Neem Juice Benefits: नीम का जूस है सेहत के लिए बहुत लाभदायक
admin
Updated At 07 Apr 2024 at 03:38 AM
Neem Juice Benefits: पुराने समय से ही लोग अनेकों तरह की जड़ी बूटियां का प्रयोग करते आ रहे हैं, क्योंकि जड़ी बूटियां ही ऐसी चीज है जो हमारे शरीर की अनेकों बीमारी से रक्षा करते हैं। उन्हीं जड़ी बूटियां में से एक है नीम। नीम का प्रयोग चाहे जूस, पाउडर या इसकी पत्तियों का पेस्ट बनाकर किया जाए यह हर तरह से ही व्यक्ति के लिए गुणकारी माना जाता है। क्योंकि इसमें इतने एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं कि यह हमारे शरीर में कोई भी संक्रमण वाली बीमारी और बैक्टीरियल इनफेक्शन जैसी बीमारी को पनपने ही नहीं देता है।
इसके अतिरिक्त इसमें विटामिन सी भी बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद होता है जो हमारे शरीर में इसकी कमी को पूरा करने के लिए अपना पूरा योगदान डालते हैं। इसमें इतनी औषधिक गुण पाए जाते हैं कि यह अनेकों तरह की दवाइयां में भी प्रयोग किया जाता है। आयुर्वेद इसे काफी लंबे समय से प्रयोग कर रहा है और उसे आगे भी चलकर लोगों को प्रयोग करने की सलाह देता है। परंतु इसकी मात्रा में भी एक नियंत्रण होना चाहिए, क्योंकि ज्यादा मात्रा में प्रयोग की गई कोई भी चीज हमारे शरीर के लिए हानिकारक हो सकती है।
नीम अपने आप में तो काफी गुणकारी है, परंतु इसका जूस स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। क्योंकि इससे हमारे शरीर में अंदरूनी तौर पर निखार आता है और हमारा शरीर अंदरूनी तौर पर स्वस्थ होता है। आज इस आर्टिकल में हम नीम के जूस के कुछ फायदों के बारे में बताने की कोशिश करेंगे। इसलिए आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े।
Neem Juice Benefits: ल्युकेरिया में गुणकारी
अध्ययन के अनुसार पाया जाता है कि ल्युकेरिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति की योनि में से सफेद, पीला या हरे रंग का तरल पदार्थ निकलने लग जाता है। इससे व्यक्ति को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और इस समस्या में नीम का जूस सबसे ज्यादा गुणकारी साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं जो कि शरीर में ऐसी कोई भी इन्फेक्शन को पनपने नहीं देता और इससे होने वाली बदबू से भी छुटकारा दिलाने में सहायक बन सकता है।
वजन को करता है कम
नीम की पत्तियों में टैनिन नामक एक पदार्थ पाया जाता है जो हमारे शरीर में चर्बी की मात्रा को कम करके वजन को नियंत्रण में लाने में काफी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति बढ़ते हुए वजन से पीड़ित है तो वह नीम के जूस का प्रयोग नियमित मात्रा में रोजाना कर सकता है, जिससे उसे बहुत ही कम समय में अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिल सकते हैं। परंतु इसका सेवन करते वक्त इसकी मात्रा पर जरूर ध्यान देना चाहिए वरना यह हमारे शरीर के लिए कभी कबार परेशानियाँ भी खड़ी कर सकता है। Neem Juice Benefits
बुखार में आराम
जानकारी के अनुसार यह पता चलता है कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार आया हो तो उसमें भी नीम के जूस का सेवन बहुत ही ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स दिखा सकता है क्योंकि यह शरीर के तापमान को कम करने में अपना असर दिखा सकता है इसलिए आयुर्वेद भी पुराने समय से बुखार का इलाज करने के लिए चाहे वह माइल्ड हो या ज्यादा हो नीम के रस का प्रयोग करता आ रहा है परंतु इसका सेवन करते समय व्यक्ति को इसकी मात्रा पर जरूर ध्यान देना चाहिए। Neem Juice Benefits
रूसी की समस्या से निवारण
नीम के रस में मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण हमारे शरीर की काफी तरह की बैक्टीरियल इंफेक्शन से रक्षा करते है, जिसके कारण कोई भी संक्रमण वाली बीमारी हमारे शरीर पर आक्रमण नहीं करती। उन्हीं संक्रमण वाली बीमारियों में से एक है रूसी। इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति इस समस्या से पीड़ित है तो वह नीम के जूस का नियमित उपयोग करके इस समस्या से पूरी तरह निजात पा सकता है। यह समस्या को न केवल नियंत्रण में करता हैं परंतु इसे खत्म करने की भी क्षमता रखता है। Neem Juice Benefits
त्वचा को रखें तंदुरुस्त
नीम हमारी त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए एक एंटीसेप्टिक का काम करता है इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति त्वचा की समस्या जैसे कि पिंपल, कील, मुंहासे, कोई भी घाव आदि से पीड़ित है तो वह नीम के जूस का नियमित प्रयोग कर सकता है। इससे उसे बहुत ही कारगर रिजल्ट्स मिलेंगे। इसके अतिरिक्त यह अल्सर और एक्जिमा जो की सूजन से जुड़ी त्वचा की समस्या होती है उसे दूर करने में बहुत ज्यादा मददगार बन सकता है। Neem Juice Benefits
इस आर्टिकल में जानकारी सामान्य रूप से दी गई है। इसलिए इस पर अमल करने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर सलाह ले। दी स्टेट हेडलाइंस किसी भी बात भी कोई पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़े :
- सर्वाइकल दर्द को न करें नजरअंदाज, इसका यह करें उपचार
- Gond Katira Ke Fayde: गर्मी में अमृत का काम करता है गुंद कतीरा
- शुगर, त्वचा से लेकर कई बिमारियों में कारगर है गिलोय का पोधा
- Hormonal Imbalance के कारण हो सकती है कई बीमारियाँ
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment