पंजाब में भी लगने शुरू हुए मोदी हटाओ देश बचाओ पोस्टर
admin
Updated At 31 Mar 2023 at 01:09 AM
-- पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ व उनकी टीम द्वारा लगाए जा रहे हैं पोस्टर
दी स्टेट हैडलाइंस
चंदिगढ़ l
राजधानी दिल्ली के पश्चात पंजाब में भी मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं। पंजाब में यह पोस्टर कोई अनजान व्यक्ति नहीं बल्कि पंजाब सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ व उनकी टीम द्वारा लगाए जा रहे हैं। दिल्ली में इस तरह के पोस्टर लगाने पर एफआईआर तक रजिस्टर्ड हुई है परंतु पंजाब में ऐसी एफआईआर रजिस्टर्ड होगी या नहीं ऐसा तो कुछ लग नहीं रहा है l परंतु हरभजन सिंह की तरफ से मोदी सरकार को खुला ऑफर दिया गया है कि वह किसी एफआईआर से डरते नहीं है अगर किसी में हिम्मत है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके दिखाएं।
जालंधर चुनाव से हुआ पोस्टर का वार शुरू
जालंधर में आगामी कुछ दिनों पश्चात 10 मई को लोकसभा का उपचुनाव होने जा रहा है। ऐसे में जालंधर से ही यह पोस्टर वार शुरू हुआ है क्योंकि यहां पर लोकसभा चुनाव होने के चलते आम लोगों को भाजपा या उसकी सहयोगी पार्टियों को वोट देने की जगह आम आदमी पार्टी को वोट देने की जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है। हरभजन सिंह ईटीओ के साथ केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के खिलाफ वोट लगाने की इस मुहिम में जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा भी उनके साथ दिखाई दे रहे थे। उनका कहना है कि अभी तो शुरुआत जालंधर से हुई है पूरे पंजाब भर में ऐसे पोस्टर लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़े बहुत हो गया अब, किसानों छोड़ दें धान की फसल, लुट रहा है पंजाब
अब एफआईआर से नही लगता है डर : हरभजन सिंह ईटीओ
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि अब उन्हें एफआईआर से डर नहीं लगता है क्योंकि केंद्र की सरकार द्वारा झूठी एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार करना एक रिवाज सा बन गया है l वह सिर्फ जालंधर में ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में इस तरह के पोस्ट लगाएंगे अगर केंद्र सरकार चाहे तो उनके खिलाफ जितनी भी एफआईआर दर्ज कर ले, वह डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी को डराने की कोशिश की गई परंतु वहां पर भी डर नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दी ऐसा ही पंजाब में होने वाला है और पंजाब में भी केंद्र की मोदी सरकार से कोई भी डरने वाला नहीं है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment