Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

रूपनगर, 18 अप्रैलः
पंजाब के खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोगता मामले Minister Lal chand Kataruchak ने आज Roopnagar की Grain Market में गेहूं की चल रही खरीद का जायजा लिया, उन्होंने कहा कि पंजाब में इस बार गेहूं की बंपर Wheat Crop हुई है और इस सीजन के दौरान लगभग 125 लाख मीट्रिक टन गेहूं आने की संभावना है।
खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोगता मामले मंत्री कटारूचक्क ने आगे कहा कि अब तक मंडियों में 13 लाख 16 हजार मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है। इसमें से लगभग 11 लाख मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। उन्होंने कहा कि किसानों के खातों में 703 करोड़ रुपये की अदायगी की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान की हिदायतों के अनुसार, जहां अदायगी खरीद होने के 24 घंटों में की जा रही है, वहीं लिफ्टिंग में भी कोई ढिलाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि उन्हें मंडियों के दौरे के दौरान फिलहाल कोई मुश्किल सामने नहीं आई।
खाद्य और आपूर्ति मंत्री के अनुसार, मौसम अगर इसी तरह साथ देता रहे, तो इस बार गेहूं के दाने की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा कि मंडियों में आए अनाज को मौसम की मार से बचाने के लिए सभी एजेंसियों और आढ़तियों को तरपालों और करेटों के सुरक्षित प्रबंध रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा बारदाने की भी कोई कमी नहीं है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मंडियों में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह के आदेशों अनुसार वह खुद मंडियों का दौरा करके चल रही खरीद कार्यों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि खरीद कार्यों से जुड़े सभी अधिकारियों को सख्त हिदायतें दी गई हैं कि मंडियों में कोई भी ढिलाई न हो और किसी भी किसान या आढ़ती को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
इस मौके पर श्री कटारूचक्क ने मजदूर भाईचारे से बातचीत करते हुए कहा कि धरती पर असली देवता मजदूर हैं जो इतनी मेहनत-मशक्कत से अपना परिवार पालते हैं। उन्होंने मजदूरों का फसलों के मंडीकरण में सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हमेशा इनके साथ खड़ी है और सरकारी ने इनका मेहनताना सिर्फ 1 वर्ष में ही 2 बार बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पहले 1 रुपये 80 से बढ़ाकर 2 रुपये 21 पैसे किया गया और बढ़ती महंगाई और आढ़तियों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पंजाब स भगवंत सिंह मान ने साहसिक फैसला लेते हुए 43 पैसे का और बढ़ाकर इनका रेट 2 रुपये 64 पैसे किया है। उन्होंने बताया कि इस बढ़ोतरी से लगभग 10 करोड़ रुपये का लाभ इस मजदूर भाईचारे को होगा।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने 130 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद के प्रबंध किए हैं ताकि किसानों द्वारा मंडियों में लाए गए गेहूं का हर दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाना सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने किसानों की मेहनत से पैदा किए गए अनाज के हर दाने को खरीदने संबंधी राज्य सरकार की वचनबद्धता को भी दोहराया।
इस मौके पर हलका विधायक रूपनगर एडवोकेट श्री दिनेश कुमार चड्डा, डिप्टी कमिश्नर रूपनगर श्री वर्जीत वालिया, सीनियर पुलिस कैप्टन श्री गुलनीत सिंह खुराना, मार्केट कमेटी के चेयरमैन श्री भाग सिंह मदान, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी डॉ. किम्मी वनीत कौर सेठी, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन श्री शिव कुमार लालपुरा और अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Vigilance Bureau : VB ने वन रक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Punjab Flood Crisis : बाढ़ से हुए नुकसान की एक-एक पाई की भरपाई करेगी पंजाब सरकार

रहम करो : बाढ़ से जूझ रहे किसानों खिलाफ केन्द्र का फरमान, जमीनों को करो एक्वायर

Announcement : 3 सितंबर तक रहेंगे पंजाब के स्कूल बंद

ज्वैलर हमले के पीछे गैंगस्टर लखबीर लंडा का हाथ; मुख्य शूटर गिरफ्तार

Announcement : khedan watan punjab diyan 2025 को लेकर हुया बड़ा ऐलान

राहत सामग्री से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक : हर पल बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी मान सरकार

BARINDER GOYAL : केंद्र की लापरवाही ने पिछले 37 वर्षों में पंजाब की सबसे भयानक बाढ़ को और गहरा किया

Damaged Link Roads : गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त लिंक सड़कों पर मांगी रिपोर्ट

Relief Package : देश का पेट भरने वाले पंजाब को राहत पैकेज दे केंद्र सरकार- गोयल
Advertisement