सरकारी अस्पताल को बम से उड़ने की धमकी
admin
Updated At 12 Jun 2024 at 04:40 PM
खाली करवाया जा रहा है चंडीगढ़ का सेक्टर 32 का हॉस्पिटल
चंडीगढ़ में स्थित सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल को बम से उड़ने की धमकी मिली है इस धमकी के मिलने के पश्चात चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से पूरे अस्पताल को खाली करवाया जा रहा है तो वहीं पर अस्पताल के आसपास के सभी इलाके को भी खाली करवाने की कोशिश की जा रही है हालांकि इस धमकी को अभी तक हल्के से नहीं लिया जा रहा है परंतु यहीं पर यह भी कहा जा रहा है कि यह फर्जी धमकी भी हो सकती है। इसके बावजूद चंडीगढ़ के सेक्टर 32 सरकारी अस्पताल में चंडीगढ़ पुलिस के साथ-साथ बम को डिफ्यूज करने वाले दस्ते भी मौके पर मौजूद हैं और बम को ढूंढने की कोशिश की जा रही है हालांकि इस अफरा दफ़डी के दौरान मरीजों को परेशानी का सामना जरूर करना पड़ रहा है।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment