Xiaomi Electric Car Launch: Xiaomi कार मोबाइल की तरह होगी सस्ती
admin
Updated At 07 Jan 2024 at 09:11 PM
Xiaomi Electric Car Launch: Xiaomi का नाम कौन नहीं जानता, शिओमी ने मोबाइल की दुनिया में पुरे विश्व में अपना सिक्का जमाकर रखा हुआ है। मोबाइल की दुनिया अपना लोहा अजमाने के बाद अब Xiaomi Automobile की दुनिया में कदम रख चूका है। यानी Xiaomi की तरफ से पहली कार लांच कर चूका है। Xiaomi Automobile के मालिक ने कहा है कि कुछ ही सालों में इस मार्किट में पहले 5 नाम में आना उनका पहला लक्ष्य है। आप को बता दे कि पिछले 2 सालों से खबरे सामने आ रही थी की Xiaomi कंपनी इलेक्ट्रिक कार बना रही और जल्द ही लांच करेगी। Xiaomi कंपनी ने खबरों को सच करते हुए आज मार्किट में लांच कर दिया है। Xiaomi चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी है जो पुरे विश्व के हर कोने में अपने स्मार्टफोन को सेल करती है।
Xiaomi Electric Car Launch
शिओमी Electric कार की बात करें तो इसकी कार का लुक internatioal मार्किट में उपलब्ध Tesla और Sport कार जैसी होने के आसार थे लेकिन कंपनी की तरफ से इस कार को लांच करते ही इस मार्किट को हिलाकर रख दिया है। Xiaomi ने इस कार का नाम SUV रखा है और इस कार को तक़रीबन कुल 3 Varients के साथ चीन में पेश किया जाने वाला है। SU7, SU7 Max और SU7 Pro शामिल है।
शिओमी इलेक्ट्रिक कार Battery and Range
Xiaomi की तरफ से इलेक्ट्रिक कार को 3 Varient में उतर रही है और इसमें SU7 Electric सेडान को Rear Wheel Drive और ऑल व्हील ड्राइव दोनों तकनीकी के साथ पेश किया जाने वाला है। Rear Wheel Drive Version में Single Moter सिंगल मोटर के साथ ऑपरेट होने वाली है जो कि पिछले Excel को Power देगी। इस जबरदस्त कार में आप को टॉप Varient में 101 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है। खास बात यह है कि Xiaomi कंपनी ने अपनी कूद की CTB Technology Develp की है।
Xiaomi Electric Car Range
शिओमी की ये जबरदस्त धाकड़ SU7 एक बार फुल चार्ज होने पर 800 KM की रेंज दे सकती है। कंपनी की अनुसार 2025 में 8 Varient लेकर आ रही है जो कि 1200 किलोमीटर रेंज के साथ 150 kWh बैटरी को पेश करेगी।
Xiaomi Electirc Car Launch Date in India
शिओमी Car कंपनी की तरफ से China में हुए फंक्शन में धाकड़ कार पर पडदा हटा दिया गया है। यानी कुछ ही दिनों में ये धाकड़ कार चाइना की सडको पर दोड़ेगी। Xiaomi कंपनी की तरफ से ये कार 28 दिसम्बर 2023 को China Market में लांच कर दिया गया है। ये कार Indian Market में कब लांच करेगी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है। फेमस वेबसाइट के अनुसार ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार अक्टूबर नवम्बर 2024 तक Indian Market में लांच हो सकती है।
#XiaomiSU7 and #XiaomiSU7Max, what's your preference?#XiaomiEVTechnologyLaunch pic.twitter.com/kiIIAIIYDw
Advertisement Here— Xiaomi (@Xiaomi) December 28, 2023
Xiaomi Electric Car Price in India
Xiaomi इलेक्ट्रिक कार कंपनी की तरफ से चाइना मार्किट में सिर्फ पर्दा ही उठाया है लेकिन इसकी कीमत क्या है अभी तक इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत प्रीमियम होने वाली है।
Xiaomi Electric Car Rivals
Xiaomi ऑटोमोबाइल के चेयरमैन सीईओ लेई का कहना है हमारा उद्देश्य है कि आने वाले कुछ सालों में विश्व में हमारी कंपनी पहली 5 कार कंपनी में नाम होगा। उन्होंने ने कहा कि Xiaomi SU7 का उदेश्य कंपटीशन नहीं है लेकिन SU7 अपनी जबरदस्त लुक और धांसू परफॉरमेंस के मामले में Tesla मॉडलों S को कड़ी टक्कर देने की तियारी में है।
यह भी पढ़े :
- Maruti Brezza EV इलेक्ट्रिक कार मार्किट में मचाने आ रही है धमाल
- New Year Offer Tata Tiago मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, कंपनी ने दी जानकारी
- Kia Sonet Facelift की इस तारीख से होगी बुकिंग शुरू, पढ़े पूरी जानकारी
- Tata Nexon EV कंपनी दे रही है 2.70 लाख की छुट, ग्राहकों की लगी लाटरी
- Maruti Alto K10 अपने ग्रहको को दे रहा 54 हजार का भारी डिस्काउंट
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment