Cloth Merchant Murder Case : कपड़ा व्यापारी हत्या कांड में शामिल आरोपी से पुलिस मुठभेड़

अबोहर/फाजिल्का, 8 जुलाई:
Cloth Merchant Murder Case के मामले में शामिल दो आरोपी आज पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए फिरोजपुर रेंज के DIG Harmanbir Singh Gill ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपी – राम रतन और जसप्रीत – से हथियारों व घटनास्थल पर छोड़े गए अन्य सामान की बरामदगी के लिए पुलिस उन्हें अबोहर के पंजपीर टिब्बा इलाके में लेकर गई थी।
वहीं पर उनके कुछ अन्य साथी भी ढूंढने के उद्देश्य से पहुंचे और उन्होंने पुलिस पर अचानक फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी, जिसमें दोनों आरोपी मारे गए। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अबोहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीआईजी गिल ने आगे बताया कि इस हत्या कांड में कुल पांच आरोपी शामिल थे, जिनमें तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर हत्या को अंजाम देने आए थे, जबकि दो अन्य कार में थे और उन्होंने मोटरसाइकिल सवारों को भागने में मदद की थी। सभी आरोपी आपस में संपर्क में थे और योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि वारदात के बाद उन्होंने अपने कपड़े और हथियार पांज पीर टिब्बा के जंगल में कहीं छिपा दिए थे। पुलिस उन्हें वहीँ लेकर गई थी, जहाँ यह मुठभेड़ हुई।
डीआईजी ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस को उनके संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
इस मौके पर फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वारदात स्थल से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है।
Advertisement

जरूर पढ़ें

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित

Rajvir Jawanda : स्पीकर संधवां ने पंजाबी गायक Rajvir Jawanda के निधन पर दुख व्यक्त किया

Health Benefits of Radish : मूली खाने से शरीर को मिलते है अद्भुत फायदे
Advertisement