Poco M6 5G Launch Date in India, इतनी कीमत में लांच हुआ पोको का ये धाकड़ फ़ोन
admin
Updated At 07 Jan 2024 at 11:19 PM
Poco M6 5G Launch Date in India: पोको स्मार्टफोन एक ऐसी कंपनी है जिसने Indian Market में उतरते ही तहलका मचा दिया था। भारतीय नागरिको ने भी इस जबरदस्त कंपनी के फोन को खूब पसंद किया था। कंपनी की तरफ से पोको का M6 को 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ Indian Market में उतारने जा रही है। इस आर्टिकल में पोको की इस मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
Poco M6 5G Camera
सबसे पहले बात करते हैं इस जबरदस्त मोबाइल के कैमरे के बारे में क्योंकि पोको कंपनी ने कैमरे को लेकर ही लोगों के दिलों पर राज किया है। पोको की M सीरीज को अपग्रेड करते हुए M6 के इस जबरदस्त मोबाइल में आपको दो कैमरे देखने को मिलेंगे। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का Wide एंगल का प्राइमरी कैमरा और 0.0 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर का खास ख्याल रखते हुए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। डे नाईट फोटो क्लिक करने के लिए इस फ़ोन में आप को बड़ी LED Flash Light भी दी जा रही है।
पोको एम6 5जी की जबरदस्त Display l Poco M6 5G Launch Date in India
पोको के इस जबरदस्त मोबाइल में आपको बड़ी डिस्प्ले 6.74 Inch की देखने को मिलेगी। इसके साथ ही इसमें IPS LCD डिस्पले स्क्रीन मिल सकती है। इस जबरदस्त मोबाइल को स्मूथ और फास्ट बनाने के लिए इसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट और 450 Nits का स्क्रीन ब्राइटनेस दिया गया है। जो कि इस मोबाइल को खास बनाता है। इस मोबाइल की डिस्प्ले को सुरक्षा देते हुए गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।
Poco M6 5G Processor
इस मोबाइल में आपको जबरदस्त प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। इसमें लेटेस्ट प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जो की हाई स्पीड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
Poco M6 5G Battery & Charger
इस मोबाइल को खास बनाने के लिए कंपनी की तरफ से 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इस जबरदस्त बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 18 W का चार्जर दिया गया है। और इसके साथ USB टाइप सी केबल भी उपलब्ध करवाई गई है। कंपनी दावा करती है कि इस मोबाइल को फुल चार्ज करने यानि 0 से 100 प्रतिशत मोबाइल को चार्ज करने में 50 से 60 मिनट का समय लग सकता है। इसको फुल चार्ज करने के बाद 11 से 12 घंटे लगातार इसको उपयोग में लिया जा सकता है।
Poco M6 5G Launch Date in India
पोको का यह जबरदस्त मोबाइल फोन बहुत ही जल्द Indian Market में लांच होने वाला है। इसको लेकर पोको कंपनी ने X पर अपना टीजर भी लॉन्च किया है। उसमें लिखा है कि यह फोन Indian Market में 22 दिसंबर को 12:00 बजे फ्लिपकार्ट पर इसकी खरीददारी कर सकते हैं।
Rise above the rest with premium Skydance design on the #POCOM65G #TheReal5GDisrupter #5G
— POCO India (@IndiaPOCO) December 19, 2023
Save the Link in Bio!
Coming your way on 22nd Dec 12 Noon.#POCOIndia #POCO pic.twitter.com/smdsto5dqT
Poco M6 5G Price in India
पोको कंपनी की तरफ से इस जबरदस्त फोन की कीमत के बारे में अभी किसी तरह का भी कोई भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन मोबाइल एक्सपर्ट टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार इस मोबाइल की कीमत Indian Market में 10 हजार से लेकर 11 हजार रुपए तक लांच कर सकती है।
Poco M6 5G Specifications
Features | Specification |
Storage | 128 GB |
Processor | Media Tek Dimensity 6100+ |
Display | 6.74 Inch |
RAM | 8GB |
Battery | 5000 mAh |
Flash Light | Yes |
Face Lock | Yes |
Finger Print | Yes |
Poco M6 5G Rivals
इस जबरदस्त धाकड़ पोको मोबाइल फोन का मुकाबला इंडियन मार्केट में रियलमी सी स्टार्ट और रेडमी 13 सीसी हो सकता है यह फोन हाल ही में कंपनी की तरफ से लांच किए हैं
यह भी पढ़े :
- OnePlus 12 Launch Date in India 24GB रैम के साथ हो रहा ये फ़ोन लांच
- Moto G Power 5G 2024 ख़तरनाक लुक वाला फ़ोन भारत में हो रहा लांच
- Realme V50 Launch Date in India धमाल मचाने आ रहा है रियलमी का ये फ़ोन
- Honor X8b Launch Date in India ये 108MP कैमरा फ़ोन मचाएगा तहलका
- OPPO A18 इस फ़ोन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, मिलेगा सिर्फ 8,999 में
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment