Gurbani को लाइव प्रसारण करने के लिए 'SGPC श्री अमृतसर' वेब चैनल लॉन्च

किसी अन्य चैनल को इसके अधिकार नहीं है-SGPC
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 24 जुलाई l
श्री हरमंदिर साहिब से गुरबाणी (Gurbani) के प्रसारण के सभी अधिकार SGPC के पास ही रहेंगे। यह मतलब है कि इसे अन्य किसी चैनल को प्रसारित करने की अनुमति नहीं होगी। एसजीपीसी (SGPC) ने श्री हरमंदिर साहिब से गुरबाणी कीर्तन को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाने के लिए अपना यूट्यूब वेब चैनल 'एसजीपीसी श्री अमृतसर' को लांच किया है। इस वेब चैनल को यूट्यूब और फेसबुक पर उपलब्ध किया गया है। एसजीपीसी ने श्री हरमंदिर साहिब से गुरबाणी की प्रत्यक्ष टेलीकास्टिंग को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हॉल में हुए गुरमति समारोह में एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि आज एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि एसजीपीसी अपने स्तर पर गुरबाणी की प्रसारण की शुरुआत कर रही है। यह एक लंबे समय से संगत की मांग थी जो अब पूरी हो गई है। धामी ने स्पष्ट किया है कि एसजीपीसी के पास श्री हरमंदिर साहिब से गुरबाणी के प्रसारण के सभी अधिकार हैं और कोई अन्य चैनल इसे नहीं चला सकेगा।
यह खबर भी पढ़े : प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने सीएम को पत्र
एसजीपीसी जल्द ही अपना सैटेलाइट चैनल स्थापित करने की प्रक्रिया को सक्रिय रूप से चल रहा है। फिलहाल, पीटीसी चैनल को सैटेलाइट पर गुरबाणी की प्रसारण के लिए अधिकृत किया गया है। इसके साथ ही, एसजीपीसी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गुरबाणी के प्रसारण के लिए चुनी गई कंपनी को भुगतान किया है, जिसके लिए पीटीसी से 12 लाख रुपये का मासिक खर्च भी वहन किया जाएगा।
धामी ने श्रद्धालुओं से की अपील
धामी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे श्री हरमंदिर साहिब से गुरबाणी की कीर्तन को 'एसजीपीसी श्री अमृतसर' यूट्यूब और फेसबुक चैनल से निर्बाध रूप से सुनें। उन्होंने चैनल के नाम को बदलने का कारण बताया है, जिसमें विद्वानों और सिंह साहिबानों से चर्चा की गई और इससे भविष्य में किसी कानूनी मुद्दे की संभावना पर ध्यान दिया गया है, ताकि श्री हरमंदिर साहिब का नाम इससे बाहर रहेगा। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी अमरजीत सिंग्ह ने गुरबाणी के प्रसारण के लिए शुरू किए गए चैनल पर संगत को बधाई दी।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Advertisement

जरूर पढ़ें

Guru Nanak Dev Jayanti : हरभजन सिंह ई.टी.ओ. तिरुवनंतपुरम के गुरुद्वारे में हुए नतमस्तक

Punjab University Senate : शब्दों का हेरफेर करके पंजाबियों को बेवकूफ न बनाएं केंद्र सरकार- CM Mann

करवाई : राजा वड़िंग को क्यो नही किया गया अभी तक तड़ीपार, डीसी दें जबाब

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू
Advertisement

