Punjab Civil Secretariat: कैबिनेट द्वारा क्लर्कों के 106 पद भरने की मंज़ूरी

Punjab Civil Secretariat: नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ मुहैया करने के उद्देश्य से लिया फ़ैसला
दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़, 14 अक्तूबर:
राज्य के नौजवानों के लिए Government Jobs के और अधिक अवसर खोलने की कवायद जारी रखते हुए CM Bhagwant Singh Mann के नेतृत्व अधीन पंजाब Cabinet ने सामान्य राज्य प्रबंध विभाग, Punjab Civil Secretariat चंडीगढ़ , में क्लर्क कैडर के 106 पद भरने के लिए सहमति दे दी। इस सम्बन्धी फ़ैसला मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय-1 में उनके दफ़्तर में हुई मंत्री मंडल की मीटिंग में लिया गया। Punjab Civil Secretariat
यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री दफ़्तर के प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री समूह ने सामान्य राज प्रबंध विभाग, पंजाब सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में क्लर्क कैडर के 106 पदों (69 सुरजीत किए गए पदों समेत) भरने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया मुकम्मल होने के बाद पंजाब सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ का कामकाज सुचारू तरीके से चल सकेगा और यहाँ आने वाले लोगों को सुविधा होगी। इसी तरह नौजवानों को रोजग़ार का अवसर भी मिलेगा और वह राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय हिस्सेदार बनेंगे। Punjab Civil Secretariat
यह खबर भी पढ़े :
- Jeera Pani Peene ke Fayde: कई बिमारियों पर भारी जीरा पानी
- सौंफ खाने के बेशुमार फायदे, एक चमच आप के शरीर को कर देगा तरोताजा
- इस दिन रखा जायेगा करवा चौथ का व्रत, जाने सही तिथि, मुहूर्त, विधि और चाँद का समय
- बालों के झड़ने व और समस्या के लिए, इस तेल में प्याज रस मिलाकर करें
मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए उपयुक्त ढांचा कायम करने की मंजूरी
कैबिनेट ने एस.ए.एस. नगर ( मोहाली), कपूरथला, होशियारपुर, मालेरकोटला और संगरूर में मेडिकल कॉलेजों के जल्द निर्माण के लिए उपयुक्त ढांचा कायम करने की भी मंजूरी दे दी। पंजाब निवासियों को लाभ देने के लिए राज्य को देश भर में मेडिकल शिक्षा के गढ़ के तौर पर स्थापित करने के लिए इन मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है। इससे इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य समयबद्ध ढंग से हो सकेगा और लोगों के लिए वाजिब दरों पर बेहतरीन स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
कैबिनेट ने लीगल और लैजिस्लेटिव मामले ( ग्रुप बी) सेवा नियम 2023 बनाने को भी मंज़ूरी दे दी। इससे विभाग में नयी भर्ती प्रक्रिया में सुविधा होगी और इसके साथ लीगल और लैजिस्लेटिव मामलों, पंजाब की रोज़मर्रा की कार्यप्रणाली को सुचारू तरीके से चलाने में मदद मिलेगी।
481 वैटरनरी फार्मासिस्टों की सेवाओं में एक साल की वृद्धि को हरी झंडी
पशुओं के लिए बढिय़ा स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं देने के लिए पंजाब कैबिनेट ने राज्य भर के 582 वैटरनरी अस्पतालों में काम कर रहे 481 वैटरनरी फार्मासिस्टों की सेवाओं में सर्विस प्रोवाईडर के तौर पर पहली अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक एक साल के लिए वृद्धि करने की सहमति भी दी। जि़क्रयोग्य है कि पशु पालन विभाग के द्वारा राज्य में पशुओं की स्वास्थ्य देखभाल के लिए बेहतरीन सेवाएं देने के लिए पंजाब सरकार ने 582 सिविल वैटरनरी अस्पतालों का ग्रामीण वैटरनरी अफसरों के मंज़ूर पदों समेत ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधीन जि़ला परिषदों से पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास विभाग में विलय कर लिया था।
कैदियों की आगामी रिहाई केस भेजने/ रद्द करने की सहमति
कैबिनेट ने राज्य की जेलों में उम्र कैद की सज़ा भुगत रहे पाँच कैदियों की आगामी रिहाई की माँग करने वाले केस भेजने की सहमति दे दी, जबकि चार ऐसे केस रद्द कर दिए गए। कैबिनेट की मंजूरी के बाद भारतीय संविधान की धारा 163 के अधीन यह विशेष छूट/ आगामी रिहाई केस विचारने के लिए भारतीय संविधान की धारा 161 के अधीन पंजाब के राज्यपाल को भेजे जाएंगे।
प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग की पुन: संरचना की समीक्षा
कैबिनेट ने प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग के कुछ साल पहले हुई पुन: संरचना के फ़ैसले की भी समीक्षा की। इस फ़ैसले के मुताबिक अतिरिक्त पद ख़त्म होने और ज़रूरी पद सुरजीत करने से राज्य के खजाने से बोझ घटेगा। इसके साथ-साथ विभाग की कार्यप्रणाली को सुचारू और प्रभावशाली बनाने में मदद मिलेगी।
सी.ई.ओ. पंजाब में सहायक कंट्रोलर ( वित्त और लेखा) के पद को डिप्टी कंट्रोलर ( वित्त और लेखा) के तौर पर अपग्रेड करने का फ़ैसला
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब के कामकाज को और अधिक सुचारू बनाने के लिए कैबिनेट ने सहायक कंट्रोलर ( वित्त और लेखा) के पद को डिप्टी कंट्रोलर ( वित्त और लेखा) के तौर पर अपग्रेड करने के लिए भी हरी झंडी दे दी। इस फ़ैसले से जहाँ नयी चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी, वहीं मुख्य निर्वाचन कार्यालय का कामकाज सुचारू होना यकीनी बनेगा।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Guru Nanak Dev Jayanti : हरभजन सिंह ई.टी.ओ. तिरुवनंतपुरम के गुरुद्वारे में हुए नतमस्तक

Punjab University Senate : शब्दों का हेरफेर करके पंजाबियों को बेवकूफ न बनाएं केंद्र सरकार- CM Mann

करवाई : राजा वड़िंग को क्यो नही किया गया अभी तक तड़ीपार, डीसी दें जबाब

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू
Advertisement

