुजुकी अपने ग्रहको को Christmas और नए साल की ख़ुशी के मौके पर जबरदस्त छुट दे रहा है। अगर आप को इस छुट के बारे में नहीं पता तो जल्द से जल्द नजदीकी शोरूम में जा कर इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। ये छुट सिर्फ मारुति कंपनी ही नहीं बल्कि 4 पहियों गाडी बनाने वाली सभी कंपनिया इस तरफ की छुट दे रही है। मारुति कंपनी की Lineup में एक से बढ़कर एक कार है लेकिन सबसे सस्ती और जबरदस्त कार आल्टो ही बनी हुई है और ग्राहकों की भी पहली पसंद भी है। कंपनी की तरफ से इस आल्टो कार पर 54 हजार रूपए का जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये कार उन लोगो के लिए बेहतर विकल्प है जो कम दाम में फोर व्हीलर लेना चाहते है।
Maruti Alto K10 Features

सबसे पहले बात करते है इस जबरदस्त कार के फीचर की क्यूंकि किसी भी गाडी को खरीदने से पहले ग्राहक फीचर की बात सबसे पहले करता है। इसीलिए फीचर ही एक एहम हिस्सा है जिस से किसी भी कार को चार चाँद लगा सकता है। इस जबरदस्त कार में आप को 7 Inch Touch Screen Infotainment System, Music Control, Manual AC Control, Height Adjustable, Digital Instrument Cluster के इलावा बहुत से फीचर मिलते है जो कि इस कार को खास बनाता है।
मारुति आल्टो के 10 का जबरदस्त इंजन

अब बात करते है इस जबरदस्त कार के इंजन की, इस कार में आप को 1.0 Litre Duel Jet Petrol Engine देखने को मिलता है। जो कि 67 BHP और 89 nm का Torque जेनरेट करती है। इस कार में आप को 5 Speed Gear Box देखने को मिलता है। ये कार पेट्रोल के इलावा CNG में उपलब्ध है।
Maruti Alto K10 Discount
मारुति सुजुकी अपनी एरिना Dealership के तहत Alto Car पर कई तरह की छुट दे रही है। कंपनी की तरफ से Cash Discount, Corporate Discount और Exchange Bonus आदि शामिल है।

Maruti Alto K10 Price List in India
मारुति की Alto K10 को Indian Market में कुल 4 Varient के अंदर पेश करता है। इस 4 Varient में जिस में LXI, VXI, STD और VXI Plus शामिल है। इस जबरदस्त कार का प्राइस 3.99 लाख से स्टार्ट हो कर लगभग 5.96 लाख रूपए Ex Showroom Delhi रखी गई है।
Maruti Alto K10 Mileage
मारुति कंपनी की तरफ से इसमें बेहतरीन माइलेज देने के लिए इसमें Idel Engine Start Technology को भी पेश कश करती है। कंपनी दावा करती है कि Manual Transmission के साथ 2439 KMPL का जबरदस्त Mileage देती है। अगर बात करें इसके CNG मॉडल की तो इसमें आप को 33.85 KM किलोग्राम का Mileage देखने को मिलता है।

Maruti Alto K10 Safety Features
अब बात करते है इस जबरदस्त कार के सेफ्टी फीचर की क्यूंकि मारुति कंपनी कभी भी सेफ्टी के मामले में लाइटली नहीं लेती है। इस कार में आप को 2 Airbag मिलते है। इस कार में आप को एबीएस के साथ ईबीडी, Reverse Parking Camera और Reverse Parking Censor जैसी सुरक्षा देखने को मिलती है।
Maruti Alto K10 Rivals
अगर बात करें इस जबरदस्त मारुति alto k10 कार का मुकाबला Indian Market में रीनॉल्ट क्विड के साथ हो सकता है। इसके इलावा बात करें इस प्राइस में सिर्फ मारुती की ही कार नजर आती है जो है एस प्रेस्सो।
यह भी पढ़े :
- New Year Offer Hero Splendor Plus सिर्फ 2,515 में लें जाए घर इस धमाकेदार ऑफर के साथ
- Yamaha MT 15 V2 धांसू बाइक पर जबरदस्त ऑफर, इतनी कीमत पर ले जाएँ घर
- Volkswagen Taigun सिमित समय के लिए मिल रहा 1.46 लाख का महा डिस्काउंट, जल्दी करें
- Tata Tiago EV की इलेक्ट्रिक कार के फीचर जान हो जाओगे हैरान
- Apache RR 310 धांसू बाइक को ले जाये घर सिर्फ 31000 रूपए में
Advertisement

जरूर पढ़ें

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली

Vigilance Bureau : रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस ब्यूरो द्वारा सिपाही गिरफ्तार

Education Budget : शिक्षा के क्षेत्र में 12 प्रतिशत बजट की बढ़ोतरी कर रचा इतिहास
Advertisement