होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

PDF Hacking Tricks: PDF से Hacker कर सकते है आप का बैंक अकाउंट खाली

Featured Image

admin

Updated At 14 Aug 2023 at 01:05 AM

PDF Hacking Tricks: Hackers से कैसे रहे सावधान

दी स्टेट हेडलाइंस
PDF Hacking Tricks: स्मार्टफोन जिन्दगी का सबसे महत्वपूरण हिस्सा है जबसे स्मार्टफोन SMARTPHONE हमारी जिन्दगी में आया तब से इससे बहुत कुछ बदल गया है। हर वो काम जो लैपटॉप कंप्यूटर से होता है। वो अब मोबाइल से आसानी से हो रहा है, वो भी तेजी से। जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है उस के फायदे और नुकसान दोनों देखने में मिल रहे है। आज के समय मैं हम वो स्मार्ट फ़ोन से हर काम कर है जिस के लिए हमें बैंक में लम्बी लम्बी लाइनों से बचा रहा है। बेशक वो पैसे ट्रान्सफर करने हो चाहे कोई फाइल भेजनी हो मिनटों में भेज देते है और जो जरुरत होती है वो इन्टरनेट से डाउनलोड भी कर लेते है। PDF Hacking Tricks

यह खबर भी पढ़े :

इन्टरनेट से कुछ भी डाउनलोड करने से आ सकता virus

पर आप को पता है कि इन्टरनेट से कुछ भी डाउनलोड करने से हमारे मोबाइल में virus in computer or mobile में भी आ जाता है और हमारे मोबाइल में हमारी परमिशन के बिना ही इनस्टॉल हो जाता है। चलो आज आप को बताते है वो कैसे होता है मान लीजिए कि PDF आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले फ़ाइल में से एक है। जिसका उपयोग हम ईमेल या अन्य काम करने या भेजने के लिए करते हैं। लेकिन इन फ़ाइलों को देखते या खोलते समय आपको सावधान रहने की भी आवश्यकता है। PDF Hacking Course का कोई कोर्स तो नहीं पर इन्टरनेट पर इसकी जानकारी मिल सकती है। PDF Hacking Tricks

मॉलवेयर Virus

एक ग्लोबल साइबर सुरक्षा फर्म पालो ऑल्टो नेटवर्क्स की एक रिपोर्ट के अनुसार,  ईमेल अटैचमेंट के रूप में मॉलवेयर भेजने के लिए PDF सबसे अधिक यूज़ होने वाला फाइल फॉर्मेट है। इन दिनों हर किसी की ईमेल अटैचमेंट से भरा पड़ा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉलवेयर अटैचमेंट की संख्या 66.6% अधिक है। इस स्थिति में, ईमेल द्वारा भेजे गए प्रत्येक 10 PDF फाइल अटैचमेंट में से 6 में किसी न किसी प्रकार का मॉलवेयर होता है और यह आपके स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप को हैक कर सकता है। Malware Virus से हमें सुचेत रहना चाहिए अगर कोई PDF फाइल आये तो उसे anti virus software से Scan जरुर करे। PDF Hacking Tricks

डिवाइस की परमिशन लेना

रिपोर्ट के मुताबिक, PDF जैसा दिखने वाला मालवेयर इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि यह आपके स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप/कंप्यूटर की हर परमिशन ले लेता है। एक बार जब Malware Software आपके फोन या लैपटॉप पर परमिशन ले लेता है, तो यह आसानी से आपका डाटा चोरी कर सकता है। मॉलवेयर एक ऐसा Virus है आप के स्मार्ट फ़ोन से सारी infromation कब चोरी कर लेता है इसकी आप को भनक नहीं लगती।

आसान तरीका

PDF अभी भी हैकर्स द्वारा आपके स्मार्टफ़ोन लैपटॉप/कंप्यूटर पर मॉलवेयर पहुंचाने का सबसे आम तरीका है। पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के उपाध्यक्ष और मुख्य सुरक्षा अधिकारी सीन ड्यूका का कहना है कि हैकर्स आपकी छोटी-छोटी गलतियों का फायदा उठाते हैं और सोशल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करके आपके स्मार्टफोन लैपटॉप/कंप्यूटर  को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे बचने के लिए आप को सतर्क रहने की जरुरत है।

इस प्रकार के Hackers/Hacking से बचें

  • 1. PDF, फोटो या विडियो जिसने भी आप को भेजी है अगर उसके बारे में आप को कोई जानकारी नहीं है तो इस ईमेल को देखने व् डाउनलोड करने से बचें।
  • 2. अगर आप Google Crome या और Web Browser आप को सेवा पर्दान करते है तो ये आप को अलर्ट भी करते रहेते है की फाइल में virus scanner हो सकता या आपको चेतावनी देते हैं।
  • 3. अगर आप स्मार्टफ़ोन लैपटॉप या कोम्प्टर यूज़ करते है तो इस डिवाइस में anti virus programs जरुर इनस्टॉल करे।
  • 4. अपने स्मार्टफोन व् लैपटॉप/कंप्यूटर OS को हमेशा अपडेट रखें।
  • 5. चैटिंग करते समय PDF फाइल को ओपन न करे अगर आपके भरोसे वालो ने PDF भेजी है तो ठीक है।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Guru Nanak Dev Jayanti : हरभजन सिंह ई.टी.ओ. तिरुवनंतपुरम के गुरुद्वारे में हुए नतमस्तक

Featured Image

Punjab University Senate : शब्दों का हेरफेर करके पंजाबियों को बेवकूफ न बनाएं केंद्र सरकार- CM Mann

Featured Image

करवाई : राजा वड़िंग को क्यो नही किया गया अभी तक तड़ीपार, डीसी दें जबाब

Featured Image

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

Featured Image

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Advertisement