New Skoda Superb दमदार इंजन, लग्जरी फीचर व एडवांस सुरक्षा के साथ होगी लांच

राजेश सचदेवा
दिल्ली
New Skoda Superb 2024: Skoda एक ऐसा नाम जिसने अपनी क़ाबलियत के दम पर कमाया है। Skoda ने ग्राहोको को विश्वाश कभी भी नहीं तोडा है यानी जो भी कार मार्किट में उतारी है पुरे दमखम से उतारी है। अब स्कोडा अपनी नई जनरेशन स्कोडा सुपर्ब को ग्लोबली पेश करने जा रही है। नई जनरेशन स्कोडा सुपर कि यह चौथी पीढ़ी होने वाली है, एडवांस्ड फीचर्स के साथ एडवांस सुरक्षा और कई इंजन विकल्पों के साथ पेश होने वाली है। वैसे तो स्कोडा हमेशा ही एक लग्जरी कार रही है और इसकी आने वाली नई कार स्कोडा सुपर्ब डिजाइन से लेकर सभ कुछ लग्जरी ही रखा गया है। आगे स्कोडा सुपर्ब 2024 facelift के बारे में सारी जानकारी दी गई है।
New Skoda Superb Features List
सबसे पहले शुरू करते है फीचर की क्यूंकि कोई भी कार हो अपने फीचर के दम पर ही लग्जरी बनाती है। नई जनरेशन स्कोडा सुपर्ब को 13 इंच Free Floating Touch Screen System और Wire Less Mobile Charger के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, आगे की तरफ मसाज फंक्शन, 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, पीछे की यात्रियों के लिए यूएसबी टाइप एक चार्जर और एक पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।
Superb Cabin
नई जनरेशन स्कोडा सुपर्ब का केबिन पुरानी जनरेशन के तुलना में से काफी चेंगेस किये है। अंदर की तरफ केबिन में बिल्कुल नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड लेआउट के साथ एक नई थीम के साथ पेश किया गया है, जो कि इसके प्रीमियम मैच और ज्यादा बढ़ा देती है। इसके साथ सेडान में कई स्थानों को सॉफ्ट टच की सुविधा भी दी गई है।
Highlight | Description |
Modern Design | Incorporates Skoda’s latest Modern Solid design language, featuring a fresh, contemporary look with updated front and rear elements, a sleek profile, and eco-friendly cabin materials. |
Safety and ADAS | Ensures passenger safety with the provision of up to 10 airbags, electronic stability control (ESC), and a comprehensive suite of Advanced Driver Assistance Systems (ADAS) |
Cabin Technology | The cabin offers a minimalist design with various themes, showcasing advanced technology, including a generous 13-inch central touchscreen, a heads-up display. |
New Skoda Superb Design
नई स्कोडा सुपर्ब का डिजाइन पुराने ग्रिल के साथ एक नई और अलग डिजाइन एलिमेंट्स के साथ आती है। यूरोपीय बाजारों के लिए इसे सेडान और कॉम्बी रूप में पेश किया जाने वाला है जबकि भारतीय बाजार में केवल स्कोडा सुपर सेडान रूप में ही पेश होने वाली है।

नई स्कोडा में साइट प्रोफाइल में इसे नया 16 से 19 इंच का Diamond Cut Alloy Wheel मिलने वाला है, इसके अलावा तीखी लाइनों के साथ अन्य कोई परिवर्तन नहीं है। सेडान में पीछे की तरफ अब कोई एग्जास्ट पाइप नहीं मिलने वाला है।
New Skoda Superb Safety Features
अब बात करते है सुरक्षा की जो की स्कोडा आगे भी देता आया है नई Skoda Superb में 10 Air Bags, हिल हॉल एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है। इसके अलावा भी इस लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया जाता है।

New Skoda Superb Engine
अब बात करते है Engine जो कि किसी भी कार की रीड की हड्डी होता है इसमें चार इंजन विकल्प मिलने वाले हैं। नीचे निम्नलिखित तौर पर सभी इंजन विकल्प के बारे में जानकारी दी गई है।
ध्यान दें ऊपर दी गई सभी इंजन विकल्पों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च किया जाने वाला है। इसके साथ ही टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी और प्लग इन हाइब्रिड तकनीकी विकल्पों के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव और जो व्हील ड्राइव तकनीकी भी मौजूद होने वाला है।
सुपर नई जनरेशन स्कोडा सुपर्ब प्लगइन हाइब्रिड सिस्टम के साथ इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर के 100 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है, जो की 25.7 किलो वाट बैट्री पैक के साथ आती है।
Engine | 2-Liter Turbo Petrol | 1.5- Liter Turbo Petrol Plug in Hybrid | 1.5 Litre Turbo Petrol Mild Hyprid | 2-Litre Diesel |
Power | 265PS/204PS | 204PS | 150PS | 193PS/150PS |
Transmission | DSG 7-Speed | DSG 6-Speed | DSG 7-Speed | DSG 7-Speed |
Drivetrain | AWD/FWD | FWD | FWD | AWD/FWD |
Price in India
चौथी पीढ़ी स्कोडा सुपर्ब की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 40 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े :
- Honda Bike Diwali Offer: Honda ने दी ऑफर, इस गाड़ी पर मिल रही भारी छुट
- Bajaj Pulsar 125: इस दिवाली दे अपनो को तोहफा, खास EMI प्लान के साथ
- Royal Enfield Classic 350 लेना हुआ आसान, कुछ पैसो में होगा आपका
- Tata Avinya ev ऐसी कार, लांच होते ही मचा देगी तहलका
New Skoda Superb Rivals
Skoda सुपर्ब 2024 का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधे तौर पर टोयोटा की तरफ से आने वाली टोयोटा कैमरी के साथ होता है।
Advertisement

जरूर पढ़ें

BT Cotton Hybrid : कपास की खेती को बढ़ावा देने के लिए बीजों पर 33 प्रतिशत सब्सिडी देगी : खुड्डियां

Babbar Khalsa International : आईएसआई समर्थित बीकेआई आतंकवादी मॉड्यूल का किया पर्दाफाश

Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

Marathon : नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं
Advertisement