होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

PBKS vs CSK 2024 मौसम डाल सकता है खलल

Featured Image

admin

Updated At 03 May 2024 at 12:59 AM

Follow us on

Dharamshala में होने वाले मैच को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

हिमाचल प्रदेश के Dharamshala में होने वाले PBKS vs CSK 2024 के मैच में मौसम एक खलनायक का रोल अदा करते हुए खलल दल सकता है। मौसम विभाग की तरफ से बड़ा अपडेट दिया गया है कि शनिवार और रविवार को हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हिमाचल प्रदेश में वीरवार और शुक्रवार को मौसम ठीक रहेगा जबकि शनिवार से ही मौसम बिगड़ना शुरू हो जाएगा।

इसके पश्चात शनिवार और रविवार को धर्मशाला सहित हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है हालांकि बारिश कितने घंटे चलेगी अभी इस संबंध में तो नहीं बताया जा रहा है परंतु इतना जरूर है कि इस मैच CSK vs PBKS 2024 के दौरान बारिश होने के चलते मैच को रोकना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो इस मैच को देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए बुरी खबर है क्योंकि वह इस मैच को मुकम्मल शायद ही देख पाएंगे।

Advertisement Here

PBKS vs CSK 2024 Venue : रविवार को धर्मशाला में होने जा रहा है मैच

पंजाब की किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपर किंग का अगला मैच रविवार को धर्मशाला में होने जा रहा है तो ऐसे में दर्शकों का उत्साह भी काफी ज्यादा है क्योंकि हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में होने वाले इस मैच में काफी ज्यादा रोमांस रहने वाला है क्योंकि इस मैच की हार जीत की दिशा ही दोनों टीमों का अगला सफर तय करेगी। पंजाब किंग्स इलेवन को अपने अगले सभी मैच जीतने हैं तो ऐसे में उन पर चेन्नई सुपर किंग को हराने का भारी दबाव होगा तो चेन्नई सुपर किंग पिछला मैच पंजाब किंग्स इलेवन से ही हर कर आ रही है तो उन पर पंजाब के उसे परफॉर्मेंस का दबाव पहले से ही रहेगा ऐसे में दोनों टीम में दबाव में कैसे प्रदर्शन करेंगे यह रविवार को ही धर्मशाला के क्रिकेट मैदान में पता चलेगा।

यह भी पढ़े :

Advertisement Here

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment