होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

राजगायक हंसराज हंस का नया गीत "एयरपोर्ट पुत परदेसी" हुआ रिलीज

Featured Image

admin

Updated At 04 Apr 2023 at 03:27 AM

Follow us on

-- जानी मानी शिक्षाविद अंकुर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ परमिंदर दुग्गल गीत रिलीज मौके पर विशेष तौर पर मौजूद रहीं

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के राजगायक हंसराज हंस का नया गीत एयरपोर्ट पुत परदेशी आज रिलीज कर दिया गया है। इस गीत के माध्यम से जहां एक मैसेज देने की कोशिश की गई है तो विदेश जाने वाले लड़के लड़कियों की माँ का दर्द भी झलक रहा है। इस गीत को रिलीज करने के मौके पर जानी मानी शिक्षाविद अंकुर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ परमिंदर दुग्गल विशेष तौर पर मौजूद रहीं।

गीत में बताया गया है कि वतन की जरूरतों को पूरा करने को विदेश जाना ही पड़ता है और एयरपोर्ट ही जरिया बनता है , एयरपोर्ट पर जब हम किसी अपने को रिसीव करने जाते हैं तो दिल बागो बाग हो जाता है। लेकिन जब कोई मां अपने जवान बच्चे को एयरपोर्ट छोड़ने जाती है तो अपने से दूर हो जाने की कसक दूर तक मां को झिंझोड़ भी जाती है।

Advertisement Here

लेकिन सवाल बेटे की जिंदगी से जुड़ा होने के कारण मां कड़वा घूंट पीकर उसे विदा भी करती है। कुछ ऐसे ही शब्दों को गीत में पिरोया है भट्टी भरिवाला ने, जबकि शब्दों का आवाज पदम श्री राज गायक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट हंस राज हंस ने दी है तो इस को कम्पोज़ शिरोमणि गायक सुरिंदर शिंदा द्वारा किया गया है। लाली धालीवाल ने म्यूजिक दिया है। इस गीत की डायरेक्शन बॉबी बाजवा द्वारा की गई है तो पेशकश गुरतेज संधू की है ।

इजी वे एंटरटेनमेंट बैनर के तले सेक्टर 7 के ढाबा में गीत को रिलीज किया है। इस वीडियो में मुख्य भूमिका सुनीता धीर व मलकीत रौनी ने निभाई है।

Advertisement Here

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment