दी स्टेट हेडलाइंस
समाना
Helping Needy People: शिव शंकर यूथ सेवा दल समाना की तरफ से आज सच्चा महाकालेश्वर मंदिर सामना में एक अती जरूरमंद परिवार की लड़की के विवाह के लिए बेड और जरूरी सामान दिया गया। Helping Needy People
इस मौके पर नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान यशपाल सिंगला ने कहा कि शिव शंकर यूथ सेवा दल समाना की तरफ से मकर संक्रांति के शुभ त्यौहार के मौके पर बहुत ही नेक कार्य किया है। जिसकी सराहना करनी बनती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के त्यौहार हमें जरूरतमंद लोगों की मदद करके ही मनाने चाहिए जैसे शिव शंकर यूथ सेवा दल के सभी मेंबरों ने किया है।
Helping Needy People: आस करता हु कि संस्था आगे भी जारी रखेगा इस तरह के कार्य- सिंगला
इस संस्था की तरफ से लगातार मानवता के कार्य में आगे रहा है बेशक वह किसी अति जरूरतमंद को साइकिल देना हो, आँखों का फ्री चेकअप या कोई नेक कार्य हो हमेशा ही शिव शंकर यूथ सेवा दल इस काम के लिए आगे रहता है। मैं अपनी टीम की तरफ से सभी मेंबरों को इस सेवा कार्य के लिए धन्यवाद और बधाई देता हूं और आस करता हूं कि शिव शंकर यूथ सेवा दल आगे इस तरह के कार्य को जारी रखें। Helping Needy People
यह भी पढ़े :
- Amla Recipe Benefits: आंवले के इन 5 तरीको से रख सकते है सर्दी में अपना खास ख्याल
- Wife Stabs Scissor to Husband Eye: एक कप चाय की मांग पर पत्नी ने गुसे में आँख में घोंप दी कैंची, पति जख्मी
- Radish Side Effects: भूलकर भी न करें मुली के साथ इस चीज का उपयोग
इस मौके पर ऋषिकेश श्री माता अनीता, समाज सेवक प्रदीप गोयल मिंका, समाजसेवी गौरव अग्रवाल, वेद प्रकाश कंसल, रतनलाल शर्मा, शिव शंकर यूथ सेवा दल के प्रधान रमन महिंद्रा, रवी गर्ग टीमा, रणजीत राणा, कमल बाजवा, छोटू बंसल और सागर मौजूद रहे। Helping Needy People
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।