Surprise Inspection : मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां द्वारा बठिंडा तहसील दफ्तर का अचानक निरीक्षण

चंडीगढ़/बठिंडा, 5 फरवरी
पंजाब के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री स हरदीप सिंह मुंडियां ने आज बठिंडा में तहसील दफ्तर का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सब-रजिस्ट्रार दफ्तर, फर्द केंद्र और विभिन्न शाखाओं का दौरा कर कार्य प्रणाली का जायजा लिया।
कैबिनेट मंत्री स मुंडियां ने सब-रजिस्ट्रार दफ्तर की जांच के दौरान निर्देश दिए कि रजिस्ट्री के समय खरीदार और विक्रेता दोनों की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए और सीसीटीवी कैमरे हमेशा सक्रिय स्थिति में रहने चाहिए। फर्द केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आदेश दिए कि प्रत्येक व्यक्ति को टोकन प्रदान किया जाए, उसका कार्य समय पर निपटाया जाए और कोई भी लंबित इंतकाल न रहने दिया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि दफ्तर आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और उनके बैठने व पीने के पानी जैसी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएँ। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्री शाखा का भी निरीक्षण किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्व, पुनर्वास एवं शहरी विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकता यह है कि आम लोगों को पारदर्शी, समयबद्ध और बिना परेशानी के सेवाएँ प्राप्त हों। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि प्रदेश में लोगों को हर प्रकार की बेहतर और समय पर सेवाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
स मुंडियां ने यह भी कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी कमियाँ सामने आईं, उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। दौरे के दौरान उन्होंने वहाँ मौजूद आम नागरिकों से भी बातचीत की और आश्वासन दिया कि उनके सरकारी कार्यों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी तथा सरकार सेवाएँ समय पर प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर पंजाब लघु उद्योग विकास बोर्ड के चेयरमैन नील गर्ग, शुगरफेड के चेयरमैन नवदीप जीदा, एस.डी.एम. बलकरन सिंह माहल और तहसीलदार मैडम दिव्या सिंगला भी उपस्थित रहे।
——
Advertisement

जरूर पढ़ें

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित
Advertisement

