Mahatma Gandhi Nrega Job Card : पंजाब के गांवों में 10 हजार से ज्यादा कैंप लगाए गए

चंडीगढ़, 18 फरवरी:
पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद के प्रयासों के चलते Punjab भर में पिछले करीब डेढ़ महीने में 65,607 नए Mahatma Gandhi Nrega Job Card बनाए गए हैं। जनवरी माह में Department की पहली समीक्षा बैठक के दौरान सौंद ने सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिया था कि गांवों में अधिक से अधिक कैंप लगाकर जरूरतमंद और छूटे हुए लोगों के MGnrega के तहत कार्ड तुरंत बनाए जाएं।
पंचायत मंत्री के इन आदेशों के बाद पंजाब भर के गांवों में 10,533 कैंप लगाकर 65,607 नए जॉब कार्ड बनाए गए हैं। इनमें 2,180 जॉब कार्ड दिव्यांग लोगों के भी शामिल हैं। इस तरह वर्तमान समय में पंजाब में मगनरेगा के तहत कुल 12,27,603 जॉब कार्ड चल रहे हैं।
सौंद ने कहा कि गांवों में अधिक से अधिक रोजगार देने के उद्देश्य से मगनरेगा के जॉब कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारियों को कहा गया है कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रखी जाए ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति कार्ड बनवाने से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक 2.68 करोड़ से अधिक मानव दिहाड़ी सृजित किए गए हैं और 7 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
गांवों में मगनरेगा के जॉब कार्ड बनाने के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पंचायत मंत्री सौंद ने बताया कि फाजिल्का में 434 कैंप लगाकर 8,497 जॉब कार्ड बनाए गए। इसी तरह गुरदासपुर में 443 कैंपों में 8,309 कार्ड, पटियाला में 1,022 कैंपों में 6,984 कार्ड, अमृतसर में 855 कैंपों में 4,850 कार्ड, होशियारपुर में 640 कैंपों में 4,551 कार्ड, जालंधर में 874 कैंपों में 4,013 कार्ड, लुधियाना में 833 कैंपों में 3,642 कार्ड, संगरूर में 421 कैंपों में 3,622 कार्ड, तरनतारन में 575 कैंपों में 3,226 कार्ड और पठानकोट में 421 कैंपों में 2,510 जॉब कार्ड बनाए गए।
उन्होंने आगे बताया कि मानसा में 216 कैंपों में 2,429 कार्ड, बठिंडा में 318 कैंपों में 1,923 कार्ड, मोगा में 320 कैंपों में 1,820 कार्ड, फिरोजपुर में 385 कैंपों में 1,753 कार्ड, रोपड़ में 611 कैंपों में 1,636 कार्ड, कपूरथला में 435 कैंपों में 1,292 कार्ड, फरीदकोट में 243 कैंपों में 1,238 कार्ड, शहीद भगत सिंह नगर में 192 कैंपों में 801 कार्ड, साहिबजादा अजीत सिंह नगर में 375 कैंपों में 603 कार्ड, बरनाला में 105 कैंपों में 543 कार्ड, श्री मुक्तसर साहिब में 240 कैंपों में 510 कार्ड, मालेरकोटला में 171 कैंपों में 493 कार्ड और फतेहगढ़ साहिब में 404 कैंपों में 362 नए जॉब कार्ड बनाए गए हैं।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली

Vigilance Bureau : रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस ब्यूरो द्वारा सिपाही गिरफ्तार

Education Budget : शिक्षा के क्षेत्र में 12 प्रतिशत बजट की बढ़ोतरी कर रचा इतिहास
Advertisement