पंजाब सरकार के खिलाफ हुए अध्यापक, लगाएंगे काले बिल्ले
admin
Updated At 29 Mar 2023 at 03:11 AM
-- 29 मार्च को पंजाब के स्कूलों में काले बिल्ले लगा कर पहुचेंगे अध्यापक
लवदीप रॉकी
चंडीगढ़/मानसा।
पंजाब सरकार के खिलाफ अध्यापकों द्वारा कल 29 मार्च को बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा इस बार प्रदर्शन सड़कों पर करने के बजाय सभी अध्यापक अपने स्कूल में बैठकर ही प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में ना ही कोई नारेबाजी होगी और ना ही किसी तरह की रुकावट पैदा की जाएगी बल्कि सभी अध्यापकों द्वारा काले बिल्ले लगाते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया जाएगा।
काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन करने के पीछे कारण बताया जा रहा है कि अभी तक पंजाब (punjab) सरकार की तरफ से 3 अध्यापकों व एक ड्राइवर की मौत के पश्चात मुआवजा ऐलान नहीं किया है। कुछ दिन पहले फाजिल्का के पास अध्यापकों की एक गाड़ी एक्सीडेंट होने के चलते 3 अध्यापकों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि गाड़ी को चला रहा ड्राइवर भी मौत का शिकार हो गया था। इस घटना के पश्चात शिक्षा मंत्री ने दुख प्रकट किया परंतु अभी तक मुआवजे के बारे में कुछ भी नहीं बोला गया है।
यह भी पढ़े : Bhagwant Mann की जत्थेदार से अपील, हंसते बसते पंजाब को ना भड़काओ
ट्विटर पर श्रद्धांजलि खत्म नहीं होती जिम्मेदारी
डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के प्रधान विक्रमदेव की तरफ से ऐलान किया गया है कि पंजाब भर में कल बुधवार 29 मार्च को पंजाब के सभी स्कूलों में अध्यापक काले बिल्ले लगाकर पहुंच जाएंगे। इस प्रदर्शन के पीछे उनका मकसद सरकार को चेताया होगा कि सिर्फ टि्वटर पर श्रद्धांजलि देने से कुछ नहीं होता है जो इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं उनके पीछे बैठे परिवार की सहायता करने के लिए सरकार को मुआवजे काफी ऐलान करना चाहिए था परन्तु अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment