चोरों को हुया Chief Minister भगवंत मान की तस्वीर से प्यार, तस्वीर चोरी कर भागे
admin
Updated At 16 Feb 2023 at 05:47 AM
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
घर में से हीरे जवाहरात चोरी करने वाले चोर तो आप लोगों ने बहुत सुने होंगे परंतु ऐसा चोर पहली बार सुनने जा रहे हैं जो पंजाब के Chief Minister भगवंत मान की तस्वीर को ही चोरी करके भाग गया है। पंजाब के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा जब कोई चोर किसी मुख्यमंत्री की तस्वीर लेकर भागा होगा यह मामला गुरदासपुर के इलाके बटाला के अधीन आने वाले गांव मानसिया का है।
गांव मानसिया में कुछ हफ्ते पहले ही पंजाब सरकार की तरफ से आम आदमी क्लीनिक खोला गया था और इस आम आदमी क्लीनिक के बाहर मुख्यमंत्री भगवंत मान के एक बड़ी तस्वीर लगाई गई थी जैसे कि अन्य आम आदमी क्लीनिक के बाहर लगाई जाती है परंतु बीती रात कोई चोर इस तस्वीर को चोरी करते हुए अपने साथ ले गया है।
यह मामला सामने आने के पश्चात जिले में ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर चोर को उस तस्वीर से क्या मिलने वाला है जो मुख्यमंत्री की तस्वीर ही चुरा कर भाग गया है।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment