होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

गाय या भैंस किसका दूध होता है सबसे हेल्दी, जाने

Featured Image

admin

Updated At 01 Apr 2024 at 11:37 PM

Cow Milk Vs Buffalo Milk: सदियों से ही लोग स्वस्थ शरीर के लिए दूध का प्रयोग करते आए हैं, क्योंकि दूध को कैल्शियम का एक बहुत ही मुख्य स्रोत माना जाता है और यह हमारे शरीर के लिए काफी पौष्टिक भी होता है। यही कारण है कि डॉक्टर भी व्यक्ति को फिट रहने के लिए दूध और उससे बने चीजों का सेवन करने की सलाह देते हैं। परंतु बहुत लोग इस बात से अवगत नहीं है कि कौन सा दूध उनके शरीर के लिए फायदेमंद हो सकता है। सबसे अधिक प्रयोग होने वाले दो दूध गाय और भैंस में से लोगों को यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा उनके शरीर के लिए पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकता है और कौन सा उनके शरीर में हानि पहुंचा सकता है।

वैसे तो दोनों ही दूध पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो कि हमारे शरीर में नुत्रिएंट्स की कमी को पूरा करते हैं। भैंस के दूध का प्रयोग दही,पनीर, मक्खन, घी, आइसक्रीम आदि चीजों में किया जा सकता है और क्रीमों को अच्छा टेक्सचर देने के लिए भी इसका काफी अच्छा इस्तेमाल हो सकता है। इसके अतिरिक्त यदि दूध के टेक्सचर की बात की जाए तो गाय का दूध देखने में पतला होता है और उसके मुकाबले भैंस का दूध गाढ़ा पाया जाता है। इस आर्टिकल में हम गाय और भैंस के दूध में मौजूद कुछ जरूरी तत्वों के बारे में बताएंगे, जो आपको तय करने में सहायता करेंगे की कौन सा सेवन के लिए बेहतर हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें। Health Benefits of Cow Milk and Buffalo Milk

Cow Milk Vs Buffalo Milk: पोषकता

मिली जानकारी के अनुसार पता चलता है कि यदि व्यक्ति एक गिलास या लगभग 100 ml भैंस के दूध का सेवन करता है तो वह अपने शरीर के अंदर 100 कैलोरीज की कंजप्शन करता है, लेकिन जब वही इतनी मात्रा में कोई व्यक्ति गाय का दूध पीता है तो उसमें केवल 65 से 70 कैलोरीज ही होते हैं।इसके अतिरिक्त गाय के दूध में बीटा कैरोटीन और विटामिन A मौजूद होता है, जो की भैंस के दूध में मौजूद नहीं होता। गाय के दूध में मौजूद सल्फर हमारे दिमाग को सही ढंग से कार्य करने में भी काफी सहायता कर सकता है। Cow Milk Vs Buffalo Milk

वसा (Fat)

विशेषज्ञों के अनुसार यह पता चलता है कि हर दूध में ही फाइबर और फैट की मात्रा मौजूद होती है। परंतु भैंस के दूध में पोषक तत्व और कैलोरीज की मात्रा अत्यधिक पाई जाती है, जिसके कारण से इसका टेक्सचर थोड़ा गाढ़ा होता है। वहीं अगर हम गाय के दूध की बात करें तो उसमें फैट की मात्रा कम होने के कारण यह पतला और अधिक शरीर को हाइड्रेट रखने वाला बन जाता है। इसके अतिरिक्त यह भी बताया जाता है की भैंस के दूध में जो एंजाइम्स और फैट मौजूद होते हैं वह दूध को जल्दी खराब नहीं होने देते। इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति अपने वजन को लेकर चिंता में है तो उसे इस बात की जानकारी होनी चाहिए की भैंस के दूध में फैट की गिनती ज्यादा होने के कारण इसमें कैलोरी की मात्रा भी काफी बढ़ जाती है। Cow Milk Vs Buffalo Milk

पानी

पानी हमारे शरीर का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा होता है, जिसकी पूर्ति करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि हमारे शरीर का 75% भाग पानी ने ही घेरा होता है। इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति पानी की कमी या डिहाइड्रेशन से पीड़ित है तो वह गाय के दूध का सेवन कर सकता हैं, क्योंकि इसके नियमित सेवन से व्यक्ति के शरीर में पानी की मात्रा बढ़ाने में काफी ज्यादा सहायता प्राप्त हो सकती है। इसके पीछे कारण यह है कि गाय के दूध में 90% पानी होता है जो हमारे शरीर में हाइड्रेशन की मात्रा को बढ़ाने में योगदान डालता है। Cow Milk Vs Buffalo Milk

Conclusion

ऊपर दिए घर तथ्यों के हिसाब से लोग इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कौन सा दूध उनके लिए बेहतर है। जिसका मतलब यह है कि अगर कोई व्यक्ति अपने शरीर में वजन की मात्रा को कम करना चाहता है तो उसके लिए गाय का दूध प्रयोग के लिए अच्छा हो सकता है, परंतु वहीं दूसरी जगह अगर कोई अपना वजन बढ़ाना चाहता है और अपनी मांसपेशियों को मजबूत करना चाहता है तो अधिक फैट और कैलोरी मौजूद होने के कारण भैंस का दूध उसके लिए काफी गुणकारी साबित हो सकता है। Cow Milk Vs Buffalo Milk

डॉक्टर के अनुसार बच्चों को गाय का दूध पीने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह पचने में आसान होता है। भैंस का दूध मोटा और गाढ़ा होने की वजह से इसका प्रयोग डेरी प्रोडक्ट्स की मेकिंग में किया जाता है। जिन लोगों को भी लेक्टोज इनटोलरेंस यानी कि दूध से एलर्जी होती है उन्हें दूध का सेवन जरूरत में रहकर और डॉक्टरी प्रामर्ष लेकर ही करना चाहिए।

इस आर्टिकल में जानकारी सामान्य रूप से दी गई है। इसलिए इस पर अमल करने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर सलाह ले। दी स्टेट हेडलाइंस किसी भी बात भी कोई पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

Featured Image

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Featured Image

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Featured Image

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Featured Image

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Advertisement