होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

New Skoda Superb दमदार इंजन, लग्जरी फीचर व एडवांस सुरक्षा के साथ होगी लांच

Featured Image

admin

Updated At 15 Jan 2024 at 09:15 PM

राजेश सचदेवा
दिल्ली
New Skoda Superb 2024: Skoda एक ऐसा नाम जिसने अपनी क़ाबलियत के दम पर कमाया है। Skoda ने ग्राहोको को विश्वाश कभी भी नहीं तोडा है यानी जो भी कार मार्किट में उतारी है पुरे दमखम से उतारी है। अब स्कोडा अपनी नई जनरेशन स्कोडा सुपर्ब को ग्लोबली पेश करने जा रही है। नई जनरेशन स्कोडा सुपर कि यह चौथी पीढ़ी होने वाली है, एडवांस्ड फीचर्स के साथ एडवांस सुरक्षा और कई इंजन विकल्पों के साथ पेश होने वाली है। वैसे तो स्कोडा हमेशा ही एक लग्जरी कार रही है और इसकी आने वाली नई कार स्कोडा सुपर्ब डिजाइन से लेकर सभ कुछ लग्जरी ही रखा गया है। ‌आगे स्कोडा सुपर्ब 2024 facelift के बारे में सारी जानकारी दी गई है। 

New Skoda Superb Features List

सबसे पहले शुरू करते है फीचर की क्यूंकि कोई भी कार हो अपने फीचर के दम पर ही लग्जरी बनाती है। नई जनरेशन स्कोडा सुपर्ब को 13 इंच Free Floating Touch Screen System और Wire Less Mobile Charger के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, आगे की तरफ मसाज फंक्शन, 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, पीछे की यात्रियों के लिए यूएसबी टाइप एक चार्जर और एक पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=v0QFMN65DhY

Superb Cabin

नई जनरेशन स्कोडा सुपर्ब का केबिन पुरानी जनरेशन के तुलना में से काफी चेंगेस किये है। अंदर की तरफ केबिन में बिल्कुल नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड लेआउट के साथ एक नई थीम के साथ पेश किया गया है, जो कि इसके प्रीमियम मैच और ज्यादा बढ़ा देती है। इसके साथ सेडान में कई स्थानों को सॉफ्ट टच की सुविधा भी दी गई है।

HighlightDescription
Modern DesignIncorporates Skoda’s latest Modern Solid design language, featuring a fresh, contemporary look with updated front and rear elements, a sleek profile, and eco-friendly cabin materials.
Safety and ADASEnsures passenger safety with the provision of up to 10 airbags, electronic stability control (ESC), and a comprehensive suite of Advanced Driver Assistance Systems (ADAS)
Cabin TechnologyThe cabin offers a minimalist design with various themes, showcasing advanced technology, including a generous 13-inch central touchscreen, a heads-up display.

New Skoda Superb Design

नई स्कोडा सुपर्ब का डिजाइन पुराने ग्रिल के साथ एक नई और अलग डिजाइन एलिमेंट्स के साथ आती है। यूरोपीय बाजारों के लिए इसे सेडान और कॉम्बी रूप में पेश किया जाने वाला है जबकि भारतीय बाजार में केवल स्कोडा सुपर सेडान रूप में ही पेश होने वाली है।  

New Skoda Superb

नई स्कोडा में साइट प्रोफाइल में इसे नया 16 से 19 इंच का Diamond Cut Alloy Wheel मिलने वाला है, इसके अलावा तीखी लाइनों के साथ अन्य कोई परिवर्तन नहीं है। सेडान में पीछे की तरफ अब कोई एग्जास्ट पाइप नहीं मिलने वाला है।  

New Skoda Superb Safety Features

अब बात करते है सुरक्षा की जो की स्कोडा आगे भी देता आया है नई Skoda Superb में 10 Air Bags, हिल हॉल एसिस्ट,  360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है। इसके अलावा भी इस लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया जाता है।

New Skoda Superb
New Skoda Superb Engine

अब बात करते है Engine जो कि किसी भी कार की रीड की हड्डी होता है इसमें चार इंजन विकल्प मिलने वाले हैं। नीचे निम्नलिखित तौर पर सभी इंजन विकल्प के बारे में जानकारी दी गई है।  

ध्यान दें ऊपर दी गई सभी इंजन विकल्पों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च किया जाने वाला है। इसके साथ ही टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी और प्लग इन हाइब्रिड तकनीकी विकल्पों के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव और जो व्हील ड्राइव तकनीकी भी मौजूद होने वाला है।  

सुपर नई जनरेशन स्कोडा सुपर्ब प्लगइन हाइब्रिड सिस्टम के साथ इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर के 100 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है, जो की 25.7 किलो वाट बैट्री पैक के साथ आती है।

Engine2-Liter Turbo Petrol1.5- Liter Turbo Petrol Plug in Hybrid1.5 Litre Turbo Petrol Mild Hyprid2-Litre Diesel
Power265PS/204PS204PS150PS193PS/150PS
TransmissionDSG 7-SpeedDSG 6-SpeedDSG 7-SpeedDSG 7-Speed
DrivetrainAWD/FWDFWDFWDAWD/FWD
Price in India

चौथी पीढ़ी स्कोडा सुपर्ब की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 40 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े :

  

New Skoda Superb Rivals

Skoda सुपर्ब 2024 का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधे तौर पर टोयोटा की तरफ से आने वाली टोयोटा कैमरी के साथ होता है।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Guru Nanak Dev Jayanti : हरभजन सिंह ई.टी.ओ. तिरुवनंतपुरम के गुरुद्वारे में हुए नतमस्तक

Featured Image

Punjab University Senate : शब्दों का हेरफेर करके पंजाबियों को बेवकूफ न बनाएं केंद्र सरकार- CM Mann

Featured Image

करवाई : राजा वड़िंग को क्यो नही किया गया अभी तक तड़ीपार, डीसी दें जबाब

Featured Image

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

Featured Image

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Advertisement