Ola Electric स्कूटर में चलते चलते लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे, देखे Video

Ola Electric Fire Incident: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी बहुत ही जल्दी मार्किट में ग्रो कर नए नए मुकाम को हासिल कर रही है। जैसे जैसे मार्किट में Ola कंपनी नए नए वैरिएंट में स्कूटर निकाल रही है वैसे वैसे ही इस में क्या क्या प्रॉब्लम है वो भी सामने आ रही है। जिसको लेकर ग्राहकों को दिक्तो का सामना करना पढ़ रहा है। हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि हाल ही में पुणे में एक OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि किस तरह Ola Electric का स्कूटर धू-धु कर जल रहा है और नजदीक खड़े लोगो और दमकल के कर्मचारी ने बढ़ी ही मुश्किल से काबू पा रहे है।

Ola Electric में आग लगने की वजह
ओला Electric में आग किस कारण लगी है इसका कारण कुछ साफ़ नहीं हुआ है लेकिन उधर नगर निगम का कहना है कि OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की वजह इसके बैट्री पैक में गड़बड़ी हो सकती है। वीडियो में साफ़ पता लग रहा है कि धुआं बैट्री पैक की जगह से निकलता दिख रहा है। उधर फायर ब्रिगेड टीम के मेंबर आग पर काबू पाने के लिए सॉल्यूशन डालते देखे जा रहे हैं। सभी ये भगवन का शुकर मना रहे है की किसी जानी नुकसान से बचाव रहा है। लेकिन स्कूटर बिलकुल खतम हो गई।
यह भी पढ़े :
- Honda Bike Diwali Offer: Honda ने दी ऑफर, इस गाड़ी पर मिल रही भारी छुट
- Bajaj Pulsar 125: इस दिवाली दे अपनो को तोहफा, खास EMI प्लान के साथ
- Royal Enfield Classic 350 लेना हुआ आसान, कुछ पैसो में होगा आपका
- Tata Avinya ev ऐसी कार, लांच होते ही मचा देगी तहलका

ओला इलेक्ट्रिक Fire Incident की जांच
ओला स्कूटर में आग लगाने की घटना के कारण लोगो में इस स्कूटर को लेकर असमंजश में फस चुके है और लोगो को इसको लेकर कई तरह की प्रशन भी किया जा रहे है। लेकिन इस घटना के बाद लोगों ने कंपनी से इस घटना के मामले की जांच करने और गाड़ी की बिल्ड क्वालिटी को सुधारने की आग्रह की है। ताकि इस तरह की घटना दोबारा किसी के सामने ना हो। इस घटना के बाद हालांकि कंपनी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Ola Electric ने ग्राहकों को किया सुचेत
आग लगने की घटना के बाद आधिकारिक तौर पर कंपनी ने बयान जारी करते हुए ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वह अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के पार्ट्स को बदलवाने के लिए सिर्फ सर्विस सेंटर में जा कर ही बदलवाए। कंपनी का कहना है कि मार्किट में पार्ट्स अलग होते है जिससे इस तरह की घटना होने के चांस बढ़ जाते है और आगे चलकर इस तरह की घटना सामने आती है।
Ola Electric Features
अब बात करते है ओला इलेक्ट्रिक S1 Pro Gen2 के फीचर की। इसमें इसके सुरक्षा सुविधा में आपको हिल-होल्ड सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, वॉयस असिस् जैसी सुरक्षा सुविधा मिलती है और इसके फीचर्स लिस्ट में Fully Digital Instruments cluster, Smart Phone Connectivity, Blue Tooth Connectivity, Voice Assist Navigation System, Anti Thief Alert, Jio Facing, Side Stand Alert, Call Alert जैसी कई और आधुनिक फीचर उपलब्द है जो ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करता है।
Ola Electric Specifications
Ola S1 Pro Gen 2 की कीमत 1.60 लाख रुपय ऑन रोड है और ये एक वेरिएंट और पांच रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसके साथ 5000 वाट की पावरफुल मोटर को जोड़ी गई है। जो 195 किलोमीटर की अधिकतम रेंज और 120 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति तक जाती है। OLA S1 Pro Gen 2 का कुल वजन 160 किलोग्राम है। और इसकी बैटरी को चार्ज करने में कुल 6.5 घंटे का समय लगता है।
Advertisement

जरूर पढ़ें

BT Cotton Hybrid : कपास की खेती को बढ़ावा देने के लिए बीजों पर 33 प्रतिशत सब्सिडी देगी : खुड्डियां

Babbar Khalsa International : आईएसआई समर्थित बीकेआई आतंकवादी मॉड्यूल का किया पर्दाफाश

Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

Marathon : नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं
Advertisement