होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

TVS Apache RTR 160 4V कम कीमत व जबरदस्त लुक के साथ मचा रहा है तबाही

Featured Image

admin

Updated At 11 Jan 2024 at 07:35 PM

राजेश सचदेवा
दिल्ली
TVS कंपनी जिसने अपने ग्राहकों में एक खास जगह बनाई है जो कि कमिटमेंट ( TVS Apache RTR 160 4V )। TVS ने अपने ग्राहकों से जो भी कमिटमेंट किया है उसको पूरा किया है और TVS के ग्राहकों को कभी भी निराश नहीं किया है। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए TVS ने स्पोर्टी लुक में Bike लांच करने वाली है। अगर आप भी स्पोर्टी लुक में Bike को लेने के बारे में सोच रहे है तो ये लेख आप के लिए हो सकता है। ये TVS Apache RTR एक कम कीमत में स्पोर्टी लुक का बेहतरीन Bike हो सकता है ये Bike Modren Features और जबरदस्त Power के साथ आती है।

TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V Features List

सबसे पहेल बात करते है इस धांसू Bike के फीचर की क्यूंकि किसी भी गाडी की सबसे एहम पार्ट होता है उसके फीचर की। इस Bike में आपको Full LED Lighting, Turn Indicator, Fully Digital Instrument Cluster, Navigation System, Smart Phone Connectivity, Touch Start , Single Channel ABS के फीचर मिलते है जो इस Bike को खास बनाता है।

TVS Apache RTR 160 4V

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V का धांसू Engine

TVS Apache RTR 160 4V

अब बात करते है इंजन की तो इसमें आप को 159.7 cc Single Cylinder को प्रयोग किया जाता है। यह Engine 9250 RPM पर 17.55 BHP पर आता है। यह 160 cc Segment की सबसे शक्तिशाली Bike मानी जाती है। इसमें आपको 5 Speed Gear Box की सुविधा मिलती है। बेहतर ड्राइविंग के लिए इसे तीन राइटिंग मोड मिलते हैं, जिसमें की स्पोर्ट, अर्बन और रैन मोड शामिल है।  

बाइक का टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा का है| कंपनी दावा करती है कि इसमें आपको 41.4 kmpl का माइलेज मिलता है। और इसके अलावा इसके इंजन को भारत सरकार की नई OBD2 के तहत संचालित किया गया है, जो की 20% एथेनॉल मिश्रित पर चलने के लिए तैयार हैं।  

TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V On Road Price in India

अगर बात करें इस Bike की कीमत की तो इसकी कीमत Indian Market में 1.48 लाख से शुरू होकर 1.57 लाख रूपए हो सकती है। अगर आप इसको खरीदना चाहते है तो इसको Online बुक कर सकते है या फिर अपने नजदीकी Dealership की Help से भी खरीद सकते हो। इसके इलावा आप Biki को 20 हजार की Down Payment पर इसको अपने घर ले जा सकते हो। जिसको आप अगले 3 सालों तक 10 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 4627 रूपए का EMI जमा करवाना होगा।

https://www.youtube.com/watch?v=-G3ZDW1k558
TVS Apache RTR 160 4V Variant and Color


TVS की इस Bike के Indian Market में कुल 4 Varient और 4 Color मिलता है। इसमें आप के लिए कलर आप्शन है Matt Black, Metallic Blue, Racing Red और Knight Black शामिल है। अगर बात करें इसके वजन की तो इसका कुल वजन 144 किलोग्राम है।

यह भी पढ़े :

TVS Apache RTR 160 4V Suspension and Brakes

Bike के अच्छे हैंडलिंग और Control के लिए बहुत ही अच्छा काम किया गया है। इसके इलावा जबरदस्त ब्रेकिंग के लिए ऐसे सामने की तरफ 270mm Disc Brake और पीछे की तरफ 130mm Drum Brake दिए गए हैं, जो की Dual Piston कैलिपर्स के साथ आता है। इसके इलावा इसे आगे पीछे दोनों तरफ 17 इंच के Alloy Wheel के साथ Tube less Tyre मिलता है।  

TVS Apache RTR 160 4V Rivals

TVS जबर्दस्त लुक और डिजाईन में पेश किया जा रहा है फिर भी अगर बात करें इसके मुकाबला में कोन सा Bike होगा तो इस लिस्ट में Suzuki Gixxer,  Pulsar N160, Hero Xtreme 160R के साथ होता है।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

BT Cotton Hybrid : कपास की खेती को बढ़ावा देने के लिए बीजों पर 33 प्रतिशत सब्सिडी देगी : खुड्डियां

Featured Image

Babbar Khalsa International : आईएसआई समर्थित बीकेआई आतंकवादी मॉड्यूल का किया पर्दाफाश

Featured Image

Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

Featured Image

Marathon : नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा

Featured Image

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Featured Image

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Featured Image

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Featured Image

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Featured Image

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Featured Image

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Advertisement