Phone Under 10000: 5G धाकड़ फ़ोन, मिलेगा सिर्फ 10000 से भी कम

राजेश सचदेवा
दिल्ली।
Phone Under 10000: मोबाइल फ़ोन हर इन्सान की जरुरत बन चूका है और ये हमारी जिन्दगी का एहम हिस्सा भी बनता जा रहा है, इसके बिना जीवन अधुरा सा लगता है। आज के समय में खाना हमारे सेकंड आप्शन के रूप में आ गया है और फ़ोन फर्स्ट प्रेफेरंस हो चूका है यानी हम खाने के बिना एक दिन जी सकते है लेकिन फ़ोन के बिना नहीं। अगर आप ने किसी भी चीज को कोम्पिटिट करना है जो आप को सोशल मीडिया पर अपडेट रहना बहुत ही जरुरी है और इसके लिए मोबाइल फ़ोन होना बहुत जरुरी है। इसके लिए आज इस लेख में हम आप को इस डिजिटल युग में अपडेट रहने के लिए 10 हजार तक की कीमत के धांसू फ़ोन के बारे में बताने की कोशिश करेंगे। बस आप ने ये पूरा लेख पढना है और अपनी चॉइस के अनुसार इस तरह के फ़ोन खरीद सकते है।
10 हजार के फ़ोन जिसमे आप को 64 MP का कैमरा, इंटरनल स्टोरेज मेमोरी, रैम, Display आदि हो। इस प्राइस में फ़ोन की लिस्ट देखि जाये तो इसमें Xiaomi, Motorola, Realme और POCO जैसी कंपनी है जो आप को अच्छी बैटरी के साथ जबरदस्त कैमरा देता है।
1. Phone Under 10000 Xiaomi Redmi 9 Prime

दुनिया में मोबाइल फ़ोन को सबसे अधिक सेल होने वाली कंपनी का Redmi 9 Prime है। इस फ़ोन में आप को Varient मिलते है पहला 4GB RAM और 64 इंटरनल स्टोरेज आता है जिसकी कीमत 10,499 रूपए है। इस मोबाइल में 6.53 Inch की IPS LCD Display दिया गया है जिसकी रिफ्रेश रेट 60 Hz का है। अगर बात करने इस के प्रोसेसर की तो इस फ़ोन में MediaTek Helio G80 को उपयोग में लिया गया है। इसमें आप को 13 MP का प्राइमरी का कैमरा मिलता है और 8MP का सेल्फी कैमरा है जो कि इस मोबाइल फ़ोन को खास बनाता है। अगर बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें 5020 mAh की पावर पैक बैटरी दी गई है और इसको चार्ज करने के लिए 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
2. फ़ोन अंडर 10000 में Moto G14

अब बात करते है Motorola के G14 की तो इसमें आप को 4 GB RAM और 128 GB की स्टोरेज की मेमोरी मिलती है इसमें आप को 6.5 Inch की फुल HD डिस्प्ले मिलती है। अगर बात करें इसके प्राइस की तो इसकी कीमत 8,499 रुपये है जो आप को फ्लिप्कार्ट पर मिल सकता है। अगर आप इस मोबाइल को लेने के लिए इंटरेस्टेड है इसको आप अपने बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके इसपर 1250 रुपये की मौके पर छुट ले सकते है।
अगर बात करें कैमरा कोई तो इसमें आप को ड्यूल कैमरा मिलता है पहला 50 MP का और दूसरा 2 MP और इसमें सेल्फ़ी के लिए 8 MP का कैमरा मिलता है। बात करें बैटरी की तो इसमें आप को 5000 mAh की पावर पैक बैटरी दी गई है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
3. Phone Under 10000 Realme C55

Realme के यह धांसू फ़ोन आप को 11,299 रूपए की कीमत पर Amazon की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। अगर आप इस फ़ोन को लेने में इंटरेस्टेड है तो इस पर क्रेडिट कार्ड का ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके बाद ये फ़ोन आप को 10 हजार रूपए की कीमत से भी कम मिलेगा। अगर इस फ़ोन की खासियत बताये तो इस फ़ोन में आप को 64 MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है और 8 MP का Front सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फ़ोन में जबरदस्त 5000 mAh की पॉवर बैटरी मिलती है।
4. Phone Under 10000 POCO C55

अब बात करते है POCO के मोबाइल की तो ये फ़ोन आप को अमेज़न वेबसाइट पर 11,499 में दिया जा रहा है और इस पर 1500 का Cash Back का ऑफर दिया जा रहा है जिसके बा ये फ़ोन आप को 10 हजार की कीमत से भी कम पड़ने वाला है। अगर बात करें इसकी specification की तो इसमें आप को 6.71 Inch की IPS LCD Display दी जा रही और इसकी Resolution 720 x 1650 Pixel का है।
Pick your #POCOC55 @ an introductory price of ₹8,499* on 28th Feb @ 12 Noon on @Flipkart.
— POCO India (@IndiaPOCO) February 21, 2023
Ready to experience #SwagAndSpeed? pic.twitter.com/dC8mrWSqGL
ये फ़ोन में 4 GB RAM और 64 GB की Internal Storage दी जा रही है। इस मोबाइल फ़ोन में MediaTek Helio G85 का Processor को यूज़ किया जा रहा है। इसमें आप को ड्यूल कैमरा का सपोर्ट मिल रहा है जिसमे आप को 50 MP और 2 MP मिलता है और सेल्फ़ी के लिए इसमें 5 MP Camera दिया जा रहा है। फोन में 5000 mAh की बैटरी को लगाया गया है।
5. Phone Under 10000 POCO M2

अगर आप को POCO कंपनी का फ़ोन अच्छा लगता है तो आप के पास 2 आप्शन है जिसमे आप को एक पहले बता दिया है और दूसरे के बारे में जानकारी देने की कोशिश करते है। M2 आप के लिए जबरदस्त हो सकता है ये फ़ोन Amazon पर 9,999 रुपये की कीमत पर दिया जा रहा है। इस फ़ोन में आप को प्राइमरी कैमरा 13 MP का दिया जा रहा है और Selfee के लिए 8 MP का कैमरा सेन्सर को दिया गया है। इस फ़ोन में आप को 5000 mAh की पॉवर बैटरी दी जा रही है और इसको चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें एक खास बात है कि इसमें आप के फ़ोन की Display को प्रोटेक्शन देने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass v3 का उपयोग किया गया है।
यह भी पढ़े :
Advertisement

जरूर पढ़ें

BT Cotton Hybrid : कपास की खेती को बढ़ावा देने के लिए बीजों पर 33 प्रतिशत सब्सिडी देगी : खुड्डियां

Babbar Khalsa International : आईएसआई समर्थित बीकेआई आतंकवादी मॉड्यूल का किया पर्दाफाश

Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

Marathon : नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं
Advertisement