होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

Punjab Panchayat Election का आगाज, इस महीने होंगे चुनाव

Featured Image

admin

Updated At 06 Aug 2024 at 12:05 AM

Follow us on

Punjab Panchayat Election : पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में दी सरकार ने जानकारी

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Punjab Panchayat Election : पंजाब में जल्द ही पंचायती राज चुनाव का बिगुल बच सकता है इसके लिए पंजाब सरकार की तरफ से तैयारी भी कर ली गई है। पंजाब सरकार की तरफ से जिला परिषद पंचायत समिति बैकग्राउंड पंचायत का चुनाव सितंबर महीने में करवाए जाने का फैसला कर लिया गया है और इसके लिए जल्द ही अधिकृत आदेश भी राज्य के चुनाव आयोग को पंजाब सरकार की तरफ से भेज दिए जाएंगे। पंजाब सरकार के इस ऐलान से पंजाब भर में अब गांव स्तर तक सियासत गर्म आने वाली है क्योंकि लोकतंत्र में पंचायत चुनाव का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है।

पंजाब सरकार की तरफ से सोमवार को हाई कोर्ट में बताया गया है कि सरकार पंजाब में पंचायती चुनाव करवाने के लिए तैयार है और सितंबर महीने में यह चुनाव करवा दिए जाएंगे। पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में पंजाब के पंचायती चुनाव को लेकर एक जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही थी इस याचिका में पंजाब सरकार से तत्काल रूप में चुनाव करवाने की मांग की गई थी तो इस याचिका के मामले में पंजाब सरकार की तरफ से यह जवाब दाखिल किया गया है कि वह चुनाव कराने के लिए तैयार है।

Advertisement Here

13 हजार से ज्यादा पंचायत में होगा चुनाव

पंजाब में बीते साल दिसंबर के आखिर में पंजाब की ग्राम पंचायत भंग होनी शुरू हो गई थी और इस साल मार्च के अंत तक लगभग पंजाब की 13 हजार के करीब पंचायत भंग होते हुए उनका कार्य भार पंचायती अधिकारियों के पास पहुंच गया था जिसके चलते अब पंजाब में पंचायती चुनाव पेंडिंग चल रहे हैं। पंजाब सरकार को यह चुनाव तय समय में करवाने थे परंतु लोकसभा चुनाव के बीच में आने के चलते इन चुनाव का करवाना मुश्किल था जिसके चलते पंजाब सरकार की तरफ से इन चावन को कुछ देर के लिए टाल दिया गया था।

यह भी पढ़े :- Auron Mein Kahan Dum Tha को लेकर बड़ी अपडेट

Advertisement Here

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment