Moto G Power 5G 2024 ख़तरनाक लुक वाला फ़ोन भारत में हो रहा लांच
admin
Updated At 08 Jan 2024 at 05:13 PM
Moto G Power 5G 2024: मोटरोला की तरफ से जबरदस्त पावर सीरीज लेकर आ रही है। मोटरोला के पावर सीरीज लांच होने से पहले ही इस जबरदस्त धाकड़ फोन के डिजाइन और फीचर लीक हो गए हैं। जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल किया जा रहे हैं। अगर आप भी मोटरोला कंपनी के फोन के फैन हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हो सकता है। अगर आप कोई फोन लेना चाहते हैं या लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए हो सकता है। आज इस आर्टिकल में आपको मोटरोला के यह फोन Moto G Power 5G की पूरी जानकारी डिटेल में देने जा रहे हैं। इसकी पूरी जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Moto G Power 5G 2024 Camera
सबसे पहले बात करते हैं इस पावर सीरीज के पावर फोन के कैमरे के बारे में क्योंकि किसी भी मोबाइल को चार चांद लगाने का काम कैमरा ही करता है। इस जबरदस्त मोबाइल में आपको दो कैमरे मिलने वाले हैं पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलता है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा देखने को मिलता है। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर का भी खास ख्याल रखा गया है, कंपनी की तरफ से 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। डे नाइट फोटो लेने के लिए इस फोन में जबरदस्त एलईडी फ्लैश लाइट देखने को मिलती है।
मोटो जी पावर Display
अब बात करते हैं इस जबरदस्त फोन की डिस्प्ले के बारे में, इस जबरदस्त फोन में आपको 6.7 Inch का बड़ा साइज का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। इस जबरदस्त मोबाइल की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल की डेंसिटी 393 PPI का है। इस जबरदस्त मोबाइल को स्मूथ और फास्ट चलाने के लिए इस में आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इस फोन को खास बनाने के लिए बेजल लेस के साथ Punch Hole का डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
Moto G Power 5G 2024 Processor
इस जबरदस्त मोबाइल में आपको बहुत ही धांसू प्रोसेसर देखने को मिलता है। इस फोन में आपको MediaTek कंपनी का प्रोसेसर दिया गया है इस धाकड़ फोन में MediaTek Dimensity 7030 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। यह गेम सपोर्ट मोबाइल आपके लिए हो सकता है। यह मोबाइल 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।
Moto G Power 5G 2024 Battery & Charger
इस जबरदस्त धाकड़ फोन को ओर जबरदस्त बनाने के लिए कंपनी की तरफ से 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह मोबाइल फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इस जबरदस्त धाकड़ बैटरी को चार्ज करने के लिए Fast चार्जर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें USB Type C Cable भी दी जा रही है। कंपनी दावा करती है कि इसको फुल चार्ज करने के लिए यानि 0 से 100 प्रतशित चार्ज करने के लिए सिर्फ 30 मिनट का समय लग सकता है। इस धाकड़ मोबाइल की बैटरी को फुल चार्ज होने के बाद लगातार 11 से 12 घंटे इसको यूज़ किया जा सकता है।
Moto G Power 5G 2024 Launch Date in India
मोटरोला की पावर सीरीज Indian Market में कब लांच होगी इसके बारे में किसी तरह की कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि कई फेमस Technology वेबसाइट के अनुसार यह धाकड़ मोटरोला की पावर सीरीज का फोन जनवरी 2024 तक भारत मे लॉन्च हो सकता है।
Moto G Power 5G 2024 Price in India
मोटरोला के नए स्मार्टफोन Moto G Power 5G 2024 की कीमत के बारे में अभी किसी प्रकार का कंपनी की तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि मोबाइल Technology के एक्सपर्ट के अनुसार यह जानकारी निकाल के आ रही है। कि यह मोटरोला की पावर सीरीज का स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 29,999 में लॉन्च किया जा सकता है।
Moto G Power 5G 2024 Specification
Features | Specification |
Storage | 128GB |
Processor | MediaTek Dimensity 7030 |
Display | 6.7 Inch |
Battery | 5000 mAh |
Flashlight | Yes |
Fingerprint | Yes |
Face Lock | Yes |
Moto G Power 5G 2024 Rivals
अब बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ फोन का मुकाबला Indian Market में HONOR PLAY 8T Pro के साथ हो सकता है। हॉनर कंपनी का मोबाइल भी Indian Market में लांच होने वाला है। इन दोनों फोन की कीमत लगभग इतनी ही होगी।
यह भी पढ़े :
- Honor X8b Launch Date in India ये 108MP कैमरा फ़ोन मचाएगा तहलका
- OPPO A18 इस फ़ोन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, मिलेगा सिर्फ 8,999 में
- Honor 90 GT Launch Date in India: धांसू प्रोसेसर और 12GB RAM साथ आ रहा है ये फ़ोन
- Google Pixel 8 Pro: iPhone का ख़त्म करने आ गया गूगल का ये फ़ोन
- Vivo S18 Launch Date in India: आ रहा है खलबली मचाने Vivo का ये स्मार्ट फ़ोन
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment