होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

खतरनाक साबित हो सकता है बच्चे को डायपर पहनाना

Featured Image

admin

Updated At 09 Apr 2024 at 12:14 AM

Follow us on

Side Effects of Diaper: आज के समय में बच्चों को डायपर लगाना एक फैशन बनता जा रहा है। घर से बाहर जाने के लिए और रात के समय सोने तक बच्चों को डायपर लगाया जाता है। डायपर के जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी हैं। बच्चों की स्किन बहुत ही नाजुक होती है। अगर बच्चों को लगातार 24 घंटे डायपर पहनाया जाता है तो उनकी स्क्रीन पर निशान पढ़ने के साथ-साथ इन्फेक्शन का डर भी बना रहता है। Side Effects of Diaper

अगर आप अपने बच्चों को डायपर पहनते हैं तो उनकी स्किन को अच्छे से साफ करते रहें और कुछ समय खुला भी छोड़े। बच्चों को अधिक समय के लिए डायपर पहनाना नुकसानदायक है। डायपर कई तरह के रसायनों और सिंथेटिक पदार्थ से बने होते हैं। बच्चों को लगातार डायपर पहनाने के साथ और बैक्टीरिया बच्चों के स्क्रीन पर चले जाते हैं। जिसके कारण बच्चों की स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। Side Effects of Diaper

Advertisement Here

Side Effects of Diaper: बच्चे को हो सकती है स्किन की प्रॉब्लम

अधिक समय से डायपर को पहनने पर रसायन बच्चों की नाजुक स्क्रीन के रास्ते उसके शरीर में चले जाते हैं। इसके अलावा लगातार डायपर पहनने से हवा भी नहीं निकलती। हवा न निकलने का एक कारण डायपर में बैक्टीरिया और कीटाणु अधिक होने शुरू हो जाते हैं। जिसके कारण बच्चों को इंफेक्शन हो सकती है।

हालांकि डायपर को इस्तेमाल से बच्चे और माँ दोनों को सुविधा मिलती है। डायपर पहनाने से बच्चा उसके नजदीक, बिस्तर, कपड़े आदि साफ रहते हैं। पर बच्चों को 24 घंटे डायपर नहीं पहनना चाहिए। 24 घंटे डायपर पहनाने से बच्चे की स्किन और सेहत संबंधी कई तरह की समस्या हो सकती हैं। इसलिए बच्चों के डायपर को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए और हो सके तो डायपर को कम से कम उपयोग में लेकर आए।

Advertisement Here

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment