होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

Poco C51 Flipkart Offer: यह धाकड़ फ़ोन सिर्फ 5000 में खरीदें

Featured Image

admin

Updated At 07 Jan 2024 at 11:13 PM

Follow us on

Poco C51 Flipkart Offer: साल 2023 का जहां पर अंत होने वाला है वहीं पर बड़ी से बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। पोको कंपनी की तरफ से पोको c51 जिसका प्राइस लगभग 10 हजार रूपए का है वह फोन सिर्फ 5000 में कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है। वह भी सबसे बड़ी वेबसाइट पर जिसका नाम है फ्लिपकार्ट। पोको की तरफ से यह जबरदस्त ऑफर फ्लिपकार्ट पर ही दी जा रही है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

Poco C51 Flipkart Offer

Poco C51 Flipkart Offer

सोशल नेटवर्किंग की सबसे बड़ी वेबसाइट फ्लिपकार्ट इस वक्त पोको C51 पर जबरदस्त ऑफर दे रहा है। पोको C51 की जो कीमत है वह 9999 रुपए है। अगर आप इस ऑफर का बेनिफिट्स लेते हैं तो यह आपको 5999 में मिल जाएगा। अगर आपके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो उसे पर खरीदारी करते हैं तो अलग से आपको 290 रूपए का कैशबैक भी दिया जायेगा।यानी कि यह जबरदस्त फोन आपको 5709 रूपए में पड़ेगा जो की बहुत ही जबरदस्त ऑफर है।

Advertisement Here

पोको सी 51 का जबरदस्त Camera

Poco C51 Camera

सबसे पहले बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ फोन के कैमरे के बारे में क्योंकि कोई भी मोबाइल को अच्छा दिखाने के लिए कैमरे का सबसे अहम रोल होता है। इस मोबाइल में आपको 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल का प्राइमरी कैमरा मिलता है और दूसरा 0.08 मेगापिक्सल का Depth कैमरा भी दिया गया है। डे नाइट फोटो क्लिक करने के लिए इसमें जबरदस्त 2 LED Flash Light दी गई है। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर का भी खास ख्याल रखा है इस फोन में आपको सेल्फी कैमरे लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Poco C51 Display

Poco C51 Display

अब बात करते हैं इस जबरदस्त मोबाइल की डिस्प्ले स्क्रीन के बारे में, इस फोन में आपको 6.52 Inch की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 और पिक्सल डेंसिटी 269 PPI है। इस मोबाइल को स्मूथ और फास्ट चलाने के लिए 60 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इस मोबाइल में आपको वाटर नोज और बिजल लेस भी मिल रहा है।

Advertisement Here
Poco C51 Display
Poco C51 Processor

पोको की तरफ से इस फोन में मीडियाटेक कंपनी का प्रोसेसर को इनबिल्ट किया है। इस फोन में आपको MediaTek G36 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो कि बजट के हिसाब से देखा जाए तो यह जबरदस्त और धांसू प्रोसेसर माना जाता है। हालांकि यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है।

Poco C51 Battery & Charger
Poco C51 Battery & Charger
Poco C51 Battery & Charger

पोको की कंपनी की तरफ से इस फोन में जबरदस्त बैटरी इन बिल्ड की गई है। इस फोन में आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 18 W का चार्जर भी दिया गया है। कंपनी दावा करती है इस फोन को 0 से लेकर 100 प्रतिशत चार्जिंग करने के लिए सिर्फ 40 मिनट का समय लगता है। और यह फोन फुल चार्ज होने पर 11 से 12 घंटे लगातार इसको यूज़ किया जा सकता है।

Advertisement Here
https://www.youtube.com/watch?v=Edadr28s6js
Poco C51 Specifications
FeaturesSpecification
Storage64GB
ProcessorMediaTek Helio G36
Battery5000 mAh
RAM4GB
Finger PrintYes
Face LockYes
Finger PrintYes
Poco C51 Rivals

अब बात करते हैं इस जबरदस्त और अंडर बजट में आने वाले फोन का मुकाबला इंफिनिक्स स्मार्ट 8 HD और  रेडमी A2 के साथ हो सकता है।

यह भी पढ़े :

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment