Tata Punch EV नई अवतार के साथ Indian Market में हुई लॉन्च

Tata Punch EV Launched in India: टाटा मोटर्स की तरफ से साल 2024 की शुरुआत में जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया गया है। कंपनी की तरफ से नए मॉडल की कार टाटा पांच ईवी को Indian Market में पेश किया है। यह कार टाटा की तरफ से चौथी इलेक्ट्रिक कार है और दूसरी इलेक्ट्रिक SUV कार है। टाटा की ये कार लॉन्च होते ही पूरे देश भर में जबरदस्त रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है। टाटा मोटर्स की तरफ से लांच की गई इस कार की बुकिंग शुरू हो गई है।
अगर आप टाटा की तरफ से लांच हुई इस कार को लेने को इच्छुक हैं तो यह कुछ शोरूम और कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 21 हजार की टोकन मनी देकर एडवांस में बुक कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि कंपनी की तरफ से टाटा पांच ईवी टाटा के नए जेन 2 ईवी प्लेटफार्म के आधारित पर पहला मॉडल है।
Tata Punch EV Interiors & Features

सबसे पहले बात करते हैं इस जबरदस्त अपडेटेड टाटा पांच ईवी के फीचर के बारे में, इसमें आप को जबरदस्त बिलकुल नया 10.25 Inch Infotainment Screen, 10.25 Inch Digital Instrument Cluster, 360 Degree Camera, Electronic Parking Brake, Connected Car Technology, Wireless Charger, Sunroof, 6 Airbag, ABS & ESC, Blind View Monitor, ISOFIX Mount, SOS Function के इलावा बहुत फीचर मिलते है।

टाटा पंच ईवी On Road Price
टाटा पंच ईवी का Indian Market में क्या प्राइस होगा इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स से निकली खबरों के अनुसार यह कार के फीचर को देखते हुए इस जबरदस्त कार कीमत लगभग 12 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरुआत हो सकती है। इस जबरदस्त कार की रजिस्ट्रेशन फीस राज्य के हिसाब से कम और अधिक हो सकती है। इस कार के लांच होने पर ही इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सकती है।

Tata Punch EV Exterior
टाटा पंच ईवी की पहली झलक की बात करें तो इसमें आपको अपडेटेड ग्रिल और बम्पर का नया डिजाइन देखने को मिलने वाला है। इसका डिजाइन नेक्शन ईवी के साथ काफी मिलता-जुलता है। इस नई कार का हैंडलैंप क्लस्टर काफी हद तक नेक्सन ईवी से जैसा दिखता है। यह इलेक्ट्रिक SUV टाटा की सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार है। जिसमें आगे की तरफ से चार्जिंग का सॉकेट भी दिया गया है।
अगर बात करें पीछे की तरफ से तो इसका Y आकार का ब्रेक लाइट सेटअप और रूफ माउंटेन सप्लायर पर नया डिजाइन देखने को मिलने वाला है। टाटा पंच ईवी में 16 Inch के नए एलॉय व्हील चार पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिया जाएगा। जो इस ICE पंच की तुलना में बहुत बड़ा बदलाव कहा जा सकता है। आपको इसमें पीछे की तरफ से ड्रम ब्रेक भी देखने को मिलने वाली है। अगर बात करें कुल मिलाकर यह टाटा पंच ईवी अपने जबरदस्त स्टाइलिश और आकर्षक डिजाइन के साथ निश्चित रूप से इलेक्ट्रिक कार बाजार में आपका ध्यान खींच सकती हैं।
Tata Punch EV Suspension and Brake
टाटा पंच ईवी को जबरदस्त और आराम दायक ड्राइविंग के लिए जबरदस्त सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लैस किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इसमें मैकफर्सं स्टर्ट फ्रंट सस्पेंशन और रियर ट्विस्ट बीम सस्पेंशन मिलने का अनुमान है। यह कांबिनेशन सड़क कुशलता और आरामदायक जर्नी सुनिश्चित करेगा। साथ इसमें ब्रेक डिस्क ब्रेक भी दिए जाने की उम्मीद है। आप ओ बता दे कि जब भी अध्कारित तौर पर लांच होने के बाद ही इसके सस्पेंशन और ब्रेक के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध हो पायेगी।

Tata Punch EV Rivals
अगर बात करें इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच ईवी का मुकाबला Indian Market में MG कामेट EV और टाटा टियागो जैसी कारों से हो सकता है।
यह भी पढ़े :
Advertisement

जरूर पढ़ें

illegal Structures of Drug Traffickers : नशा तस्करों द्वारा बनाई 2 अवैध इमारतें बुलडोजर से ध्वस्त

Ludhiana Civil Hospital : आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल से लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ

Drug Cartel : पंजाब पुलिस ने ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया; 8.08 किलो हेरोइन बरामद

Transparent Registration of Play-Way School : ज़मीनी स्तर पर लागू करने के लिए जल्द ही होगा ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च

Punjab Anti Gangster Task Force : पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर अर्श डल्ला के गुर्गे को किया गिरफ्तार

PRTC Bus Service : दो नए रूटों पर चलने वाली बसों को दिखाई हरी झंडी

Nanded Murder Case : पंजाब पुलिस ने बी.के.आई. आतंकी मॉड्यूल के तीन और सदस्य गिरफ्तार

Anganwadi Centres : 111 आंगनवाड़ी केंद्र बनकर तैयार, शेष आंगनवाड़ी केंद्रों का कार्य प्रगति पर

Training in Finland : फिनलैंड में प्रशिक्षण के लिए 72 शिक्षकों के बैच को हरी झंडी

Border Security Force : सीमा पार से ड्रोन में आया यह समान
Advertisement