फ़स गये पंजाब के प्राइवेट स्कूल, मचा रहे थे फ़ीस-किताबों में लूट, होगी करवाई

- अतिरिक्त फ़ीसों और फंड वसूलने सम्बन्धी 24 घंटों में 1600 से अधिक शिकायतें
- पंजाब सरकार की हिदायतों की पालना न करने वाले 30 स्कूलों को नोटिस जारी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 3 अप्रैल l
पंजाब के दर्जनों स्कूल किताबों व फंड के साथ स्कूल फ़ीस ज्यादा लेने जैसे मामलों में फस गये है l अब पंजाब सरकार इनके खिलाफ सख्त करवाई करने जा रही है l इन स्कूलों की मान्यता तक रद्द की जा सकती है l इस बारें में जल्द ही सरकार की तरफ से फैश्ला कर लिया जायेगा l
पंजाब राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा पंजाब राज्य के निजी स्कूलों की तरफ से किताब और फंडों के नाम पर की जा रही लूट की शिकायतें दर्ज करवाने के लिए जारी ईमेल ऐड्रेस पर बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
इस सम्बन्धी जारी देते हुये शिक्षा मंत्री ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान ईमेल पर 1600 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनको जि़लावार गठित शिक्षा मंत्री टास्क फोर्स को जांच के लिए भेज दिया गया है। टास्क फोर्स स्कूलों का दौरा करके तथ्यों की जांच करेगी और रिपोर्ट रेगुलेटरी अथॉरिटी को पेश करेगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों अनुसार राज्य में शिक्षा के नाम पर लूट नहीं करने दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि राज्य के 30 निजी स्कूलों को सरकारी हिदायतों की पालना न करने पर नोटिस जारी किये गए हैं। इन स्कूलों की तरफ से ‘दी पंजाब रैगुलेशन आफ फीस ऑफ अनएडिड ऐजूकेशनल इंस्टीच्यूशनज बिल 2016 और 2019 का उल्लंघन किया गया है। इन स्कूलों को 7 दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़े :- CM DI YOGSHALA : अब पंजाब में शुरू हो रही है ‘सी. एम. दी योगशाला
इन 30 स्कूलों को निकाला गया है नोटिस
स. बैंस ने बताया कि जिन स्कूलों को आज नोटिस जारी किये गए हैं उनमें अमृतसर जिले का राम आश्रम स्कूल, अमृतसर, बठिंडा जिले का गुरूकुल पब्लिक स्कूल, ईस्टवुड्ड इंटरनेशनल स्कूल डूमवाली, फतेहगढ़ साहिब जिले का पायन ग्रोव पब्लिक स्कूल बसी पठाना, फाजिल्का जिले के पिनाका सीनियर सेकंडरी स्कूल, फाजिल्का, सेंट कबीर गुरूकुल सीनियर सेकंडरी स्कूल, अज़म्पशन कान्वेंट स्कूल, अबोहर, असपायर इंटरनैशनल स्कूल, गोबिन्दगढ़ फाजिल्का, एल. आर. एस. डीएवी सीनियर सेकंडरी माडल स्कूल, अबोहर, इसी तरह गुरदासपुर जिले के गैलैकसी स्टार पब्लिक स्कूल, इसी तरह होशियारपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय, फलाही इसी तरह लुधियाना जिले के सैकर्ड हार्ट पब्लिक स्कूल, उटालां, सप्रिंग डेल सीनियर सेकंडरी स्कूल, खन्ना खुर्द, लुधियाना, राम लाल बासिन पब्लिक स्कूल, स्कूल शामल है l
इसी तरह मानसा जिले में श्री गुरु नानक देव अकैडमी झुनीर, जिन्दल इंटरनेशनल स्कूल, रामपुर मंडेर, इंग्लिश ग्रामर स्कूल, बाड़े, एन. आर. एम. होली हार्ट कान्वेंट स्कूल बुढलाडा, एन. आर. एम. होली हार्ट कान्वेंट स्कूल बोहा, बीएचएस सीनियर सेकंडरी स्कूल बरनाला, जि़ला मानसा, मदरज़ ड्रीम पब्लिक स्कूल, बुढलाडा, संगरूर जिले में आसरा इंटरनेशनल स्कूल, संत बाबा रणजीत सिंह पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, धुरी, संसकार वैली स्मार्ट स्कूल, भवानीगढ़, बिर्टिश कान्वेंट स्कूल, सुनाम और जि़ला साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर के सकोनीज़ वल्र्ड स्कूल घटौर और रायत बाहरी इंटरनैशनल स्कूल, सहौड़ा को नोटिस जारी किया गया है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Advertisement

जरूर पढ़ें

करवाई : राजा वड़िंग को क्यो नही किया गया अभी तक तड़ीपार, डीसी दें जबाब

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार
Advertisement

