Unique Disability Identity Card : सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यू.डी.आई.डी. एकमात्र पहचान दस्तावेज

चंडीगढ़, 10 फरवरी
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। प्रदेश में दिव्यांगजनों को सरकारी सेवाएँ प्रदान करने के लिए बनाए जाने वाले यू.डी.आई.डी. कार्ड की सुविधा देने में जिला बरनाला पहले स्थान पर है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिला बरनाला में 70 प्रतिशत से अधिक, यानी 9,766 दिव्यांगजन के यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाए जा चुके हैं।
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों को केंद्र और पंजाब सरकार की सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही कार्ड के आधार पर देने के लिए यूनिक डिसएबिलिटी आइडेंटिटी कार्ड यानी विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू.डी.आई.डी.) जारी किए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि यू.डी.आई.डी. कार्ड न केवल दिव्यांगजनों के लिए एक पहचान पत्र है, बल्कि यह सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पेंशन, प्रशिक्षण, रोजगार और चिकित्सा सहायता का लाभ प्राप्त करने के लिए भी आवश्यक है। इस कार्ड के माध्यम से दिव्यांगजनों को सरकारी सेवाओं तक पहुँचने में आसानी होती है।
उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा पंजाब सरकार द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक डिसएबिलिटी सेल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह समर्पित सेल दिव्यांग व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है। उन्होंने प्रदेश के दिव्यांगजनों से अपील की कि वे सेवा केंद्रों, जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालयों या सिविल अस्पतालों में संपर्क करके यू.डी.आई.डी. कार्ड के लिए अवश्य आवेदन करें, ताकि वे अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित

Rajvir Jawanda : स्पीकर संधवां ने पंजाबी गायक Rajvir Jawanda के निधन पर दुख व्यक्त किया

Health Benefits of Radish : मूली खाने से शरीर को मिलते है अद्भुत फायदे
Advertisement