Stocks Buy Today : Asian Paint सहित यह 6 स्टॉक कर सकते है कमाल
admin
Updated At 15 Jan 2024 at 08:37 PM
-- PVR Share, Balrampur Chini Share, Petronet lng Share, Polycab Share and Bharat Forge Share करेंगे कमाल
राजेश सचदेवा
मुंबई।
Stocks Buy Today : आज हम आप को 6 स्टॉक बताने जा रहे हैं जो कि आने वाले दिनों में आपको लखपति तक बना सकते हैं। इन सभी स्टॉक्स में 2 परसेंट से लेकर 5 परसेंट तक की अपसाइड देखी जा रही है। ऐसे में आज यह स्टॉक खरीद कर आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और इन स्टॉक को आप अगले कुछ एक या दो हफ़्तों के लिए भी रख सकते है। इसके पश्चात मुनाफा होने पर आप इन्हें बचकर निकल सकते हैं या फिर लॉन्ग टर्म के लिए रखना चाहे तो यह आपको लॉन्ग टर्म में भी काफी ज्यादा मुनाफा देने में सफलता हासिल कर सकते हैं। इन सभी शेयर स्टॉक पर अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस से जुड़े स्टॉक माहिरों द्वारा खरीदने की सलाह दी गई है। जिससे कि हम इस खबर के माध्यम से आपके सामने रख रहे हैं।
Stocks Buy Today : PVR Share Target
Prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की तरफ से PVR Share को खरीदने की सलाह दी गई है। उनके द्वारा कहा गया है कि पीवीआर का बढ़िया बेस फॉर्म हो चुका है। जिसके चलते अब इसका अब मूव ट्रेंड शुरू होने वाला है। इस कारण पीवीआर शेयर को खरीदने से फायदा होगा उनकी तरफ से पीवीआर को आने वाले दिनों में 1700 रुपए तक देखा जा रहा है जबकि इस स्टॉक पर 1640 का स्टॉप लॉस लगाने की भी सलाह दी गई है।
Balrampur Chini Share Target
Balrampur Chini share को लेकर कुछ बड़े स्टॉक माहिरों द्वारा इसे खरीदने की सलाह दी जा रही है। बताया जा रहा है कि बलरामपुर चीनी में कुछ दिनों के कंसोलिडेशन के पश्चात अब इसमें अब मूव ट्रेंट शुरू होने वाला है। जिसके चलते यह शेयर आने वाले दिनों में 445 या फिर 470 के पास भी दिखाई देगा। इसके लिए अभी इसको खरीदने की सलाह है और 224 का स्टॉपलॉस भी बताया गया है।
Petronet LNG Share Target
Petronet LNG Share को भी खरीदने (Stocks Buy Today) की सलाह दी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह शेयर आने वाले दिनों में काफी ज्यादा अपसाइड दिखा सकता है परंतु फिलहाल एक-दो दिन के टारगेट के लिए इसे खरीदने की सलाह दी जा रही है। इस शेयर पर 210 और 215 तक का टारगेट दिया जा रहा है । जबकि इसका स्टॉप लॉस 198 का लगाने की सलाह भी दी जा रही है ।
Asian Paint Share Target
पेट मार्केट में दिग्गज आधार रखने वाले Asian Paint को खरीदने (Stocks Buy Today) की सलाह दी जा रही है। एशियन पेंट पर आने वाले दिनों में बड़ा ब्रेकआउट देखा जा रहा है जिसके चलते यह शेयर 3180 के पार जा सकता है । जबकि इस शेयर पर 3000 का स्टॉपलॉस रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर यह शेयर 3000 से नीचे जाए तो तुरंत इसे निकालने की सलाह है । जबकि इसकी खरीदारी करने से आपको 150 से लेकर 200 का मुनाफा मिल सकता है।
Polycab share Share Target
Polycab share Share को लेकर बताया जा रहा है कि यह आने वाले दिनों में 100 से ज्यादा का मुनाफा आपको दे सकता है। अगर आप इसे मध्यम अवधि या फिर लंबे समय तक रखना चाहते हैं तो यह आपको 6000 का स्तर भी दिखा सकता है। अभी इस सप्ताह में इसको खरीद कर 5230 का टारगेट दिया जा रहा है। जबकि 5090 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी गई है।
ह भी पढ़े :
- Bajaj Pulsar 125: इस दिवाली दे अपनो को तोहफा, खास EMI प्लान के साथ
- Royal Enfield Classic 350 लेना हुआ आसान, कुछ पैसो में होगा आपका
Bharat Forge Share Target
मंगलवार को Bharat Forge Share में आई बड़ी गिरावट के साथ-साथ इसे खरीदने की सलाह दी जा रही है । मंगलवार को Bharat Forge Share में 5 परसेंट तक डाउन देखा गया है। इसके साथ ही इस प्राइस में यह काफी अच्छा दिखाई दे रहा है। इसलिए इसे खरीद कर आप 1140 तक के टारगेट सेट कर सकते हैं। यह शेयर आपको अगले कुछ दिनों में ही 10 फ़ीसदी तक रिटर्न दे सकता है।
डिस्क्लेमर : ऊपर दिए गए शेयर खरीदने (Stocks Buy Today) से पहले अपने एडवाइजर से जरूर विचार विमर्श कर ले, क्योंकि इसके नफा नुकसान का जिम्मा यह वेबसाइट नही लेती है। यह खबर निरोल शेयर माहिर द्वारा दिए गए टारगेट पर आधारित है। इसलिए किसी भी तरह की खरीदारी करने से पहले एक बार अपने एडवाइजर से जरूर चर्चा कर लें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment