Nissan Magnite AMT Price ने जारी की लिस्ट, लिमिटेड टाइम के लिए खास कीमत
admin
Updated At 11 Jan 2024 at 07:31 PM
राजेश सचदेवा
दिल्ली।
Nissan Magnite AMT Price in India: निसान मोटर की तरफ से Indian Market में अपनी अपडेट नई Addition Nissan Magnite AMT की कीमत के बारे में पत्ते खोल दिए है। जिसको लेकर निसान के ग्राहकों में ख़ुशी की लहर भी देखि जा रही है। कुछ टाइम पहले ही निसान Magnite AMT को Indian Market में उद्घाटन किया गया है। Magnite Indian Market में कई जबरदस्त गाड़ियों से मुकाबला करती है। निसान की इस कार में आप को जबरदस्त Power के साथ Safety Features के साथ कई तरह की फैसिलिटी भी मिलती है।
Nissan Magnite AMT Price in India
निसान मैगनाईट AMT का प्राइस Indian Market के अनुसार लगभग 6.50 लाख रूपए एक्स Showroom के साथ शुरू की गई है। हालाँकि ये कीमत शुरुवाती कीमत है। जो कि 30 नवंबर 2023 तक Market उपलब्ध होने वाली है। अगर आप को इस प्राइस में ये कार लेनी है तो आप को इस तारीख से पहले बुकिंग करवानी होगी।
निसान मैगनाइट AMT Features List
सबसे पहले बात करते है निसान के इस कार के फीचर कि इसमें आप को 8 Inch Touch Screen Infotainment System, 7 Inch Digital Instrument Cluster, Wire Less Mobile Charging, Wire less Android Auto Connectivity, Air Purifier, JBL Speaker, USB Charging Slot के इलावा बहुत ही आकर्षक सुविधाए दी गई है जिसको लेकर ग्राहक इस कार को पैसा वसूल कार कह सकता है।
Nissan Magnite AMT Safety Features
अगर बात करें इसके सेफ्टी फीचर की तो निसान कंपनी ने भी सेफ्टी फीचर को लाइटली नहीं लिया है। निसान हमेशा ही अपने ग्राहकों की साफ्टी को पहल देता आया है। निसान कार में आप को 2 Airbag, 360 Degree Camera, Electronic Stability Control, Tire Presser Monitoring System की सुविधा मिलती है। ये कार global and Cap के द्वारा 4 स्टार Rating के साथ पेश किया गया है।
Nissan Magnite AMT Color Option
निसान मैगनाइट को 3 Dual Ton और 5 Colors के साथ आप्शन दिए गये है। निसान की तरफ से अलग अलग कलर के आप्शन में दी गई है लेकिन ये सभी कार के कलर बहुत ही attractive है।
Nissan Magnite AMT Engine
बोनेट के नीचे AMT को केवल 1.0 Liter नेचरली एक्सेप्टेड Petrol Engine के इंजन के साथ Operate किया जाता है। यह Engine 72 BHP व 96 NM का Torque Generate करती है। Company दावा करती है कि Magnite कार 19.35 Kmpl का Mileage Manual और 19.70 kmpl का Mileage AMT Gear Box के साथ देती है।
Nissan Magnite AMT Rivals
Nissan Magnite EZ-Shift (AMT) to start from 6.49 lacs only!! 😳
— Sunderdeep - Volklub (@volklub) October 10, 2023
This price is valid for the bookings made till 10th November only. Booking amount is Rs 11000
It is important to note that Nissan is trying its best to boost the sales by undercutting Exter AMT by 1.60 lacs and… pic.twitter.com/wszZCAmDa2
यह भी पढ़े :
- Maruti Suzuki EVX की पहली झलक आई सामने, Mahindra और TATA का खेल खत्म
- Maruti Alto K10 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, ऐसे करें अप्लाई
- Xiaomi Electric Car: Xiaomi मोबाइल के बाद कार मार्किट में उतरा, धांसू कार की लांच
- Ola Electric Scooter Discount Offer: 26000 का डिस्काउंट, ऑफर लिस्ट जारी
निसान की इस कार का मुकाबला Indian Market में KIA सोनेट, रीनॉल्ट किगेर, मारुती सुजुकी ब्रेज्ज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सों फेसलिफ्ट, महिंद्रा एक्सयूवी के साथ होता है।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment