Ola S1 X: Ola की तरफ से बंपर छुट, ग्राहक हुए खुश

Ola S1 X: Ola की तरफ से अपने ग्राहकों को खुश कर नए साल का तोहफ़ा देते हुए जबरदस्त बंपर छुट दे दी है। उधर ग्राहकों को इसकी ख़बर मिलते है इस छुट का फायदा उठाने के लिए शोरूम की तरफ जा रहे है। आप को बता दे कि कंपनी की तरफ से नए साल की ख़ुशी के मौके पर हाल ही में हुई लांच Ola S1 X Electric Scooter पर 20 हजार रूपए की भारी छुट देते हुए फ्लैट Discount दे दिया है। इस Electric Scooter की कीमत Indian Market में 1,09,999 रूपए एक्स शोरूम है लेकिन अभी चल रहे भारी Discount पर 89,999 रूपए एक्स शोरूम मिल रही है।
Ola S1 X Features

सबसे पहले बात करते है इस जबरदस्त Electric Scooter के फीचर की क्यूंकि किसी भी गाडी को जबरदस्त लुक देने के लिए सबसे एहम हिस्सा फीचर का होता है। Ola S1 X में सुविधा की बात करें तो इसमें आप को Blue Tooth Connectivity, Bhoot Light, Time, Fast Charging Support, Low Battery Alert जैसे कई तरह के फीचर देखने को मिलते है।
ओला एस1 X EMI
Company की तरफ से इस स्कूटर की कीमत को कम करने के साथ साथ EMI के साथ बड़ी छुट भी दी जा रही है। इस स्कूटर की खरीददारी करते समय अगर आप के क्रेडिट कार्ड है तो इस स्कीम पर आप को 5000 का Discount और 0 फीस चार्ज, 0 Down Payment जैसे बहुत से Offer Ola कंपनी ने दिसम्बर के महीने में दिए है।

Ola S1 X Offer
Ola Company की तरफ से दी जा रहे Discount की जानकारी कुछ दिन पहले ही सामने आई है। जब बेंगलुरु बेस्ट Company ने Indian Market में नए स्कूटर लांच करने की जानकारी दी तो ओला कंपनी ने अपने स्कूटर की खरीददारी दो बढ़ाने के लिए Discount Offer जारी कर दिया। Ola कंपनी की तरफ से डिस्काउंट ऑफर 15 दिसम्बर के बाद शुरू होगा। ओला कंपनी की तरफ से यह भी कहा गया कि अगर स्कूटर में किसी तरह की कोई भी खराबी आती है तो वो बहुत ही कम प्राइस में ठीक करके देंगे बेशक कोई भी पार्ट हो।
अगर आप ने इस स्कूटर को ऑफर में खरीददारी करना चाहते है तो आप ओला के शोरूम या ऑनलाइन ओला की वेबसाइट पर विजिट करके डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानकारी ले सकते है।
Feature | Description |
Model | Ola S1 X |
Clock | Digital |
Connectivity | Bluetooth and WiFi |
Fast Charging | Yes |
Charging Point | Yes |
Warranty | 3 Years |
Charging Time | 7 Hours Expected |
Ola S1 X Battery
अब बात करते है इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के बारे में, इसमें आपके लिए 6000 W की मोटर दी गई है यह 3KW की Battery को Support करता है और यह Electric Scooter 7.4 घंटे में फुल चार्ज होती है। कंपनी दावा करती है कि एक बार पूरा चार्ज होकर 95 KM तक आराम से चलती है। अगर आप इसको इको मोड़ में चलते है तो यह 125 किलोमीटर की दुरी तै करती है। यह 3 KWh Battery को 6KW Electric मोटर के साथ जोड़ा गया है।
Ola S1 X Rivals
अगर बात करें इस जबरदस्त OLA S1 X का मुकाबला Indian Market में ओला एस 1 और TVS iQube जैसे स्कूटर से होता है।
यह भी पढ़े :
Advertisement

जरूर पढ़ें

Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

Marathon : नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली
Advertisement