होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Teeth Cleaning in Only 5 Minutes: ये उपयोग से 5 मिनट में होंगे मोतियों जैसे दांत

Featured Image

admin

Updated At 17 Jan 2024 at 06:01 PM

Home Remedy For Yellow Teeth: अगर आप के दांत है पीले और मुह से आती और बदबू तो ये करें उपाय

अगर आप भी अपने पीले दांतों के कारण करते है शर्मिंदगी महसूस तो ये लेख (Teeth Cleaning in Only 5 Minutes) आप के लिए है। आज इस लेख के माध्यम से रसोई में पढ़ी ये चीज आप के पीले दांतों को 5 Minute में सफ़ेद बना सकता है। जो आप के पीले दांतों को सफ़ेद कर सकता है और वो है नमक जो आप के दांतों में जमे पीलेपन को दूर कर सकता है। नमक से आप के दांत मजबूत, चमकदार और मसूड़े भी हेल्दी बनाने में मदद करता है। ये PH Level को maintain करता है जिससे दांतों में बैक्टीरिया नहीं ज़माने देता है। इस लेख के माध्यम से हम आप को नमक से कैसे दांतों को सफ़ेद कर सकते है। बस आप ने ये पूरा लेख पढना है।

यह खबर भी पढ़े :

Teeth Cleaning in Only 5 Minutes: इस का उपयोग करने से मिलेंगे फायदे

इस का उपयोग करने से हमारे दांतों को चमकदार बनाने में मदद करता है और मसुडो को भी मजबूती देता है।

सरसों तेल और नमक

अगर आप दांतों के पीलेपन से परेशान है और आप ने कई तरह के उपय भी उपयोग में ले लिए है फिर भी दांतों का पीलापन दूर नहीं हो प् रहा है तो नमक आप के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आप बस 2 चुटकी नमक ले कर एक चमच सरसों के तेल में मिक्स कर ले। इन दोनों को अच्छे से ऊँगली से मिश्रण कर दोंतो पर ऊँगली से हलके से लगा कर मालिश करें और कुल्ला कर ले। इस के उपयोग करने से आप के दांतों में जमी गंदगी साफ़ होगी और दांत मोती जैसे सफ़ेद हो जाएंगे।

नमक और बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और नमक का इस्तेमाल कर दांतों को चमकदार बना सकते है। पहले आप दो चुटकी नमक और एक चुटकी बेकिंग सोडा को अच्छे से मिश्रण कर ले। इस मिश्रण को अपने ब्रश से दोंतो पर लगाये। हलके हाथो से 1 से 2 मिनट तक ब्रश करें और उसके बाद अच्छे से कुल्ला कर ले। इसके सेवन करने से आप के मुह से आ रही बदबू को दूर करेगा और आप के दांतों में चमक भी लेकर आ सकता है।

नमक व नींबू

नींबू व् नमक के रस से दांतों में जमी पीलापन को साफ़ करने में मदद कर सकता है। सबसे पहले 1 चुटकी नमक की ले और 3 से 4 बूंद नींबू के रस को लेकर अच्छे से मिश्रण करें। इस मिश्रण को बनाने के बाद 3 से 4 बूंद पानी भी दाल ले और इसका पेस्ट बना कर ऊँगली से दांतों को हलके हाथो से रगड़े और उस के बाद पानी से अच्छे से कुल्ला कर ले। इसका सेवन हफ्ते में 1 से 2 बार करने से आप के दांत चमकदार होंगे और मसूड़े भी मजबूत होंगे। Teeth Cleaning in Only 5 Minutes

अदरक और नमक

अदरक एक ऐसी औषधि है जिसका किसी भी तरीके से इस्तेमाल किया जाये उस का आप को फायदा ही होता है। अदरक में बक्टीरियल व एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भरपूर मात्रा में होने से कैविटी से बचाव करने में मदद करता है। अगर अदरक को नमक के साथ मिक्स करके दांतों पर लगाये तो आप के दांत चमकदार बनाने में मदद कर सकता है। सबसे पहले 2 चुटकी नमक की ले और अदरक का पाउडर और शहद मिला कर पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को अच्छे से दांतों पर रगड़े फिर अच्छे से कुल्ला कर ले। इससे भी मुंह की दुर्गंध से भी छुटकारा मिलता है। आप भी अपने दांतों को साफ करने के लिए नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे दांतों पर जमा दाग-धब्बे दूर होंगे और दांत मोतियों की तरह चमेंगे। लेकिन ध्यान रखें कि इसका रोजाना इस्तेमाल न करें। Teeth Cleaning in Only 5 Minutes

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी के लिए है। इसे किसी दवा का विकल्प नहीं माना जा सकता। अगर आप ने इसका उपयोग करना है तो पहले अपने डॉक्टर से जरुर संपर्क कर लें। दी स्टेट हेडलाइंस इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Guru Nanak Dev Jayanti : हरभजन सिंह ई.टी.ओ. तिरुवनंतपुरम के गुरुद्वारे में हुए नतमस्तक

Featured Image

Punjab University Senate : शब्दों का हेरफेर करके पंजाबियों को बेवकूफ न बनाएं केंद्र सरकार- CM Mann

Featured Image

करवाई : राजा वड़िंग को क्यो नही किया गया अभी तक तड़ीपार, डीसी दें जबाब

Featured Image

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

Featured Image

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Advertisement