Mega Parents Teacher Meeting : मेगा पी.टी.एम. के दौरान अभिभावकों से लिया फीडबैक

चंडीगढ़/पठानकोट, 5 फरवरी
Punjab के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, Students के बेहतर प्रदर्शन के लिए समय-समय पर अभिभावकों को जानकारी देने और विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से Feedback लेकर शिक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स. Bhagwant Singh Mann की Government द्वारा शुरू की गई मेगा PTM मुहिम के तहत आज जिले के सभी Government School में मेगा पी.टी.एम. (अभिभावक-शिक्षक बैठकें) आयोजित की गईं जिसमें अभिभावकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह घोषणा आज श्री लाल चंद कटारूचक्क कैबिनेट मंत्री पंजाब ने जिला पठानकोट के दो स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठक के दौरान भाग लेते हुए की। इस मौके पर अन्य के अलावा श्री राजेश कुमार जिला शिक्षा अधिकारी पठानकोट (सैकेंडरी), नरेश कुमार जिला प्रधान बी.सी. विंग, विजय कुमार कटारूचक्क, पवन कुमार ब्लॉक प्रधान और अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि आज श्री लाल चंद कटरूचक्क कैबिनेट मंत्री पंजाब ने सरकारी हाई स्कूल सरना और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मलिकपुर में मेगा पी.टी.एम. के दौरान शिरकत की और शिक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रमुखों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए। इस मौके पर संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री पंजाब ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मेगा पी.टी.एम. के दौरान अभिभावकों ने सरकारी स्कूलों में दी जा रही शिक्षा पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नई एवं ऐतिहासिक पहलकदमियां शुरू की हैं, जिनकी अभिभावकों द्वारा भरपूर प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने कहा कि मान सरकार के सकारात्मक फैसलों की बदौलत सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है। अब लोग निजी स्कूलों की बजाय सरकारी स्कूलों को अधिक महत्व दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मान सरकार द्वारा शिक्षा को प्राथमिकता देने और बच्चों को निजी स्कूलों से हटाकर सरकारी में दाखिला लेने से शिक्षकों को भी प्रोत्साहन मिला है और वे उत्साहपूर्वक काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सरकारी हाई स्कूल सरना में अभिभावकों ने खेल मैदान में मिट्टी डालने की मांग की है। इस संबंध में मौके पर उन्होंने पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर को संबंधित विभाग से कहकर स्कूल मैदान में मिट्टी डालकर इसे तत्काल ऊंचा करने के निर्देश दिए।
पठानकोट में स्कूलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 2.63 करोड़ रुपए जारी--कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटरूचक्क ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए करोड़ों रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में पठानकोट जिले में स्कूलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 2.63 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं जिससे विद्यार्थियों के लिए मौलिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
पठानकोट के होनहार छात्र जाएंगे विभिन्न राज्यों के 6 दिन के शैक्षिक दौरे पर--कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटरूचक्क ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा प्रिंसिपलों और शिक्षकों को देश-विदेश में प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भेजने के बाद अब होनहार विद्यार्थियों को शैक्षिक दौरे पर देश के विभिन्न राज्यों में भेजने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के होनहार विद्यार्थियों में शामिल होकर जल्द ही जिला पठानकोट के होनहार विद्यार्थी विभिन्न राज्यों के 6 दिनों के दौरे पर जाएंगे।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

Marathon : नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली
Advertisement