OnePlus 12 Launch Date in India 24GB रैम के साथ हो रहा ये फ़ोन लांच
admin
Updated At 08 Jan 2024 at 04:58 PM
OnePlus 12 Launch Date in India: वनप्लस का धाकड़ जबरदस्त फोन OnePlus 12 भारत में बहुत ही जल्द लॉन्च होने जा रहा है। यह मोबाइल 5 दिसंबर 2023 को China Market में उतार दिया गया है। उस दिन से ही कियास लगाई जा रही थी कि यह जबरदस्त धाकड़ स्मार्ट फ़ोन Indian Market में बहुत ही जल्द लॉन्च होगा। वनप्लस की तरफ से भारत में लॉन्च की तारीख तय कर दी गई है और यह फोन अब 23 जनवरी 2024 को Indian Market में लॉन्च किया जाएगा। अगर आप कोई धाकड़ मोबाइल के बारे में सोच रहे हैं या लेने की तैयारी में हैं तो यह फोन आपके लिए खास हो सकता है। OnePlus 12 के फ़ोन में 24gb रैम दी गई है और अपडेट लेटेस्ट प्रोसेसर को भी इनबिल्ड किया गया है। इस मोबाइल की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी जा रही है।
OnePlus 12 Camera
सबसे पहले बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ फोन के कैमरे के बारे में क्योंकि किसी भी मोबाइल का कैमरा अच्छा हो तो खरीददार भी खरीददारी करने के बारे में तुरंत फैसला लेता है। इस मोबाइल में कंपनी की तरफ से ट्रिपल कैमरा सेटअप किया गया है पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल का देखने को मिलता है दूसरा 64 मेगापिक्सल का कैमरा और तीसरा 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर का भी खास ख्याल रखते हुए 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। जो कि इस मोबाइल को खास बनाता है। डे नाइट फोटो क्लिक करने के लिए इसमें जबरदस्त LED Flash Light दी गई है।
वन प्लस 12 फ़ोन की धाकड़ Display I OnePlus 12 Launch Date in India
अब बात करते हैं वनप्लस 12 के जबरदस्त फोन की डिस्प्ले के बारे में, इस मोबाइल फोन की में 6.82 Inch की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है। वही इसको गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी दी गई है। इस मोबाइल का रेजुलुशन 1440x3160 पिक्सल के QHD+ है और इसकी डेंसिटी 510 PPI है। इस जबरदस्त धाकड़ मोबाइल को स्मूथ और फास्ट चलाने के लिए 120 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। इस फोन को खास बनाने के लिए बेजल लेस पंच होल की डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।
OnePlus 12 Processor
आप बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ मोबाइल के प्रोसेसर के बारे में, इस फोन में आपको Snapdragon का जबरदस्त और धाकड़ अपडेट वर्शन Octa Core Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर यूज़ किया गया है। जो की बहुत ही जबरदस्त धाकड़ प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता हैं और यह गेम के लिए बहुत ही जबरदस्त प्रोसेसर माना जाता है।
OnePlus 12 Battery & Charger
इस जबरदस्त धाकड़ फोन को जबरदस्त बनाने के लिए कंपनी की तरफ से 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी की तरफ से इस जबरदस्त धाकड़ बैटरी को चार्ज करने के लिए 100 W का चार्जर दिया गया है और कंपनी की तरफ से 50 W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है। कंपनी दावा करती है कि इस जबरदस्त धाकड़ मोबाइल को फुल चार्ज करने में यानि 0 से लेकर 100 प्रतिशत चार्ज करने में सिर्फ 30 से 35 मिनट का समय लग सकता है। यह जबरदस्त धाकड़ मोबाइल एक बार चार्ज होने पर 12 से 13 घंटे इसको लगातार यूज़ किया जा सकता है।
OnePlus 12 Launch Date in India
Company Oneplus इस महीने अपनी 10वीं सालगिरह मनाने जा रही है और इस मौके पर ग्राहकों को गिफ्ट के तौर पर ये फोन लांच करने जा रही है। वनप्लस 12 और वनप्लस 12R को Indian Market में 23 जनवरी 2024 को लांच किया जाएगा। कंपनी की तरफ से यह भी कहा गया है इस जबरदस्त धाकड़ फ़ोन की लौन्चिंग ऑनलाइन के माध्यम से लाइव भी किया जायेगा जिसका समय शाम 7:30 पर शुरू होगा। टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी की 10वी सालगिरह को मौके पर रखते हुए इस फ़ोन पर भारी डिस्काउंट दिया जा सकता है।
OnePlus officially confirmed the launch date of OnePlus 12 series!
— OnePlus Club (@OnePlusClub) December 15, 2023
🗓️ It’s coming on January 23, 2024 at 09:00 EST/7:30PM IST
OnePlus has confirmed that its launching both the OnePlus 12 & OnePlus 12R.#OnePlus12 #OnePlus12R #OnePlus pic.twitter.com/mCM7Dt8krx
OnePlus 12 Price in India
OnePlus Company की तरफ से OnePlus 12 Indian Market में 3 Varient के साथ पेश किया गया है। इस जबरदस्त धाकड़ मोबाइल की कीमत Indian Market क्या होगी इसके बारे में कंपनी की तरफ से किसी प्रकार की अभी तक घोषणा नहीं की है। कंपनी की तरफ से China Market यह 3 Varient में लॉन्च कर दिए गए हैं। इसका प्राइस China Market में 4299 CNY चीन की करेंसी में है अगर इस के अनुसार अनुमान लगाया जाए तो यह मोबाइल लगभग 50000 में लॉन्च हो सकता है।
OnePlus 12 Specification
Features | Specification |
Model | One Plus 12 |
Storage | 1 TB |
RAM | 24 GB |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Battery | 5400 mAh |
Facelock | Yes |
Fingerprint | Yes |
Display | 6.82 Inch |
Charger | 100 W |
Wireless Charging | 50 W |
OnePlus 12 Rivals
इस जबरदस्त धाकड़ Oneplus 12 का मुकाबला Indian Market में iPhone 15 के साथ हो सकता है. iPhone 15 हाल ही में Indian Market में लांच हुआ है।
यह भी पढ़े :
- Honor X8b Launch Date in India ये 108MP कैमरा फ़ोन मचाएगा तहलका
- OPPO A18 इस फ़ोन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, मिलेगा सिर्फ 8,999 में
- Honor 90 GT Launch Date in India: धांसू प्रोसेसर और 12GB RAM साथ आ रहा है ये फ़ोन
- Google Pixel 8 Pro: iPhone का ख़त्म करने आ गया गूगल का ये फ़ोन
- Vivo S18 Launch Date in India: आ रहा है खलबली मचाने Vivo का ये स्मार्ट फ़ोन
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment