होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

MG Hector Plus ने 40 हजार रूपए का किया इजाफा, अब इतने देने होंगे रूपए

Featured Image

admin

Updated At 11 Jan 2024 at 05:31 PM

Follow us on

राजेश सचदेवा
दिल्ली
MG Hector Plus Price Hike: MG Moters ने Indian Market में अपनी सबसे जबरदस्त धांसू MG Hector की कीमतों में फिर से इजाफ़ा कर दिया है। MG Hector को Indian Market में 5 January 2023 को लांच किया गया था। पिछले कुछ दिनों पहले Hector और Hector Plus में 1.37 लाख रुपए की कटौती की थी, और अब Company की तरफ से इसमें फिर से इजाफ़ा किया है।

MG Hector Plus Features List

MG Hector Plus

सबसे पहले बात करते है फीचर की क्यूंकि किसी भी गाडी को अलग लुक देने के लिए फीचर का सबसे एहम रोल होता है। इसमें गाडी को खास बनाने के लिए इस में जबरदस्त फीचर दिए गये है और कई बेहतरीन तकनीक का उपयोग किया गया है। इसमें 14 Inch Touch Screen Infotainment System, 7 Inch Fully Digital Instrument Cluster, Advance Turn Indicator, Steering Wheel घूमने के साथ Indicator, Height Adjustable Driver Seat, Sunroof, Leather Seat Cover, AC Control System और कई तरह की फीचर इसमें दिए गये है।

Advertisement Here

एमजी हेक्टर प्लस Safety Features

MG Hector Plus

अब बात करते है सुरक्षा कि तो कंपनी अपने ग्राहकों को हमेशा ही जबरदस्त सुरक्षा देती है और इस मामले में कभी भी समझोता नहीं करते है। सुरक्षा सुविधा में इसे Standard तौर पर 6 Airbag, Electronic Stability Control, Tire Presser Control, 360 Camera, Parking Censor, ADAS तकनीकी के अंदर एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, Automatic Emergency Breaking, Rear Crossing Traffic Alert, ट्रैफिक जाम एसिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग System के इलावा जबरदस्त फीचर मिलते है।  

MG Hector Plus Engine

अब बात करते है इसके Engine की इसमें आपको 2 Engine का विकल्प दिया गया है। इसमें 1.5 लीटर Turbo Petrol Engine जो की 143 BHP और 250 nm Torque Generate करती है। दूसरा 2.0 लीटर Diesel Engine जो की 170 BHP और 350 nm का Torque Generate करती है। जबकि इसके Petrol Unit में CBT Gear Box ऑफर किया गया है।  अब बात करते है Mileage की तो कंपनी का दावा है कि माइलेज 15.18 KMPL का है।

Advertisement Here
MG Hector Plus New Price List

एम हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में बा 40 हजार रूपए का इजाफा दिया गया है। इस इजाफे के बाद अब इसकी कीमत Indian Market में 15 लाख रूपए Ex Showroom के साथ होते है।

MG Hector Plus
MG Hector Plus

इस गाडी को Indian Market में कुल 5 Varient के साथ पेश किया है जिसके अंदर स्मार्ट प्रो, स्मार्ट, शार्प प्रो और स्टाइल और टॉप मॉडल Savvy Pro शामिल किया है। इसके साथ ही दो Dual Ton और 6 Monoton Color के विकल्प में पेश किया गया है। ये गाडी SUV 5 Seater है और अगर इसके टॉप Varient की बात की जाये तो इसमें 6 Seater और 7 Seater का Layout मिलता है।

Advertisement Here
https://www.youtube.com/watch?v=AMIQaBsLSWA
MG Hector Plus Rivals

इसका मुकाबला Indian Market में महिंद्रा XUV700, Tata हरियर फेसलिफ्ट और स्कार्पियो N के साथ होता है।  

यह भी पढ़े :

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment