पंजाब
अब पंजाब में हॉस्पिटल खुलेंगे 8:30 बजे

पंजाब में आज के पश्चात सभी सरकारी सिविल हॉस्पिटल व आम आदमी क्लिनिक सुबह 9:00 बजे की जगह 8:30 बजे खुलेंगे क्योंकि आम लोगों के लिए ओपीडी का समय शुरू होने से पहले स्टाफ नहीं पहुंचने के चलते आम लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते सेहत विभाग के मंत्री डॉ बलबीर सिंह की तरफ से यह आदेश जारी करवा दिए गए हैं।
यहां पर यह बताना जरूरी है कि वीरवार को सेहत मंत्री डॉ बलबीर सिंह द्वारा फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में अचानक चेकिंग की गई थी तो वहां पर ओपीडी में आम लोगों की लाइन लगी हुई थी जबकि डॉक्टर से लेकर स्टाफ 9:00 बजे तक अपने स्थान पर नहीं पहुंचे थे जिसको गंभीरता से लेते हुए सेहत विभाग की तरफ से सख्त आदेश जारी कर दिए गए हैं।




