होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

POCO F6 Launch Date In India: लांच होते ही मचाएगा धूम, जानिए फीचर व कीमत

Featured Image

admin

Updated At 11 Jan 2024 at 04:37 PM

Follow us on

राजेश सचदेवा
दिल्ली।
POCO F6 Launch Date In India: POCO Mobile Phone Lovers के लिए जबरदस्त खबर बाहर निकल के आई है कि POCO F6 Smartphone को बहुत ही जल्द लांच किया जा सकता है। इस जबरदस्त धांसू फ़ोन की में 8 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इस फ़ोन में जबरदस्त 64 MP का कैमरा भी दिया जा रहा है।

पोको F6 मोबाइल फ़ोन इस साल के अंत यानी दिसंबर महीने में कंपनी की तरफ से लांच करने की तैयारी में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सी फ़ोन में जबरदस्त प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 695 देखने को मिल सकता है। इस फ़ोन में बड़ी 6.72 Inch Display मिलने वाली है।

Advertisement Here

POCO F6 Camera

POCO F6 Launch Date In India

सबसे पहले बात करते है इस मोबाइल के कैमरे की क्यूंकि अक्सर ही लोग कैमरा को देख ही स्मार्टफोन की खरीददारी करते है। इस जबरदस्त स्मार्ट मोबाइल फ़ोन में 4 कैमरे मिल रहे है जिसमे प्राइमरी कैमरा 64 MP का है, Second कैमरा 12 MP, Third कैमरा 8 MP और इसके अंतिम Forth Camera 2 MP के साथ आता है। अगर बात करें Selfie कैमरे की तो इसमें आपको 50 MP सिंगल सेन्सर कैमरा दिया गया है, जो Video रिकॉर्डिंग 1920×1080 Pixel पर करता है।

POCO F6 Launch Date In India

पोको कंपनी की तरफ से ये जबरदस्त धांसू फ़ोन में MediaTek Dimensity 9300 Third Generation के साथ लांच किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार ये फ़ोन 16 दिसंबर 2023 को लांच किया जा सकता है। इस फ़ोन में अपडेट Android Version 13 के साथ हो सकता है।

Advertisement Here
POCO F6 Launch Date In India

POCO F6 Display

इस जबरदस्त मोबाइल फ़ोन में बेहतरीन AMOLED Display का उपयोग हो सकता है और इसका साइज़ 6.72 की होगी। इस मोबाइल फ़ोन में 1080 x 2400 Pixel होगा। इस Smart Mobile Phone के Pixel की डेन्सिटी 392 ppi है। इस फ़ोन में खास बात यह है कि इस फ़ोन में Corning Gorilla Glass v5 का प्रोटेकशन देखने को मिल सकता है।

https://www.youtube.com/watch?v=wL23ILH6NYI
POCO F6 Battery & Features

पोको समार्ट मोबाइल फ़ोन कंपनी की तरफ से इसको खास बनाने के लिए इसमें 5000 mAh की पॉवर लिथियम बैटरी को इन्सर्ट किया गया है। इस में आप के लिए USB Type C की केबल दी गई है। आप को बता दे की इस धांसू फ़ोन को चार्ज करने के लिए कितने पॉवर का चार्जर एडाप्टर दिया है इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

Advertisement Here
POCO F6 Launch Date In India
POCO F6 Specification
FeatureSpecification
ModelPOCO F6
ProcessorQualcomm Snapdragon 695
Battery5000 mAh
OSAndroid 12 Version
Fingerprint SensorYes
Display7.72 Inch
Camera64MP + 12MP + 8MP + 2MP
RAM8GB
Storage256 GB
Selfie Camera50MP
Launch DateUnofficial 16 December 2023

यह भी पढ़े :

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment