होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Featured Image

The State Headlines

Updated At 17 Apr 2025 at 06:58 PM

खन्ना, 17 अप्रैल

पंजाब में अब आम घरों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी शूटिंग खेल में नाम कमा सकेंगे। ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत नवीन पहल करते हुए Cabinet Minister Tarunpreet Singh Sond ने वीरवार को खन्ना स्थित Government School के अंदर बनी Shooting Range का उद्घाटन किया। Raghveer Singh Freedom Fighter P.M. Government High School में बनाई गई यह शूटिंग रेंज लुधियाना जिले के किसी सरकारी स्कूल में बनी पहली शूटिंग रेंज है। पांच टारगेट की इस शूटिंग रेंज पर 5 लाख रुपए का खर्चा आया है। शूटिंग रेंज समेत कुल 71.15 लाख रुपए के साथ हलके के पांच सरकारी प्राथमिक और हाई स्कूलों में बुनियादी ढांचे की विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया है।

तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि शूटिंग खेल में पंजाब के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहे हैं। अब इस खेल की स्कूल स्तर से शिक्षा शुरू करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी और मेडल जीत सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों की दिशा और दशा सुधारने में पूरी शिद्दत से काम कर रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा खन्ना हलके के कई सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे की सुविधाओं समेत स्कूलों की नुहार बदलने संबंधित उद्घाटन किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन का सिलसिला जारी रहेगा।

कैबिनेट मंत्री ने जिन पांच स्कूलों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया है, उनमें रघवीर सिंह फ्रीडम फाइटर पी.एम. सरकारी हाई स्कूल में 5 लाख रुपए की लागत से शूटिंग रेंज रूम, 19.10 लाख रुपए की लागत से दो क्लास रूम और 2.28 लाख रुपए बच्चों के शैक्षणिक टूर के लिए दिए गए हैं। सरकारी प्राथमिक स्कूल नंबर 5 में 1.60 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य किए गए हैं।

इसी तरह खन्ना के सरकारी प्राथमिक स्कूल नंबर 6 में 7.51 लाख रुपए की लागत से कमरा और 2 लाख रुपए की लागत से बाथरूम तैयार करवाए गए हैं। सरकारी प्राथमिक स्कूल नंबर 8 में 6.26 लाख रुपए की लागत से कमरे की मरम्मत, 3.44 लाख रुपए की लागत से क्लास रूम की मरम्मत, 5.94 लाख रुपए की लागत से स्कूल में अन्य मरम्मत कार्य और 3 लाख रुपए से स्कूल के कमरों की छतों की मरम्मत करवाई गई हैं। सरकारी प्राथमिक स्कूल नंबर 9 में 15.02 लाख रुपए की लागत से दो कमरे तैयार करवाए गए हैं।

सौंद ने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों की हर जरूरत को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जा रहा है ताकि विद्यार्थी न केवल पढ़ाई में बल्कि खेलों और सांस्कृतिक मुकाबलों में भी बड़े मुकाम हासिल कर सकें।

कैबिनेट मंत्री ने विद्यार्थियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व महसूस करना चाहिए कि वे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी हैं क्योंकि जिन सुविधाओं को पंजाब सरकार उन्हें मुहैया करवा रही है, वे कई निजी स्कूलों से भी बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के मानक का ग्राफ बहुत ऊंचा उठाया गया है और इस संबंध में प्रयास आने वाले दिनों में जारी रहेंगे।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Featured Image

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Featured Image

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Featured Image

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Featured Image

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित

Advertisement