पंजाब में माहौल बिगाड़ने जो आए थे, अब भाग रहे हैं दुम दबाकर
admin
Updated At 26 Mar 2023 at 12:39 AM
-- अरविंद केजरीवाल की अमृतपाल सिंह पर तल्ख टिप्पणी
-- भगवंत मान की सरकार ने नहीं होने दिया पंजाब में माहौल खराब : भगवंत मान
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब में माहौल बिगाड़ने की फिराक में जो लोग कुछ महीने पहले ही आए थे, आज वह दुम दबाकर पंजाब से बाहर भागते फिर रहे हैं। पंजाब की शांति बिगाड़ने की कोशिश को पर भगवंत मान की सरकार ने ना सिर्फ उस कोशिश को मुंहतोड़ जवाब दिया है बल्कि उनका पूरा नेक्सस ही तोड़ कर रख दिया है। पंजाब में ना कोई गोली चली है और ना ही खून खराबा हुआ है बल्कि शांति से ही माहौल को काबू में कर लिया गया हैl यह सिर्फ मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रयासों के साथ ही संभव हो पाया है। यह शाबाशी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जालंधर के दौरे पर दी गई है।
बाहरी ताकतों ने पंजाब के माहौल को खराब करने के लिए लगा रखा था पूरा जोर
शनिवार को अरविंद केजरीवाल जालंधर में डेरा सचखंड बल्ला में स्थापित होने वाले गुरु रविदास वाणी अध्ययन केंद्र की आधारशिला रखने आए थे। अरविंद केजरीवाल की तरफ से अपने इस दौरे पर भगवंत मान की उपलब्धियों को जमकर गिनाया तो उन्हें शाबाशी भी दी। अरविंद केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि कुछ बाहरी ताकतों ने पंजाब के माहौल को खराब करने के लिए पूरा जोर लगा रखा था परंतु यह आम आदमी पार्टी की ही सरकार है, जिसने बाहरी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पंजाब की शांति को भंग नहीं होने दिया।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से सूझबूझ और समय के अनुसार ही काम लिया गया जिस कारण आज जो पंजाब में माहौल बिगाड़ने की फिराक में थे वह दुम दबाकर भागते फिर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल का इशारा अमृतपाल सिंह की तरफ ही था परंतु उन्होंने अपने भाषण के दौरान एक बार भी अमृतपाल सिंह का नाम नहीं लिया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई बार शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त फैसले भी लेने पड़ते हैं। पंजाब में शांति और भाईचारे का माहौल बनाने के लिए पंजाब की सरकार किसी भी कठोर व सख्त फैसला लेने से पीछे नहीं हटेगी बल्कि जो लोग पंजाब की शांति को भंग करने की कोशिश करेंगे उनसे सख्ती से निपटेगी।
गैंगस्टर की सेटिंग का खेला पंजाब में खत्म
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक समय था जब पंजाब में सरकारों के साथ जैसा सेटिंग करते हुए अपना जब ही खेल चलाते थे। बड़े बड़े की तरफ से फिरौती लेने से लेकर अपराधिक नेताओं व पार्टियों तक अपने संपर्क बनाए हुए थे परंतु अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में किसी भी गैंगस्टर की सेटिंग नहीं है l जिसके चलते यहां पर गैंगस्टर आना भी नहीं चाहते बल्कि उच्च अदालतों में जाकर गुहार लगाते हैं कि उन्हें पंजाब में ना भेजा जाए क्योंकि वह भी जानते हैं कि आप पंजाब में उनकी सेटिंग नहीं चलेगी बल्कि उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलेगी।
यह भी पढ़े : Punjab : बड़ी-बड़ी शेखियाँ मारने में विश्वास नहीं रखते, करते है सिर्फ काम
पंजाब के स्कूलों का हो रहा है कायाकल्प
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर स्कूलों का बड़े स्तर पर कायाकल्प हो रहा है परंतु पंजाब राज्य काफी बड़ा है और बॉर्डर स्टेट होने के चलते यहां पर कुछ समय जरूर लग सकता है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछली सरकारों ने स्कूलों को खंडहर के रूप में बदल दिया था जिसका सुधार करने के लिए थोड़ा वक्त तो लगेगा अब गाड़ी पटरी पर आ रही है वह समय दूर नहीं जब पंजाब में हर स्कूल बड़े स्तर पर शानदार दिखाई देगा। पंजाब के स्कूल बेहतरीन देखने के साथ साथ पढ़ाई में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment