Pushpa 2 The Rule Teaser Release, मचा रहा है धमाका
admin
Updated At 08 Apr 2024 at 05:55 PM
Pushpa 2 The Rule Teaser Release : पिछले लंबे समय से साउथ के स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रोल का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर है कि इस फिल्म का टीज़र आ गया है और टीचर इतना ज्यादा धमाकेदार है कि हर कोई उसे टीचर को लेकर प्रशंसा ही कर रहा है।
पुष्पा 2 की टीचर आने के पश्चात उसमें दिखाए गए अल्लू अर्जुन के दृश्य को लेकर एक बड़ी चर्चा खड़ी हो गई है कि पुष्पा 1 में जिस तरीके से अल्लू अर्जुन का रोल था। उससे बिल्कुल डिफरेंट रोल पुष्पा 2 में दिखाया जा रहा है तो ऐसे में पुष्पा 2 में क्या होने जा रहा है कि अल्लू अर्जुन का पूरी तरीके से रोल ही बदल रहा है। इसलिए आप टीचर के पश्चात इसके ट्रेलर और फिल्म के रिलीज होने तक का इंतजार करना शुरू कर दिया गया है।
Pushpa 2 The Rule Teaser : पहली फिल्म में मचाया था धमाल
लोगो का मानना है कि जिस तरीके से पिछली फिल्म ने धमाल मचाया था तो यह फिल्म भी काफी कुछ कर सकती है या फिर यह ही कहें कि यह फिल्म पिछली के मुकाबले में ज्यादा धमाका कर सकती है। पुष्पा 1 को पिछली वार साऊथ में ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा देखने वाले देश के बाकि हिस्सों में भी पसंद किया गया था । पुष्पा 1 के कुछ डायलोग को लेकर आज भी लोगो द्वारा याद किया जाता है । झुकेगा नहीं साला वाला डायलोग आज भी लोगो के दिलों में राज कर रहा है ।
यह भी पढ़े :
- सर्वाइकल दर्द को न करें नजरअंदाज, इसका यह करें उपचार
- Gond Katira Ke Fayde: गर्मी में अमृत का काम करता है गुंद कतीरा
- शुगर, त्वचा से लेकर कई बिमारियों में कारगर है गिलोय का पोधा
- Hormonal Imbalance के कारण हो सकती है कई बीमारियाँ
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment