स्कूल शिक्षा विभाग ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
admin
Updated At 12 Mar 2023 at 12:29 AM
-- स्कूल शिक्षा की दाखि़ला मुहिम के पहले दिन 1,00,298 विद्यार्थियों ने करवाया दाखि़ला
-- बड़े स्तर पर प्राईवेट स्कूलों से नाम कटवा कर बच्चों ने लिया सरकारी स्कूलों में दाखि़ला
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 11 मार्च l
पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक दिन में एक लाख से अधिक दाखि़ले करने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किया है। दाखि़ला अभियान के पहले दिन पंजाब राज्य के सरकारी स्कूलों में एक लाख नए विद्यार्थी दाखि़ल करने का लक्ष्य रखा गया थाl जिसको हासिल कर लिया गया है, यह मुहिम सुबह 8 बजे से देर रात 10 बजे तक जारी रही। जिस दौरान 1,00,298 दाखि़ले किए गए।
दाखि़ला अभियान में देखा गया इतना उत्साह, वैबसाईट भी हो गई थी डाउन
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि ने बताया कि दाखि़ला अभियान का राज्य में इतना उत्साह देखा गया कि विभाग की वैबसाईट भी डाउन हो गई थी। जिस कारण दाखि़लों सम्बन्धी कार्य देर रात तक जारी रहा। उन्होंने बताया कि दाखि़ला अभियान के दौरान बड़े स्तर पर विद्यार्थियों ने प्राईवेट स्कूलों से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में दाखि़ले करवाए हैं।
सभी जिलों में दिखा भारी उत्साह
उन्होंने बताया कि फ़तेहगढ़ साहिब जि़ले में तय लक्ष्य की जगह 134.6 प्रतिशत दाखि़ले जबकि फिऱोज़पुर, बरनाला, अमृतसर, बठिंडा, कपूरथला, पटियाला, एस.बी.एस. नगर, मालेरकोटला, फाजि़ल्का, तरनतारन और संगरूर जि़ले में भी 128.28 प्रतिशत से 103.44 दाखि़ले दर्ज किए गए हैं।
पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा के प्रति अपनाई गई नीति पर लोगों ने मोहर
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि दाखि़ला मुहिम को मिले लोगों के भरपूर समर्थन से यह स्पष्ट हो जाता है कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा के प्रति अपनाई गई नीति पर लोगों ने मोहर लगाई है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा में सुधार करने के लिए कई प्रयास किए गए हैं l
यह भी पढ़े : शिक्षा विभाग का बड़ा फ़ैशला, सैकड़ो पोस्ट को कर दिया खत्म
जिनमें प्रमुख रूप से स्कूल ऑफ एमिनेंस, सरकारी स्कूलों की चार-दीवारी करवाने, नए कमरों का निर्माण करवाने, स्कूली विद्यार्थियों को साफ़-सुथरे बाथरूम उपलब्ध करवाने के अलावा समय पर स्कूली वर्दियाँ और किताबें मुहैया करवाना शामिल है। उन्होंने बताया कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पहले साल में ही सबसे अधिक अध्यापक भी भर्ती किए गए हैं। हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह मुहिम 31 मार्च 2023 तक पंजाब के हरेक सरकारी स्कूल में जारी रहेगी। अंत में उन्होंने कहा कि दाखि़लों सम्बन्धी निर्धारित किया गया लक्ष्य सभी अध्यापकों के सहयोग के स्वरूप ही हासिल किया गया है।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment