होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Ola Electric स्कूटर में चलते चलते लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे, देखे Video

Featured Image

admin

Updated At 17 Jan 2024 at 12:01 AM

Ola Electric Fire Incident: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी बहुत ही जल्दी मार्किट में ग्रो कर नए नए मुकाम को हासिल कर रही है। जैसे जैसे मार्किट में Ola कंपनी नए नए वैरिएंट में स्कूटर निकाल रही है वैसे वैसे ही इस में क्या क्या प्रॉब्लम है वो भी सामने आ रही है। जिसको लेकर ग्राहकों को दिक्तो का सामना करना पढ़ रहा है। हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि हाल ही में पुणे में एक OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि किस तरह Ola Electric का स्कूटर धू-धु कर जल रहा है और नजदीक खड़े लोगो और दमकल के कर्मचारी ने बढ़ी ही मुश्किल से काबू पा रहे है।

Ola Electric

Ola Electric में आग लगने की वजह

ओला Electric में आग किस कारण लगी है इसका कारण कुछ साफ़ नहीं हुआ है लेकिन उधर नगर निगम का कहना है कि OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की वजह इसके बैट्री पैक में गड़बड़ी हो सकती है। वीडियो में साफ़ पता लग रहा है कि धुआं बैट्री पैक की जगह से निकलता दिख रहा है। उधर फायर ब्रिगेड टीम के मेंबर आग पर काबू पाने के लिए सॉल्यूशन डालते देखे जा रहे हैं। सभी ये भगवन का शुकर मना रहे है की किसी जानी नुकसान से बचाव रहा है। लेकिन स्कूटर बिलकुल खतम हो गई। 

यह भी पढ़े :

Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक Fire Incident की जांच

ओला स्कूटर में आग लगाने की घटना के कारण लोगो में इस स्कूटर को लेकर असमंजश में फस चुके है और लोगो को इसको लेकर कई तरह की प्रशन भी किया जा रहे है। लेकिन इस घटना के बाद लोगों ने कंपनी से इस घटना के मामले की जांच करने और गाड़ी की बिल्ड क्वालिटी को सुधारने की आग्रह की है। ताकि इस तरह की घटना दोबारा किसी के सामने ना हो। इस घटना के बाद हालांकि कंपनी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Ola Electric

Ola Electric ने ग्राहकों को किया सुचेत

आग लगने की घटना के बाद आधिकारिक तौर पर कंपनी ने बयान जारी करते हुए ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वह अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के पार्ट्स को बदलवाने के लिए सिर्फ सर्विस सेंटर में जा कर ही बदलवाए। कंपनी का कहना है कि मार्किट में पार्ट्स अलग होते है जिससे इस तरह की घटना होने के चांस बढ़ जाते है और आगे चलकर इस तरह की घटना सामने आती है।

Ola Electric Features

अब बात करते है ओला इलेक्ट्रिक S1 Pro Gen2 के फीचर की। इसमें इसके सुरक्षा सुविधा में आपको हिल-होल्ड सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, वॉयस असिस् जैसी सुरक्षा सुविधा मिलती है और इसके फीचर्स लिस्ट में Fully Digital Instruments cluster, Smart Phone Connectivity, Blue Tooth Connectivity, Voice Assist Navigation System, Anti Thief Alert, Jio Facing, Side Stand Alert, Call Alert जैसी कई और आधुनिक फीचर उपलब्द है जो ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करता है।

Ola Electric Specifications

Ola S1 Pro Gen 2 की कीमत 1.60 लाख रुपय ऑन रोड है और ये एक वेरिएंट और पांच रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसके साथ 5000 वाट की पावरफुल मोटर को जोड़ी गई है। जो 195 किलोमीटर की अधिकतम रेंज और 120 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति तक जाती है। OLA S1 Pro Gen 2 का कुल वजन 160 किलोग्राम है। और इसकी बैटरी को चार्ज करने में कुल 6.5 घंटे का समय लगता है। 

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Guru Nanak Dev Jayanti : हरभजन सिंह ई.टी.ओ. तिरुवनंतपुरम के गुरुद्वारे में हुए नतमस्तक

Featured Image

Punjab University Senate : शब्दों का हेरफेर करके पंजाबियों को बेवकूफ न बनाएं केंद्र सरकार- CM Mann

Featured Image

करवाई : राजा वड़िंग को क्यो नही किया गया अभी तक तड़ीपार, डीसी दें जबाब

Featured Image

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

Featured Image

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Advertisement