MDAV के सालाना समागम में बच्चो का जबरदस्त प्रदर्शन

विद्यार्थियों की तरफ से एक से बढ़कर एक दिखाए गए कला के जौहर, देखने लायक था रामायण का मंचन
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
School Annual Function MDAV स्कूल सेक्टर 22 की तरफ से टैगोर थिएटर में करवाये गए सलाना फंक्शन समागम में विद्यार्थियों की तरफ से एक से बढ़ कर एक कला के जौहर दिखाए गए। विद्यार्थियों की की तरह से डांस से लेकर नाटक मंचन तक किया गया। विद्यार्थियों का डांस देखने लायक था।
कर हर मैदान फतेह के गाने पर बच्चो के शानदार डांस दिखाया तो उनके हर स्टैप देखने लायक थे। छोटी कक्षा के इन विद्यार्थियों ने एक शानदार कला दिखाई। जिसे देख कर सभी ने काफी आनन्द लिया। इसमें रामायण का मंचन देखने लायक था और सभी हैरान थे कि ऐसा मंचन स्कूल के छोटे छोटे विद्यार्थियों द्वारा भी किया जा सकता है।

School Annual Function की एक से एक अच्छे डांस व पेशकश की फ़ोटो की जुबानी उनकी कहानी





स्कूल के School Annual Function में देश के बॉर्डर पर जवान फौजियों द्वारा की जा रही कुर्बानियों को बहुत अच्छे ढंग से दिखाया गया और इस झलक में बार्डर पर शहीद जवानों व उनकी जीत को दिखाया गया। उनके पीछे परिवार कैसे अपने बेटे को शहीद करने के पश्चात भी आंसू नही बहाता है। विद्यार्थियों की तरह से दिखाए गए इस एक्ट में बहुत कुछ था। जिसे देख स्कूल के प्रोग्राम को देखने आए सभी की आँखों मे आंसू भी आ गए।

School Annual Function में हुया शानदार रामायण का मंचन
School Annual Function में रामायण कथा को भी बहुत सुंदर तरीके से दिखाया गया। शायद ही किसी स्कूल के सालाना समागम में रामायण का मंचन इस तरीके से किया गया था। ऐसा लग रहा था कि किसी बड़े कलाकारों की टोली द्वारा बड़े नाटक मंचन को किया जा रहा हो। रामायण के मंचन में किसी भी तरीके से ऐसा आभास ही नही हुया कि सभी विद्यार्थियों द्वारा यह किया या रहा है क्योंकि किसी भी पल कोई भी कमी दिखाई नही दी। ऐसा शानदार नाटक का मंचन मझे हुए कलाकारों द्वारा ही दिखाया जाता है। सच में स्कूल द्वारा किया गया रामायण का मंचन बहुत ही शानदार था। 20 मिनट के इस रामायण नाटक मंचन में हर सीन को बखूबी दिखाया गया, जो कि काफी ज्यादा अच्छा था।
रोनित चावला ने रामायण को शब्दों में बांध कर सुनाया। देखे रामायण मंचन की फोटोज :











योगा टीम के विद्यार्थियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए योग के करतब दिखाए। जो काफी हैरान करने वाले थे।



School Annual Function के आखिर में भांगड़ा दिखाया गया जो कि हर फंक्शन की जान होता है। स्कूल की विद्यार्थियों द्वारा क्या शानदार भांगड़ा दिखाया गया कि हाल में हर कोई देख कर खुश हो रहा था।



स्कूल प्रबंधन व कोरियोग्राफर भी तारीफ के काबिल
स्कूल प्रबधन इस प्रोग्राम के लिए वाक्य में ही तारीफ के काबिल है कि उन्होंने ऐसा समागम करवाया की 3 घण्टे के प्रोग्राम में एक मिनट भी कोई बोर नही हुया तो आंख भी स्टेज से झलक नही रही थी। इस समागम में अगर कोरियोग्राफर को तारीफ ना की जाए तो गलत होगा क्योंकि कोरियोग्राफर द्वारा इस स्कूल समागम को वाक्य में हो बहुत शानदार बना दिया था क्योंकि उनके गुणों के बिना विद्यार्थियों द्वारा ऐसा प्रोफार्मस देना मुश्किल था।

यह भी पढ़े :
- Vivo S18 Launch Date in India: आ रहा है खलबली मचाने Vivo का ये स्मार्ट फ़ोन
- Vivo X100 Pro 5G Launch Date in India: 12GB RAM के साथ हो रहा है लांच
- Huawei Mate 60 RS Ultimate ये फ़ोन iPhone देगा टक्कर, देंखे फीचर्स
- Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G: आ गया स्मार्ट फ़ोन का बाप धांसू फीचर के साथ
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Guru Nanak Dev Jayanti : हरभजन सिंह ई.टी.ओ. तिरुवनंतपुरम के गुरुद्वारे में हुए नतमस्तक

Punjab University Senate : शब्दों का हेरफेर करके पंजाबियों को बेवकूफ न बनाएं केंद्र सरकार- CM Mann

करवाई : राजा वड़िंग को क्यो नही किया गया अभी तक तड़ीपार, डीसी दें जबाब

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू
Advertisement

