होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

नींद की गोली, कब और क्यों लें 

Featured Image

admin

Updated At 02 Aug 2023 at 06:07 PM

-- Nind ki Goli लेना बनती जा रही है आम बात

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
नींद ना आना आजकल एक आम सी बात हो गई है। भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी नींद नहीं आने के मरीज दिन ब दिन में बढ़ते ही जा रहे हैं l इसको लेकर बड़े स्तर पर आम लोग नींद की गोली (Nind ki Goli) तक का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटते हैं l बल्कि नींद की गोली (Nind ki Goli) डॉक्टर की मर्जी या फिर बिना मर्जी के भी लेने में लगे हुए हैं।

हालांकि नींद की गोली खाने से नींद जरूर आ जाती है परंतु कई बार इसकी आदत भी पड़ जाती है क्योंकि हम एक मात्रा से ज्यादा डोज लेने लग जाते हैं। जो कि हमारे शरीर के लिए खतरनाक भी हो सकती है परंतु डॉक्टर के द्वारा ली जाने वाली दवाई को हम गलत भी नहीं कह सकते हैं क्योंकि डॉक्टर मरीज के अनुसार नींद की गोली या दवाई को देने की इजाजत देता है ताकि मरीज की बिगड़ी हुई हालत में सुधार आ सके। neend na aaye to kya kare

सोशल मीडिया और मोबाइल के चलते उठ रही है नींद

आमतौर पर नींद नहीं आने का कारण टेंशन ही बताया जाता है परंतु आजकल सोशल मीडिया और मोबाइल के कारण भी नींद नहीं आने जैसी बीमारी का सामना आम लोगों को करना पड़ रहा है। देर रात तक मोबाइल चलाने की आदत नींद को उड़ा रखी है ऐसे में व्यक्ति नींद लेने की जगह मोबाइल की तरफ भी ध्यान देता रहता है और देर रात तक जागता रहता है जिसके चलते आंखों पर असर पड़ रहा है वहीं पर हमारी नींद भी बड़े स्तर पर रखी है। यह धीरे-धीरे एक बीमारी का रूप ले लेती है और हम एक आदत के स्वरूप देर रात तक जागते रहते हैं और सुबह उठने में भी हमें दे दी होती है ऐसे में नींद नहीं आने के चक्कर में आम लोग गोलियां (Nind ki Goli) तक खाने लग गए हैं। neend ki tablet

Read This Also : नारियल के पानी को पीने के फायदे व नुकसान

कौनसी-कौन सी नींद की गोलियां जिसको डॉक्टर आमतौर पर मरीजों के लिए करते हैं इस्तेमाल

नींद की बहुत सारी गोलिया होती है जिसको आमतौर पर मरीजों के लिए डॉक्टर द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। यह दवाई इस आर्टिकल के साथ बताई तो जरूर जा रही है परंतु इसे खाने की सलाह बिल्कुल भी नहीं दी जा रही है। जरूरी है कि नींद नहीं आने के चलते अगर डॉक्टर आपको किसी दवाई की सिफारिश करता है या फिर दवाई लिख कर देता है तो ही इस तरह की नींद की गोली को खाएं अन्यथा यह आपके लिए हानिकारक भी हो सकती है। neend aane ki dua

  • निटरेस्ट 10 (Nitrest 10)
  • डोक्सेपिन 25mg कैप्सूल (Doxepin 25mg Capsule)
  • फुल्नाइट 1 एमजी (Fulnite 1 mg)
  • जस्टस्लीप 1mg टेबलेट (Justsleep 1mg)
  • सिडोपिन 25mg (Sidopin 25mg)
  • एसेंट्रा 1mg टेबलेट (Esentra 1mg Tablet)
  • ज़ेनड्रिल 25mg (Zendryl 25mg)

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Punjab University Senate : शब्दों का हेरफेर करके पंजाबियों को बेवकूफ न बनाएं केंद्र सरकार- CM Mann

Featured Image

करवाई : राजा वड़िंग को क्यो नही किया गया अभी तक तड़ीपार, डीसी दें जबाब

Featured Image

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

Featured Image

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Featured Image

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Advertisement