Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

खन्ना, 17 अप्रैल
पंजाब में अब आम घरों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी शूटिंग खेल में नाम कमा सकेंगे। ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत नवीन पहल करते हुए Cabinet Minister Tarunpreet Singh Sond ने वीरवार को खन्ना स्थित Government School के अंदर बनी Shooting Range का उद्घाटन किया। Raghveer Singh Freedom Fighter P.M. Government High School में बनाई गई यह शूटिंग रेंज लुधियाना जिले के किसी सरकारी स्कूल में बनी पहली शूटिंग रेंज है। पांच टारगेट की इस शूटिंग रेंज पर 5 लाख रुपए का खर्चा आया है। शूटिंग रेंज समेत कुल 71.15 लाख रुपए के साथ हलके के पांच सरकारी प्राथमिक और हाई स्कूलों में बुनियादी ढांचे की विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया है।
तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि शूटिंग खेल में पंजाब के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहे हैं। अब इस खेल की स्कूल स्तर से शिक्षा शुरू करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी और मेडल जीत सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों की दिशा और दशा सुधारने में पूरी शिद्दत से काम कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा खन्ना हलके के कई सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे की सुविधाओं समेत स्कूलों की नुहार बदलने संबंधित उद्घाटन किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन का सिलसिला जारी रहेगा।
कैबिनेट मंत्री ने जिन पांच स्कूलों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया है, उनमें रघवीर सिंह फ्रीडम फाइटर पी.एम. सरकारी हाई स्कूल में 5 लाख रुपए की लागत से शूटिंग रेंज रूम, 19.10 लाख रुपए की लागत से दो क्लास रूम और 2.28 लाख रुपए बच्चों के शैक्षणिक टूर के लिए दिए गए हैं। सरकारी प्राथमिक स्कूल नंबर 5 में 1.60 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य किए गए हैं।
इसी तरह खन्ना के सरकारी प्राथमिक स्कूल नंबर 6 में 7.51 लाख रुपए की लागत से कमरा और 2 लाख रुपए की लागत से बाथरूम तैयार करवाए गए हैं। सरकारी प्राथमिक स्कूल नंबर 8 में 6.26 लाख रुपए की लागत से कमरे की मरम्मत, 3.44 लाख रुपए की लागत से क्लास रूम की मरम्मत, 5.94 लाख रुपए की लागत से स्कूल में अन्य मरम्मत कार्य और 3 लाख रुपए से स्कूल के कमरों की छतों की मरम्मत करवाई गई हैं। सरकारी प्राथमिक स्कूल नंबर 9 में 15.02 लाख रुपए की लागत से दो कमरे तैयार करवाए गए हैं।
सौंद ने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों की हर जरूरत को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जा रहा है ताकि विद्यार्थी न केवल पढ़ाई में बल्कि खेलों और सांस्कृतिक मुकाबलों में भी बड़े मुकाम हासिल कर सकें।
कैबिनेट मंत्री ने विद्यार्थियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व महसूस करना चाहिए कि वे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी हैं क्योंकि जिन सुविधाओं को पंजाब सरकार उन्हें मुहैया करवा रही है, वे कई निजी स्कूलों से भी बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के मानक का ग्राफ बहुत ऊंचा उठाया गया है और इस संबंध में प्रयास आने वाले दिनों में जारी रहेंगे।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

Marathon : नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली
Advertisement