Maruti Brezza EV इलेक्ट्रिक कार मार्किट में मचाने आ रही है धमाल
admin
Updated At 07 Jan 2024 at 09:40 PM
Maruti Brezza EV: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में एक जबरदस्त खबर सामने आई है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की तरफ से पहले इलेक्ट्रिक कार को Indian Market में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालाँकि इसके नाम के बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी घोषणा नहीं की गई है। ऑटोमोबाइल मार्केट से निकली खबर के अनुसार इस धाकड़ कार कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार का नाम ब्रेजा EV के नाम के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में जबरदस्त जानकारी और कार की स्पेसिफिकेशन फीचर्स के बारे में बताने की कोशिश करते हैं। Maruti Brezza EV
Maruti Brezza EV Design and Features
सबसे पहले बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ अपकमिंग कार के फीचर के बारे में क्योंकि किसी भी गाड़ी को स्पेशल बनाने का सबसे अहम रोल फीचर का ही होता है। मारुति ब्रेजा पेट्रोल गाड़ी से अलग दिखने वाली इलेक्ट्रिक ब्रेजा कार eVX कांसेप्ट को पर्दर्शित करती है। यह कार Bold और फ्यूचर डिजाईन का दावा करती है। इस कार में आप को LED Light, Roofline, जबरदस्त Interior Design, Touch Screen Infotainment System, Comfortable Seat, High Tech Features के इलावा कई फीचर देखने को मिलते है। Maruti Brezza EV
मारुती ब्रेज्ज़ा ईवी Power & Range
इस इलेक्ट्रिक जबरदस्त कार में 60 किलोवाट का लिथियम आयरन बैटरी पैक कॉर्पोरेट देखने को मिलता है। जो कि इसे 550 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती है। यह जबरदस्त धाकड़ का ड्यूल मोटर सेटअप के साथ पेश हो सकती है। जो लगभग 200 bhp का पावर आउटपुट प्रदान कर सकती है। इसका मतलब है कि यह धाकड़ कार जबरदस्त स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी और इसके इलावा आपको आरामदायक ड्राइविंग का अनुभव भी दे सकती है।
Maruti Brezza EV Price & Launch Date
इस धाकड़ ब्रेजा इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग Indian Market में कब होगी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह धाकड़ कार अक्तूबर नवम्बर 2024 या जनवरी 2025 तक Indian Market में लॉन्च हो सकती है। अगर बात करें इस धाकड़ कार की कीमत की तो इसकी भी पूरी जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है। कार एक्सपर्ट वेबसाइट के अनुसार यह कार इंडियन मार्केट में 20 से 25 लाख रुपए के बीच में Indian Market में लॉन्च हो सकती है। Maruti Brezza EV
Maruti Brezza EV Battery and Charging
यह धाकड़ कार eVX फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के आने की उम्मीद की जा रही है। जो कि कुछ ही मिनटों में बैटरी को फुल चार्ज यानि 0 से 80% तक का चार्ज करने की सुविधा देती है। इस धाकड़ में ड्यूल मोटर सेटअप भी दिया गया है जो की बेहतरीन ऑन रोड परफॉर्मेंस दे सकती है। अगर बात करें इसकी रेंज की तो यह एक बार फुल चार्ज होने पर 550 किलोमीटर की अनुमानित रेंज दे सकती है।
Maruti Brezza EV Safety Features
आप बात करते हैं इस धाकड़ कार की सेफ्टी फीचर्स के बारे में eVX में कई एयरबैग, ABS के साथ EBD, Electronic सैटेबिलिटी Control और कई सेफ्टी फीचर मौजूद है जो ग्राहकों को सेफ्टी देते हैं।
यह भी पढ़े :
- New Year Offer Yamaha MT 15 इस धाकड़ बाइक को इतनी कीमत पर ले जाए घर
- New Year Offer Tata Tiago मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, कंपनी ने दी जानकारी
- Kia Sonet Facelift की इस तारीख से होगी बुकिंग शुरू, पढ़े पूरी जानकारी
- Tata Nexon EV कंपनी दे रही है 2.70 लाख की छुट, ग्राहकों की लगी लाटरी
ऊपर दी गई जानकारी संभावित जानकारी है और ये धाकड़ कार लॉन्च के समय ही इसके बारे में खुलासे हो सकते है। इसकी कार की जानकारी इस वेबसाइट अपडेट होती रहेगी। यह ध्यान भी रखे सुरक्षा हर किसी की खुद जिमेदारी है।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment